भारतीय सड़क के लिए सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स

भारतीय बाजार में आये दिन एक से बढ़कर एक शानदार कारें पेश की जा रही हैं। जिस तरह से नये मॉडलों की संख्‍या बढ़ रही है वैसे ही सड़क पर होने वाले हादसों में भी रोजाना इजाफा हो रहा है। सड़क पर हवा से बातें करती हुई इन चमचमाती कारों की अंधी दौड़ में रोज न जाने कितने लोग अपनी जान गवां देते हैं। कभी इन हादसों का दोष चालक, तो कभी रोड़ के कंडिशन और परिस्थिती को दिया जाता है।

लेकिन किसी हादसे के बाद, क्‍या आपने कभी यह सोचा है कि कुछ और भी जरूरी है जिससे होने पर हो सकता है कि ये हादसा न हुआ होता। यदि आपने नहीं सोचा है तो एक बार जरूर गौर करें, और आपके इस चिंतन में यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा। जी हां, सड़क पर चालक की सर्तकता, सड़क की दुरहुस्‍त हालत और बेहतर परिस्थिती के अलावा एक और बात है जो कि हादसों को भरसक टाल सकती है।

और वो है आपकी कार में दिये गये सेफ्टी फीचर्स। कार के सेफ्टी फीचर्स की फेहरिस्‍त काफी लंबी है लेकिन उनमें से कुछ ऐसे बेहतरीन और आसान फीचर्स हैं जो कि भारतीय सड़क पर दौड़ने वाली कारों के लिए बेहद ही जरूरी हैं। आप सोच रहें होंगे कि फीचर्स से आखिर हादसों को कितना रोका जा सकता है। आप ठीक सोच रहें हैं नियती में जो लिखा है वो तो होकर ही रहेगा लेकिन नियती के भरोसे आप अंगारे पर तो नहीं चल सकतें है ना। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं कार में प्रयोग किये जाने वाले उन बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को जिसकी जरूरत देश देश के हर कार को है।

भारतीय सड़क के लिए सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स

भारतीय सड़क के लिए सबसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जानिए कि वो कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं जो भारतीय सड़क के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण हैं।

एबीएस: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम

एबीएस: एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम

Anti-Lock Braking System यानी की एबीएस किसी भी वाहन के लिए बेहद ही जरूरी सेफ्टी फीचर है। आज के समय में इस सिस्‍टम का प्रयोग न केवल कारों में बल्कि बाइकों में भी किया जा रहा है। एबीएस एक ऐसा उपकरण होता है जो कि इलेक्ट्रिकली संचालित किया जाता है। सड़क पर तेज रफ्तार के दौरान अचानक ब्रेक उप्‍लाई करने के दौरान यह सिस्‍टम ऑटोमेटिक कार और बाइक के ब्रेक पर प्रेशर बनाकर उन्‍हें रोकता है। इसके अलावा यह कार के खिसकने के गैप को भी लगभ 90 प्रतिशत तक कम कर देता है। जिससे चालक जहां पर ब्रेक अप्‍लाई करता है वाहन ठीक वहीं पर रुकता है।

एअरबैग: सुरक्षा का बेहतर उपाय

एअरबैग: सुरक्षा का बेहतर उपाय

एअरबैग एक बेहद ही जरूरी और महत्‍वपूर्ण फीचर होता है। आज के समय में इंट्री लेवल कारों में भी कंपनियों ने इस फीचर को देना शुरू कर दिया है। सड़क पर हादसों के दौरान यह एअरबैग कार के चालक और अन्‍य यात्रियों को पूरी तरह कॅवर कर लेता है। जिससे हादसों के दौरान लगने वाली चोटों से चालक और यात्री दोनों बच जातें हैं।

क्रूज कन्‍ट्रोल: एक समान गति का मानक

क्रूज कन्‍ट्रोल: एक समान गति का मानक

क्रूज कन्‍ट्रोल, हाल ही में वाहन निर्माताओं ने इस फीचर का प्रयोग अपने वाहनों में करना शुरू किया है। यह फीचर भी अन्‍य फीचर्स के तरह बेहद ही उपयोगी है।क्रूज कन्‍ट्रोल सड़क पर तेज रफ्तार के दौरान भी चालक को बेहतर राईड और साथ ही एक समान गति प्रदान करता है। कुछ कारों में यह फीचर ऑप्‍सनल होता है जो कि एक बटन द्वारा संचालित किया जाता है। जरूरत पड़ने पर इसका प्रयोग चालक कर सकता है। क्रूज कन्‍ट्रोल सबसे बेहतर लांग ड्राइव के दौरान उपयोगी होता है। कुछ क्रूज कन्‍ट्रोल सिस्‍टम में सेंसर भी लगा होता है जो कि सामने से आने वाली वाहनों के बारें में भी चालक को अवगत कराता रहता है।

ईबीडी: एक मजबूत ब्रेकिंग का उदाहरण

ईबीडी: एक मजबूत ब्रेकिंग का उदाहरण

आप सभी कई बार तेज बारिश के दौरान भी कार ड्राइव करते होंगे। इस दौरान ईबीडी यानी की इलेक्ट्रिानिक ब्रेकफोर्श डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सिस्‍टम आपकी पूरी मदद करेगा। जब चालक इस सिस्‍टम का प्रयोग करता है और तेज रफ्तार के दौरान भी ब्रेक अप्‍लाई करता है तो यह‍ सिस्‍टम कार के सभी पहियों पर एक समान समय पर बराबर ब्रेक अप्‍लाई करता है। जिससे भीगी हुई सड़क पर भी कार के फिसलने का कोई चांस नहीं रहता है और आप सुरक्षित रहतें हैं।

