फिर शुरू होगा ओबामा और कैडिलैक का सफर

अमेरिका में देश के नये राष्‍ट्रपति को लेकर चल रहा एक उहापोह आखिर आज खत्‍म हो गया। बराम ओबामा ने ए‍क फिर से इतिहास दोहरा दिया है। ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी मिट रोमनी को हराकर राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इसी के साथ ओबामा का एक बार फिर से राष्‍ट्रपति बनना लगभग तय है। जैसा कि हम सभी जानतें हैं कि दुनिया के सबसे बड़े शक्ति संपन्‍न देश अमेरिका का राष्‍ट्रपति होना आम बात नहीं है।

इस पद पर आसिन होते ही इंसान की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। उसका रहन-सहन, खान पान यहां तक उनकी सवारी भी लोगों से बेहद अलग और सुरक्षित होती है। बराक ओबामा दोबारा इस पर आसिन होने जा रहें हैं। यानी की एक बार फिर से बराक ओबामा की सवारी कैडिलैक की बेहतरीन लिमोजिन होगी।

बराक ओबामा का नाम सुनतें ही सभी के जेहन में एक बात जरुर आ जाती है वो यह कि वो दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्‍ट्रपति है, तो फिर उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली वस्‍तुयें भी बेहद खास होंगी। जी हां बराक ओबामा जिस कार से सफर करतें है उस कार का नाम कैडिलैक है। इस कार का निर्माण दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने किया है और यह कंपनी मूल रूप से अमेरिका की है। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं ओबामा की इस शानदार कार के बारें में।

बराक ओबामा फिर से बने राष्‍ट्रपति

बराक ओबामा फिर से बने राष्‍ट्रपति

बराक ओबामा ने यह दूसरी बार अमेरिका का राष्‍ट्रपति चुनाव जीता है। ओबामा ने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वंदीमिट रोमनी को हराकर राष्‍ट्रपति चुनाव जीता है।

आधुनिक तकनीकी से लैस है ओबामा की यह कार

आधुनिक तकनीकी से लैस है ओबामा की यह कार

बराक ओबामा की इस कार को बेहद ही शानदार फीचर्स और आधुनिक तकनीकी से लबरेज किया गया है। इस कार में बुलेट प्रुफ, ग्रेनेड प्रुफ, मिसाइल प्रुफ, फायर प्रुफ मैटेल का प्रयोग किया गया है। जिसके कारण यह कार किसी भी तरह के हमले को झेल सकती है। विशेषक आतंकियों से सुरक्षा की दृष्‍टी से इस कार को तैयार किया गया है।

शानदार तकनीकी का बेहतर नमूना है यह कार

शानदार तकनीकी का बेहतर नमूना है यह कार

इस कार के बाहरी सतह पर स्‍टील की मोटी चादर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा कार के अन्‍दर ही ब्‍लड स्‍टोर, आपात स्थिती में चिकित्‍सकीय सुविधा आदि को भी शामिल किया गया है। ओबामा की इस कार में ही सेटेलाइट फोन, इन्‍टरनेट, लैप टाप , वायरलेस इत्‍यादी जिसके माध्‍यम से ओबामा सीधे अपने उपराष्‍ट्रपति व मंत्रीयों से सम्‍पर्क कर सकते है। इस कार को द बीस्‍ट के नाम से भी जाना जाता है।

सुरक्षा के साथ ही मनोरंजन की भी पूरी व्‍यवस्‍था

सुरक्षा के साथ ही मनोरंजन की भी पूरी व्‍यवस्‍था

इस कार में जनरल मोटर्स ने राष्‍ट्रपति के मनोरंजन का भी पूरा ख्‍याल रखा है। ताकि लंबी यात्रा के दौरान राष्‍ट्रपति किसी भी प्रकार से अकेले होने पर बोर न हों। इसके लिए कार के भीतर सीडी कैसटों का विशाल संग्रह है। इसके अलावा आई पॉड डेक आदि की भी बेहतर व्‍यवस्‍था की गई है।

बेहतर स्‍पेश से भरपूर है यह कार

बेहतर स्‍पेश से भरपूर है यह कार

इस कार में कंपनी ने ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश प्रदान किया है। जिसमें राष्‍ट्रपति आराम से बैठ सकतें हैं। यहां पर तस्‍वीर में दिखाया गया है वो किस प्रकार इस कार में आराम से अखबार पढ़ रहें हैं।

लिमोजिन का विशाल आकार

लिमोजिन का विशाल आकार

चुकिं यह कार आकार में काफी बड़ी है और कार के भीतर कई सामाग्रियों का प्रयोग किया गया है। जिसके कारण इस कार का कुल वजन लगभग 3 टन के आस-पास है। राष्‍ट्रपति जब भी कभी हवाई यात्रा करतें हैं तो इस कार को वायुयान से एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान तक ले जाया जाता है। इस दौरा उस वायुयान में सुरक्षा के भी पुख्‍ता इंतजामात किये जातें हैं।

ओबामा की इस कार का पूरा विवरण

ओबामा की इस कार का पूरा विवरण

ओबामा के इस कार को कंपनी ने जिस प्रकार से उपरी तौर पर शानदार बनाया है वहीं कंपनी ने इस कार के पहियो में स्‍पेशल तत्‍वो का प्रयोग किया है। जिसके कारण विपरीत परिस्थितियों में पहियों के फटने की दशा में भी यह कार रूकती नहीं हैं। यदि किसी हमले में इस कार के पहिये फट जातें हैं तो इस कार के पहियों को बदलने की जरुरत नहीं हैं यह कार उन्‍ही पहियों पर आसानी से चलती रहेगी

बराक ओबामा की बस

बराक ओबामा की बस

बराक ओबामा को न केवल कैडिलैक की शानदार लि‍मोजिन में सफर करने का मौका मिलेगा बल्कि वो इस बेहतरीन बस में भी सफर कर सकेंगे।

बेहद ही शानदार है ओबामा की यह बस

बेहद ही शानदार है ओबामा की यह बस

इस बस को खास कर राष्‍ट्रपति के सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। इस बस में भी आधुनिक तकनीकी, फीचर और सिक्‍यूरिटी का पूरा ख्‍याल रखा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Barack Obama has won the U.S. Presidential election. Obama will now get an opportunity to ride in the US President's car for four more years. Here is a photo feature providing you a close look at this unique car.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X