25 कारण जो कार दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार है

By Deepa Shrivastava

सड़क दुर्घटना लगातार बढती जा रही है। इसके लिए प्रशासन हर वो कोशिश कर रहा हैं ताकि इस परेशानी से लोगों को बचाया जा सके।

तो क्या ये जिम्मेदारी प्रशासन पर छोड देना चाहिए? तो क्या इसका कोई उपाय नहीं है जिससे इनको रोका जा सके। जवाब सिर्फ ये है कि इसका वजह भी हम ही हैं। हमें एक बेहतर शुरूआत करनी होगी और कुछ आदतें बदलनी होगी जिससे हम रोड एक्सीडेंट से बच सकते हैं। कानून बनाने वाले लोग है ताकि हम नियमों का पालन करें।

यहां हम बात कर रहें 25 ऐसी वजह के बारे में जो रोड एक्सीडेंट में जिम्मेदार है। एक जिम्मेदार चालक होने के नाते इनसे बचकर आप अपनी और दूसरे की लाइफ बचा सकते हैं।

1. नशा में ड्राइविंग:

1. नशा में ड्राइविंग:

अल्कोहल के साथ ड्राइविंग जानलेवा हो सकती है इससे हमेशा दूर रहना चाहिए। जिंदगी और मौत के बीच में कौन सा निर्णय मायने रखता है यकिकन जिंदगी इसके लिए अल्कोहल को अवाइड करना बहुत जरूरी है।

2. ड्रग्स:

2. ड्रग्स:

ये दूसरी बड़ी वजह है एक्सीडेंट की भी, बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि ड्रग लेने के बाद गाड़ी चलाना कूल है। सच्चाई ये है कि खुद को और दूसरों को रोड एक्सीडेंट में मारने के लिए ड्रग लेकर गाड़ी चलाना काफी है।

3. मोबाइल फोन:

3. मोबाइल फोन:

फोन पर बात करना और मेसेज करते वक्त गाड़ी से ध्यान भटक जाता है । एक पल के लिए अगर सड़क से ध्यान हट जाता है कि कौन कॉल कर रहा है, कौन मेसेज कर रहा है बस इतना ही काफी है जान जोखिम में डालने के लिए। इसलिए जब भी गाड़ी चलाएं ध्यान दें। फोन कॉल इंतजार कर सकती है अगर बहुत जरूरी है तो गाड़ी को साइड में लगाएं और काम करें।

4. ओवर स्पीडिंग:

4. ओवर स्पीडिंग:

जितनी तेजी से गाड़ी चलती है उसे रोकना और धीमा करना उतना ही मुश्किल है। स्पीड लिमिट का ध्यान रखें। कहते हैं न देर आए दुरूस्त आएं।

5. लापरवाही से गाड़ी चलाना:

5. लापरवाही से गाड़ी चलाना:

गाड़ी ठीक न चलाना न सिर्फ आपके लिए खतरनाक है बल्कि दूसरे के लिए जानलेवा है जो सड़क पर चल रहे है। कोई कहीं किसी जरूरी काम से भी जा रहा हो सकता है और आपके लापरवाही से गाड़ी चलाने से किसी की जान जा सकती है।

6. गुस्से में गाड़ी चलाना:

6. गुस्से में गाड़ी चलाना:

जब भी गाड़ी चलाएं शांत रहें। गुस्से में गाड़ी चलाना और दूसरों को उलटा सीधा बोलना जेल तक पहुंचा सकता है। इसके साथ ही छोटी सी गलती जो गुस्से में हुई उससे किसी और को भी नुकसान हो सकता है।

7. अनुभव की कमी:

7. अनुभव की कमी:

दोस्तों के कहने से तेज गाड़ी न चलाएं और न ही स्टंट करने की कोशिश करें जैसा आपने टीवी पर देखा या आपके दोस्त ने आपको उत्साहित किया है। अनुभव की कमी से आप दिक्कत में आ सकते हैं। ऐसा करने के लिए कई साल प्रेक्टिस और तैयारी की जरूरत होती है।