ईएससी और डीएससी सिस्‍टम

ईएससी और डीएससी सिस्‍टम

ईएससी और डीएससी भी ब्रेकिंग का ही एक बेहतरीन फीचर है। य‍ह फीचर भी इलेक्‍ट्रानिक से ही संचालित किया जाता है। इलेक्ट्रिकली स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल (ईएससी) डायनमिक स्‍टैबिलीटी कन्‍ट्रोल (डीएससी) एक बेहद ही उपयोगी फीचर है। तेज रफ्तार में अचानक ब्रेक अप्‍लाई करते समय यह सिस्‍टम कार के पहियों को जरा सा भी असंतुलित नहीं होने देता हैं। इसके अलावा यदि अचानक खराब सड़क पर पहियों में कोई अंतर आता है तो यह सिस्‍टम सभी पहियों को ब्रेक के माध्‍यम से संतुलिक रखता है और चालक को बेहतर स्‍टीयरिंग ड्राइव प्रदान करता है।

पहाड़ी सड़क का राजा एचडीसी

पहाड़ी सड़क का राजा एचडीसी

एचडीसी: यानी की हिल डिसेंट क्‍लाइम्बिंग सिस्‍टम। पहाड़ी इलाकों के लिए यह फीचर बेहद ही जरूरी है। हमारे देश में हर प्रकार की सड़कें पाई जाती हैं कहीं पर मैदानी इलाका है तो कहीं पर पठारी यह सिस्‍टम हर प्रकार के सड़क के लिए बेहद ही उपयोगी है। यह सिस्‍टम पहाड़ी इलाके पर अचानक आने वाले चढ़ाई और उतार के दौरान कार के पहियों पर ऑटोमेटिक ब्रेकिंग प्रेसर बनाये रखता है जिससे कार किसी भी दशा में फसल नहीं सकती है। इसके अलावा यदि चालक का ध्‍यान थोड़ा-बहुत भटकता है तो भी यह सिस्‍टम आपको पूरी तरह सुरक्षित रखेगा।

रिव्‍यू कैमरा रखेगा सड़क पर पूरी नजर

रिव्‍यू कैमरा रखेगा सड़क पर पूरी नजर

सड़क पर कार चलाते समय सिर्फ सड़क पर सामने ही नजर बनाये रखना जरूरी नहीं होता है। जी हां, आज सड़क पर वाहनों की संख्‍या बेहिसाब बढ़ गई हैं। ऐसा लग रहा है जैसे-जैसे कारें बढ़ रही हैं वैसे ही सड़कें कम होती जा रही हैं। इसलिए रियर व्‍यू कैमरा आपकी कार के लिए बेहद ही जरूरी है। यह कैमरा आपकी कार के पिछे लगा होता है और के भीतर डैशबोर्ड पर लगा हुआ डिसप्‍ले आपको कार के पिछे का पूरा नजारा दिखाता रहता है। इसके लिए चालक को पिछे मुड़कर भी नहीं देखना पड़ता है।

रिवर्स बैकअप सेंसर रखेगा आपको सचेत

रिवर्स बैकअप सेंसर रखेगा आपको सचेत

आज के समय में रिवर्स बैकअप सिस्‍टम का आपकी कार में होना बेहद ही जरूरी है। जी हां, यह सिस्‍टम आपको हर पल सचेत करेगा कि आपकी कार से लगभग 1 फिट की दूरी पर क्‍या स्थिती है। इस सिस्‍टम से आपको अपनी कार पार्क करने में सबसे ज्‍यादा मदद मिलती है। इसके अलावा भीड़ वाली सड़क पर भी यह सिस्‍टम आपको बीप की आवाज के माध्‍यम से सचेत करता रहता है।

बांधे सीट बेल्‍ट और रहें सुरक्षित

बांधे सीट बेल्‍ट और रहें सुरक्षित

कार में सीट बेल्‍ट किसी की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं दिया जाता है बल्कि यह एक बेहद ही उपयोगी फीचर होता है। तेज रफ्तार के दौरान अचानक ब्रेक लगने पर यह बेल्‍ट आपको धक्‍का लगने या फिर आगे गिरने से रोकता है। जिससे आप कार में सुरक्षित रहतें हैं, कभी भी बिना सीट बेल्‍ट के कार में यात्रा ना करें।

टीपीएमएस रखेगा कार के पहियों पर नजर

टीपीएमएस रखेगा कार के पहियों पर नजर

टीपीएमएस (TPMS) यानी की टॉयर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्‍टम। यह सिस्‍टम कार के पहियों पर हवा के दबाव पर नजर रखता है। पहियों में कम या ज्‍यादा हवा होने पर हादसों को बल मिलता है। यह सिस्‍टम डिसप्‍ले के माध्‍यम से आपको पहिये में हवा की स्थिती से अवगत करायेगा। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपना विचार नीचे कमेंट बॉक्‍स में जरूर दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Vehicle safety features, specially in India is important. Top cars safety features technologies that could save lives have been listed. Road safety feature.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X