बजाज ऑटो ने फिर पकड़ी रफ्तार

Bajaj Auto sales grew by 10 percent
देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की इस बार मार्च माह की मोटरसाइकिल बिक्री एक साल पहले इसी माह की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,00,848 इकाई रही। पिछले वर्ष मार्च माह में बिक्री 2,74,392 इकाइयों की थी। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि मार्च में उसका मोटरसाइकिल निर्यात 54 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,07,691 इकाई रहा जो पिछले साल इसी महीने में 69,884 इकाई था।

तिपहिया वाहनों की श्रेणी में कंपनी की बिक्री माह के दौरान कंपनी की बिक्री 34,667 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 33,349 इकाई रही थी। इस तरह तिपहिया वर्ग में कंपनी की बिक्री में 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ। पिछले महीने बजाज आटो की कुल वाहन बिक्री का आंकड़ा 9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,35,515 इकाई पर पहुंच गया। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 3,07,741 इकाई रही थी।

31 मार्च, 2012 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38,34,405 इकाई पर पहुंच गई। इस दौरान उसकी तिपहिया वाहन बिक्री 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,15,155 इकाई रही। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में बजाज ऑटो की शानदार स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। युवाओं को पल्‍सर बेहद पसंद आ रही है।

वहीं बजाज ऑटो भी अपने पल्‍सर के रेंज में लगातार इजाफा कर रही है। हाल ही में बीते ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी शानदार स्‍पोर्ट बाइक पल्‍सर के नये मॉडल पल्‍सर 200 एनएस को पेश किया है। जिसकी डीलरों ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा बजाज ऑटो ने एक ऑर कंपनी केटीएम के साथ मिलकर 200 सीसी की क्षमता की केटीएम ड्यूक की बाइक को भी पेश किया है जिसे भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 India's second largest two wheeler maker Bajaj Auto has registered masive growth in last month. According to information, Company has 3,00,848 vehicles in month of March 2012.
Story first published: Tuesday, April 3, 2012, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X