इन जगहों पर लगती है दुनिया की सबसे खराब ट्रैफिक जाम

By Ashwani

वाहन चलाते समय सबसे बेकार और परेशान करने वाली बात यदि कुछ है तो वो है ट्रैफिक जाम। जी हां, ट्रैफिक जाम इस समय दुनिया भर के लिये एक बड़ी मुश्किल बनकर उभर चुका है। दुनिया भर में कई मुल्‍क इस समस्‍या से जूझ रहें और इससे निपटने के लिये अथक प्रयास भी कर रहें हैं।

लेकिन फिर भी कई बार बड़े-बड़े महानगरों में भी ट्रैफिक जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आये दिन घर से निकलने और और घर जल्‍द पहुंचने की जहद्दोजहद के बीच ट्रैफिक में फंसा इंसान इसका शिकार भी होता है और खुद कहीं ना कहीं इसकी वजह भी होता है।

खैर ये तो हो गई भूमिका, आइये आपको मुद्दे की बात बतातें हैं, आज हम आपको अपने इस लेख में दुनिया के कुछ ऐसे ट्रैफिक जामों से रूबरू करायेंगे जिन्‍हें दुनिया में सबसे बड़ा और बेकार ट्रैफिक जाम माना जाता है।

Worst Traffic Jams In Cities Around The World

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करिये और तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखिये दुनिया के कुछ उन शहरों को जहां पर सबसे ज्‍यादा लोग ट्रैफिक जाम से परेशान होते हैं।

चीन

चीन

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चीन में जसंख्‍या सबसे ज्‍यादा है साथ ही वहां पर वाहनों की संख्‍या भी सबसे ज्‍यादा है। यही कारण है यहां पर आये दिन लोगों को भयानक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। एक बार सन 2010 अगस्‍त माह में एक साथ 110 ट्रैफिक जाम लगे थें, जो कि पूरे 100 किलोमीटर तक लगा रहा था। इस ट्रैफिक जाम का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये ट्रैफिक जाम पूरे 10 दिनों तक लगा था।

ब्राजील

ब्राजील

ब्राजील साउ पोलो शहर भी भयानक ट्रैफिक जामों का गवाह रहा है, हालांकि आज भी यहां स्थिती सुधरी नहीं है और आये दिन यहां पर लोगों को भयंकर ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ता है। एक बार शहर में प्रवेश करने वाले और निकलने वाले वाहनों के चलते पूरे 295 किलोमीटर तक का लंबा जाम लोगों को झेलना पड़ा था।

थाईलैंड

थाईलैंड

हालांकि थाईलैंड तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन जिस हिसाब से यहां विकास हो रहा है ठीक उसी प्रकार से सड़कों पर वाहनों की संख्‍या भी बढ़ रही है। जिसके चलते 4 से 5 किलोमीटर तक का ट्रैफिक जाम यहां आम बात हो गई है।

बांग्‍लादेश

बांग्‍लादेश

बांग्‍लादेश, दुनिया के उन चन्‍द मुल्‍कों में से एक हैं जहां पर तकनीकी विकास नाम मात्र का भी नहीं है। यही कारण है कि, यहां की राजधानी ही ट्रैफिक जाम की गिरफ्त में है। जी हां, यहां पर कुछ जगहों पर छोड़कर कई जगहों पर इलेक्ट्रिक ट्रैफिक लाईट तक की व्‍यवस्‍था नहीं है। साथ ही यहां की खराब सड़क व्‍यवस्‍था इस समस्‍या को और भी बढ़ा देती है।

जकार्ता, इंडोनेशिया

जकार्ता, इंडोनेशिया

जैसा कि, थाईलैंड और भारत में बढ़ती वाहनों की संख्‍या ट्रैफिक जामों का कारण बन रहें हैं ठीक वैसे ही जकार्ता में भी ट्रैफिक की हालत काफी खस्‍ता है।

कंपाला, युगांडा

कंपाला, युगांडा

यदि आपने टॉप गियर के अफ्रिका स्‍पेशल के सिजन को देखा होगा तो आपको अंदाजा होगा कि किस प्रकार से टॉप गियर की टीम कंपाला के ट्रैफिक जाम में पूरी रात फंसे थें। यहां की बदहाल आर्थिक नीति ही इस बदहाल स्थिती की जिम्‍मेदार है।

केनटकी, यूएएस

केनटकी, यूएएस

ऐसा नहीं है कि, जो मुल्‍क बहुत विकसित हैं वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्‍या नहीं है। जी हां, अमेरिका के केनटकी शहर के हाइवे पर आये दिन सैकड़ो किलोमीटर तक का लंबा जाम लगता है। आपको बता दें कि, केनटकी शहर से केएफसी चिकेन की शुरूआत हुई थी, इसका पूरा केनटकी फ्राइड चिकन है।

सिओल, दक्षिण कोरिया

सिओल, दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया के सिओल शहर में लोगों को खराब ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ता है।

नैरोबी, कीनिया

नैरोबी, कीनिया

नैरोबी में शहर के भीतर के साथ ही शहर को जोड़ने वाले हाईवे पर भी लोगों को भारी ट्रैफिक जाम को झेलना पड़ता है। चूकिं ये शहर एक तरफ से जंगल से घिरा है तो कभी-कभी यहां पर सड़क पर जंगली जानवरों के आ जाने पर भी ट्रैफिक जाम की समस्‍या हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Worst traffic jams in cities around the world. Traffic congestions in major cities in countries from around the world.
Story first published: Thursday, November 7, 2013, 17:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X