बेहद ही खास है आमिर की यह सुपरबाइक

बीएमडब्‍लू की ने अपनी इस शानदार बाइक को सन 2008 में बाजार में पेश किया था। तब से लेकर अभी तक इस बाइक का उत्‍पादन कंपनी कर रही है। इस बाइक में कंपनी ने 1299 सीसी की क्षमता का दमदार 4 स्‍ट्रोक इंजन प्रयोग किया है। यह बाइक बेहद ही आकर्षक और नेक्‍ड लुक के साथ बाजार में पेश की गई है। इस बाइक में कंपनी ने 6-स्‍पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

जो कि लंबे सफर के दौरान आसानी से बेहतर गियर शिफ्टींग सिस्‍टम प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 24 लीटर की क्षमता का इंधन टैंक शामिल किया है जो कि मशक्‍यूलर आकार का है यह इंधन टैंक इस बाइक को दमदार लुक देने में पूरी मदद करता है। हैवी सीसी इंजन क्षमता होने के कारण इस बाइक की माइलेज आम बाइकों के मुकाबले काफी कम है। यह बाइक 18 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

आमिर खान ने इस बाइक को फिल्‍म में बहुत ही मजे के साथ चलाई है। इसके अलावा इस बाइक की स्‍पीड भी बेहद ही शानदार है, यह बाइक सड़क पर 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है। इतना ही नहीं इस बाइक में कंपनी आप्‍सनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम) की भी सुविधा दी गई है। जो कि तेज रफ्तार के दौरान चालक द्वारा अचानक बाइक को रोकने पर उसे बेहतर संतुलन प्रदान करता है।

बीएमडब्‍लू के 1300 आर का कुल वजन 217 किलोग्राम है जो कि सामान्‍य बाइकों के मुकाबले काफी ज्‍यादा है। लेकिन बेहतर सस्‍पेंसन और चौड़े आकार के टॉयर के कारण सड़क पर इस बाइक को ड्राइव करना बेहद ही आसान है। हालांकि अभी भारतीय बाजार में बीएमडब्‍लू की यह बाइक इम्‍पोर्टेड है और इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 18 से 20 लाख रुपये के आस-पास है। ओवरसीज मार्केट में यह बाइक कुल तीन रंगो में उपलब्‍ध है। जिसमें पीला, मटैलिक ग्रे, और डार्क ब्‍लैक शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bollywood actor Aamir Khan rides a BMW K 1300 R Superbike for his upcoming movie 'Dhoom 3'. BMW K 1300 R is powered by 1293cc water-cooled 4-stroke in-line four-cylinder engine. It can generate maximum power of 173 bhp and peak torque of 140 Nm.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X