हर ग्‍यारहवें मिनट में 1 बाइक हो रही चोरी

बाइक लिफ्टींग के केस दुनिया भर में लगातार बढ़ते जा रहें हैं। हमारा पुलिस प्रशासन या फिर चाहे खुद हम इस मामले पर लगाम लगाने के लिए चाहे कितने भी कोशिश करें वो नाकाम होता दिख रहा है। इसका जीता जागता प्रमाण नेशनल इंश्‍यूरेंस क्रामइम ब्‍यूरो (National Insurance Crime Bureau) ने पेश किया है। जी हां ब्‍यूरो द्वारा पेश की रिपोर्ट के अनुसार हर ग्‍यारहवें मिनट में लगभग 1 बाइक चोरी हो रही है।

अेमरिका की संस्‍था नेशनल इंश्‍यूरेंस क्रामइत ब्‍यूरो ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसके अनुसार अमेरिका में हर ग्‍यारहवें मिनट में लगभग 1 बाइक चोरी हो जा रही है। इतना ही नहीं बाइक चोरों की नजरें किसी सस्‍ती बाइक पर नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर ब्रांडो पर आ गड़ी है। जी हां ये चोर उन्‍ही बाइकों को अपना निशाना बना रहें हैं जो कि हैवी सीसी की इंजन क्षमता से लैस और उंची कीमत की है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें है कि सबसे ज्‍यादा किन बाइकों पर चोरों की नजरें हैं।

सबसे आखिरी पायदान पर अमेरिकी

सबसे आखिरी पायदान पर अमेरिकी

जी हां इस रिपोर्ट में शामिल की गई टॉप 5 सबसे ज्‍यादा चोरी होने वाली बाइकों की सूचि में अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता ब्रांड हार्ले डेविडसन सबसे आखिरी पायादान पर है। हार्ले डेविडसन भी दुनिया भर में एक से बढ़कर एक हैवी सीसी की इंजन क्षमता से लैस क्रूज बाइकों के निर्माण के लिए मशहूर है।

कावासाकी चौथे स्‍थान पर

कावासाकी चौथे स्‍थान पर

कावासाकी ने हाल ही में अपनी शानदार स्‍पोर्ट बाइक निंजा के रेंज में विस्‍तार करने की घोषणा की है। लेकिन आपको बता दें कि कावासाकी की बाइकें अमेरिका में चोरी के मामले में चौथे स्‍थान पर हैं।

सुजुकी भी नहीं रही सुरक्षित

सुजुकी भी नहीं रही सुरक्षित

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भी दुनिया भर में अपने बेहतरीन तकनीकी के लिए प्रसिद्ध हैं। लेकिन चोरी होने के मामले में भी यह तीसरी सबसे ज्‍यादा चोरी होने वाली बाइक ब्रांड है।

यामहा चोरों का दूसरा सबसे बड़ा निशाना

यामहा चोरों का दूसरा सबसे बड़ा निशाना

इस रिपोर्ट में संस्‍था ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बाइक चोरी की घटनाओं में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा यामहा की बाइकें चोरी के मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं।

होंडा की बाइकें नंबर एक पर

होंडा की बाइकें नंबर एक पर

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा की बाइकें चोरी के मामले में नंबर एक पोजिशन पर है। नेशनल इंश्‍यूरेंस क्रामइम ब्‍यूरो के रिर्पोट में इस बात का खुलासा किया गया है। होंडा की बाइकें दुनिया भर में अपने आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के लिए विख्‍यात हैं।

महज 11 मिनट और 1 बाइक चोरी

महज 11 मिनट और 1 बाइक चोरी

यह 11 और 1 का चक्‍कर अमेरिका में रहने वाले बाइक शौकीनों के लिए मुसिबत बना हुआ है। नेशनल इंश्‍यूरेंस क्रामइम ब्‍यूरो के रिपोर्ट अ‍नुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया, टेक्‍सास और फ्लोरिडा ऐसे राज्‍य हैं जहां पर सबसे ज्‍यादा बाइक चोरी की वारदातें होंती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The National Insurance Crime Bureau of the US has made an ironical revelation, according to which, one bike is stolen every 11 minutes in America.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X