इस हेल्‍मेट को देखकर दंग रह जायेंगे आप

बरसात का सीजन शुरू हो चुका है, इस समय जब भी आप अपनी बाइक से बाहर निकलतें होंगे तो अचानक बारीश शुरू होनें के कारण आप अपनी बाइक की गति को धीमां कर लेतें होंगे। ऐसा भी कई बार होता है कि आप सिग्‍नल पर अपनी बाइक को रोकने के बाद अपने पास खड़ी किसी कार के वाइपर को देखकर सोचतें होंगे कि काश आपके हेल्‍मेट पर लगे पानी की बूंदें भी साफ हो सकती। यही सोचकर आप अपना हेल्‍मेट पर लगे पानी की बूंदों को हाथ से ही साफ करतें है।

लेकिन बहुत जल्‍द ही आपकी यह समस्‍या खत्‍म हो जायेगी। अब आप भी तेज बारीश में हेल्‍मेट पर लगी पानी की बूंदों की चिंता किये बगैर बाइक से फर्राटा भरेंगे। जी हां दुनिया भर में एक से बढ़कर एक तकनीकी विशेषज्ञ मौजूद है जो आये दिन आपको अपने अविष्‍कारों से आश्‍चर्यचकित करतें रहतें है। उनमें से ही एक फर्म एक्‍मा भी है जो दुनिया भर में शानदार बाइकों और एक्‍ससरीज का एक्‍जबीशन कराती है।

हाल ही में एक्‍मा ने दुनिया के सामने एक बेहतरीन हेल्‍मेट को पेश किया जो कि बारीश के दौरान आपकी समस्‍या का राम बाण इजाल है। जी हां इस हेल्‍मेट में एक बेहतरीन वाइपर का प्रयोग किया गया है जो कि हेल्‍मेट के उपर लगे एक मोटर सिस्‍टम से अटैच है। जब आप बाइक पर होतें है और अचानक बारीश शुरू होती है तो आपको इस हेल्‍मेट में लगे मोटर को ऑन कर देना होगा।

जिसके बाद मोटर की मदद से वाइपर अपना काम शुरू कर देगा और आपके हेल्‍मेट के सीसे पर लगे बारीश की बूंदों को बाइपर साफ कर देगा। इससे आपको अपने हेल्‍मेट के सीसे को बार-बार पोछनें की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि अभी इस चमत्‍कारी हेल्‍मेट को केवल प्रदर्शित किया गया है। फिलहाल यह हेल्‍मेट बाजार में कब पेश किया जायेगा और इसकी कीमत क्‍या होगी इसके बारें में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Wearing a helmet while its rains is considered risky as visibility is low with the visor getting wet with water. A French company has devised a wiper for the helmet which wipes away water to provide the rider a clear view.
Story first published: Friday, June 29, 2012, 13:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X