मोटरसाइकिल से भी तेज फर्राटा भरेगी यह साइकिल

जी हां आपको यह पढ़कर थोड़ा आश्‍चर्य जरूर हुआ होगा कि भला ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई साइकिल रफ्तार के मामलें में किसी मोटरसाइकिल को कैसे पछाड़ सकती है। लेकिन यह सच है और इसे सच कर दिखाया है जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने। ऑडी ने हाल ही में अपनी एक शानदार कॉन्‍सेप्‍ट इ-बाइक को दुनिया के सामने पेश किया है।

यह बाइक देखनें में एक साधारण साइकिल की ही तरह है लेकिन इसकी रफ्तार सुनकर आप भी दंग रह जायेंगे। कंपनी का दावा है कि यह साइकिल 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इस साइकिल को तेज रफ्तार में भगाने के लिए आपको पैडल मारने की जरूरत नहीं है बस आपको एक बटन दबाना है और आपकी साइकिल हवा से बातें करना शुरू कर देगी।


इस बाइक को चलाने के दौरान चालक पांच मोडों का चयन कर सकता है जिसमें प्‍योर मोड, इलेक्‍ट्रीक मोड, पैडलिंग स्‍पोर्ट मोड, स्‍टंट मोड। प्‍योर मोड में यह एक साधारण साइकिल की ही तरह है जिसमें आप को अपने पैरों के ताकत के अनुसार ही रफ्तार मिलेगी। इसके अलावा इलेक्‍ट्रीक मोड में आप इस साइकिल को 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकतें है।

वहीं कंपनी ने इस साइकिल को सभी आधुनिक तकनीकी से लैस भी किया है चालक ड्राइविंग के समय ही अपने मोबाइल फोन को इस साइकिल में लगे सॉफ्टवेयर से कनेक्‍ट कर सकता है। ड्राइविंग के दौरान सोसल नेटवर्किंग साईट पर अपडेट, वीडियो, सांग आदि का पूरा मजा ले सकता है।

इस साइकिल में एक बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि चालक जब प्‍योर मोड का प्रयोग करता है तो उस वक्‍त यह चार्ज होता है। फिलहाल कंपनी ने इस साइकिल के कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को ही पेश किया है। इस साइकिल को बाजार में उतारे जानें में कितना समय लगेगा अभी इस बारें में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन एक बात सच है कि जब भी इस साइकिल को बाजार में पेश किया जायेगा यह लोगों को बेहद पसंद आयेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German premium carmaker Audi has developed a new e-bike called "Audi e-bike Worthersee", built on motor racing design principles which can run up to 80 km per hour.
Story first published: Tuesday, May 22, 2012, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X