8. रात में गाड़ी चलाना:

8. रात में गाड़ी चलाना:

अंधेरी रात में गाड़ी चलाने पर दिन से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है। अंधेरे में दिखायी कम पड़ता है। रात में गाड़ी चलाने के पहले ये बहुत जरूरी है कि आपकी नींद पूरी है वरना गाड़ी चलाते वक्त नींद भी आ सकती है।

9. बर्फ पर गाड़ी चलाना:

9. बर्फ पर गाड़ी चलाना:

बर्फ पर गाड़ी चलाने से हमेशा बचना चाहिए। ऐसे गाड़ी को सही ग्रिप नहीं मिलती है तो हादसे के चांसेज बढ़ जाते हैं। स्लिप होने के चांसेज ज्यादा होते है जो कि हादसे की वजह हो सकता है। ब्रेकऔर टर्न में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

10. बारिश:

10. बारिश:

बारिश में हादसे की आशंका ज्यादा होती है। क्योंकि इस दौरान ट्रैक्शन कम होता है और दिखाए भी कम पड़ता है। इसलिए जितना हो सके बारिश में गाड़ी चलाने से बचें। बारिश में अगर गाड़ी चलानी पड़े तो हेडलाइट को ऑन रखें ताकि दूसरे चालक को आपके लोकेशन का आइडिया मिले।

11. कोहरा:

11. कोहरा:

कोहरे में गाड़ी चलाना भी जान जोखिम में डालने के बराबर ही है। इसमें कई बार बहुत कम दिखता है तो कहीं बिल्कुल नहीं दिखता है। गाड़ी को खड़ा कर दे और कोहरा कम होने का इंतजार करें।

12. सिग्नल तोड़ना:

12. सिग्नल तोड़ना:

सड़क नियमों को तोड़ना दूसरे लोगों को भी नुकसान पहुंचाता है। गाड़ी वहीं रोक दें जहां रेड लाइट ऑन है हर किसी को कहीं जाना होता है इसलिए अपने नंबर का इंतजार करें ताकि किसी को नुकसान न हो।

13. गलत लेन में चलना:

13. गलत लेन में चलना:

अगर नो एंट्री है तो उस लेन में न जाएं। गलत साइड में थोडी दूर ही गाड़ी चलाना सड़क हादसे के लिए काफी है।

14. सुस्ती में :

14. सुस्ती में :

नींद और सुस्ती में भी गाड़ी चलाने से भी बचना चाहिए। ऐसे में चालक को पता भी नहीं चलता है कि वो सो गया, ऐसे में गाड़ी पर से कंट्रोल खत्म हो जाता है और गाड़ी की कहीं भी टक्कर हो जाती है। जोकि दूसरे चालक के साथ नहीं होना चाहिए। गाड़ी चलाने के पहले पूरी नींद लें इसके बाद भी अगर नींद में हैं तो गाड़ी को साइड में लगाएं और कॉफी या चाय पिएं या बेहतर ये होगा कि कुछ घंटे आंख बंद करके आराम करें।

15. खराब सड़क:

15. खराब सड़क:

टूटी-फूटी और गढ्ढे हो तो भी ध्यान से गाड़ी चलाएं और सामने से आने वाले वाहनों का ध्यान रखें। खराब सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त बैलेंस खराब हो सकता है इस दौरान तेज गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। ऐसे में गाड़ी से नियंत्रण खत्म हो जाता है और गाड़ी सामने वाली गाड़ी से टकरा सकती है या पेड़ से टकरा सकती है। बेहतर होगा कि खराब सड़क पर नियंत्रण रखा जाए और धीरे चलाना चाहिए।

16. मेंटेनेंस की कमी:

16. मेंटेनेंस की कमी:

गाड़ी को समय-समय पर मेंटेन करना चाहिए अगर गाड़ी की सर्विंसिंग नहीं होगी समय पर तो हादसे के चांसेज और बढ जाते हैं। खास करके बियरिंग्स और ब्रेक को चेंज करवाते रहना चाहिए ताकि वो अच्छे से काम करें।

17. रोड रेसिंग:

17. रोड रेसिंग:

रेसिंग हमेशा एक खास जगह और खास लोगों के सुपरविजन में होती है। ऐसा किसी भी जगह पर करने से जेल तो होगी ही साथ लाइसेंस भी जब्त हो सकता है। सबसे ज्यादा डरने की बात तो ये है इसमें जान जाने का खतरा है।

18. जानवर:

18. जानवर:

रोड क्रास करते वक्त जानवर को भी ध्यान में रखें। बाहर जाते वक्त ये ध्यान रखें कि जहां आप जा रहे हैं वहां एनीमल क्रासिंग तो नहीं है अगर है तो ध्यान रखें कि कहीं किसी भालू या गाय से टक्कर न हो। इससे गाड़ी तो डमैज होगी ही साथ चालक को भी चोट लग सकती है।

19. हवादार या घुमावदार रोड:

19. हवादार या घुमावदार रोड:

इसके लिए गाड़ी चलाना बहुत अच्छा अनुभव जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो जो आपके पीछे गाड़ी है उसे आगे जाने दें घुमावदार रोड पर कई बार दिखाई नहीं पड़ता। आपको पता नहीं होता कार्नर के आस-पास क्या है और कैसा है तो बहुत ज्यादा सावधानी बरतें ऐसी जगहों पर जाने से पहले।

20. सड़क पर काम:

20. सड़क पर काम:

कई बार हम देखते हैं बोर्ड पर लिखा होता है 'मैन ऑन वर्क' या 'कार्य प्रगति पर है प्लीज गाड़ी धीमें चलाएं'। ऐसे में स्लो चलें और सर्तक रहें हो सकता है लोग कहीं बीच में भी काम कर रहे हों। इसके अलावा क्रेन और ट्रक भी पार्क हो सकते हैं। उनसे भी टक्कर हो सकती है।

21. गाड़ी चलाते वक्त दूरी:

21. गाड़ी चलाते वक्त दूरी:

कम से कम दस मीटर की दूरी अपनी और सामने वाली गाड़ी से बना कर रखें। इससे आपको उसके अचानक से मुडने और आगे पीछे होने पर सहूलियत मिलेगी। वहीं जब गाड़ी का बंपर सटा हुआ होगा तो इससे नुकसान हो सकता है।

22-.कटिंग लेन:

22-.कटिंग लेन:

बिना इंडीकेटर और वार्निग के टर्न लेना या लेन बदलना भी दुर्घटना की वजह हो सकता है। सिग्नल और बिना खाली रोड के रोड न बदलें।

23. जंक्शन और डाइवर्जन:

23. जंक्शन और डाइवर्जन:

अगर किसी जंक्शन पर है तो धीमी चलें और सामने कोई गाड़ी हो तो उसे टर्न लेने दें उसके बाद खुद टर्न लें। यहां इस बात की आशंका ज्यादा होती है कि दूसरी गाड़ी के चालक ने आप पर ध्यान न दिया हो।

24. ध्यान का भटकना:

24. ध्यान का भटकना:

ध्यान का भटकना भी कई बार रोड एक्सीडेंट का मुख्य कारण होता है। कभी भी अपना ध्यान न भटकने दें इस ड्राइविंग के दौरान। खुद को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि आगे फोकस करें कि क्या है और कैसे चलना है।

25- टायर

25- टायर

अपनी यात्रा शुरू करने के पहले पहिए की जांच करें। खराब टायर स्पीड में दुर्घटना का कारण हो सकती है। जिससे गाड़ी अपना नियंत्रण खो देगी और दूसरे गाड़ियों के साथ आपको भी नुकसान होगा। अपने टायर और उसकी रोटेशन, बैलेंसिंग को समय समय पर चेक कराते रहें। इससे आपके टायर भी लंबे समय तक चलेंगे और आप भी सुरक्षित रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
25 reasons for road accidents. These 25 reasons for road accidents can be easily avoided and all that is required to avoid accidents are in our hands.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X