टस्कर एचओजी चैप्टर: हार्ले डेविडसन बनेगी लोगों का पैशन

By Ajay

बेंगलुरु। पुश रॉड वी-ट्व‍िन इंजन, एयर-फ्लो बॉक्स, जैसा चाहें वैसा पेंट, खुले हुए एग्जॉस्ट पाइप और बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो हार्ले डेविडसन को बाकी बाइकों से अलग बनाते हैं। और एक दम अलग दिखने व चलने वाली यह बाइक अब लोगों का पैशन बनेगी।

जी हां टस्कर हार्ले ओनर्स ग्रुप (एचओजी) ने एक नई मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत टस्कर एचओजी की बेंगलुरु में स्थानीय इकाई ने हार्ले से चलने वालों को विशेष प्रकार के टैटू मुहैया कराने का चलन शुरू किया है। टस्कर हार्ले डेविडसन का संचालन श्रीनिवास रेड्डी करते हैं।

tusker-harley-davidson-chapter

मोटरबाइक चलाने के इस नये फैशन पर आगे बात करने से पहले हम आपको एचओजी की इकाई के बारे में बताते हैं।

क्या है यह इकाई?

स्थानीय इकाई जैसे टस्कर एचओजी हार्ले डेविडसन चलाने वालों को एक मंच पर लाने का प्रयास करता है। इस ग्रुप को ज्वाइन करने पर आपको ढेर सारे अवसर मिलेंंगे, जैसे दोस्तों से मिलने के अवसर, समाज सेवा और सबसे खास हवा से बात करते हुए बाइक चलाने का।

tusker-harley-davidson-chapter

हाल ही में ड्राइवस्पार्क की टीम इस ग्रुप के करीब पहुंची। यह जानने की कोश‍िश की, कि आख‍िर ये लोग क्या करते हैं। कुछ ही मिनटों में एक अनोखा अनुभव देखने को मिला। सभी के अंदर एक उत्साह दिखाई दिया, हार्ले के लिये पैशन, एक जुटता और हर काम को खुद से करने की इच्छा दिखाई दी।

हार्ले डेविडसन चलाने वालों को किसी भी दुर्घटना के होने पर कैसे फर्स्ट एड लेना चाहिये, इस सेशन को देख लगा कि बाइक चलाने वाले हर व्यक्त‍ि को इनसे सीखना चाहिये।

tusker-harley-davidson-chapter

फोटो में- टस्कर हार्ले डैविडसन डीलरश‍िप ओनर श्रीनिवास रेड्डी, लाइफ सपोर्ट एंड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर डा. दिनाकर, टस्कर एचओजी इकाई के निदेशक फारूख अहमद। फोटो- राजकमल/ड्राइवस्पार्क

tusker-harley-davidson-chapter

डा. दिनाकर ने हार्ले चलाने वाले लोगों और उनके परिवारों के लिये एक सेशन में जीवन रक्षक तकनीकियों को साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आपातकाल में कैसे हार्ट अटैक सहित अन्य चीजों से बचा जा सकता है, क्या करें अगर अचानक किसी को सांस लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो या फिर दिल की धड़कनें अचानक धीमी पड़ जायें।

tusker-harley-davidson-chapter

मोटरसाकिल से एक्सीडेंट होने पर गंभीर चोटें आती हैं यहां तक मृत्यु भी हो सकती है। डा. दिनाकर ने फ्रैक्चर, गंभीर चोटों, बहुत ज्यादा खून बहने, आदि पर कैसे फर्स्ट एड लिया जाये, बताया।

कुल मिलाकर:

टस्कर एचओजी चैप्टर के साथ ड्राइवस्पार्क का यह वीकेंड बेहतरीन साबित हुआ, और प्रभावशाली भी। इस ग्रुप में 350 से ज्यादा लोग हैं, जिनका पैशन हार्ले है। अगर आप हार्ले डेविडसन खदीने की योजना बना रहे हैं, तो भविष्य में इस ग्रुप से जरूर जुड़ें, आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे और जिंदगी जीने का तरीका भी बदल जायेगा।

2015 टस्कर एचओची चैप्टर की टीम:

tusker-harley-davidson-chapter

श्रीनिवास एंड कुमार रेड्डी
टस्कर हार्ले डैविडसन डीलरश‍िप ओनर
राइड: सुपर ग्लाइड एंड फैट ब्वॉय

फारूख अहमद
टस्कर एचओजी चैप्टर के निदेशक
राइड: नाइट रॉड

विनायक नायक
असिस्टेंट डायरेक्टर
राइड: फैट ब्वॉय

प्रणाम विश्वनाथ
चैप्टर मैनेजर
राइड: आयरन 883

सुल्तान नसुर
सेक्रेटरी
राइड: फोर्टी एट

श‍िरले जॉर्ज
ट्रेजरार
राइड: फैट बॉब

आर्ती चेलप्पा
एडिटर
राइड: फैट बॉब

संचय सिन्हा
एक्ट‍िविटी ऑफीसर
राइड: वैट ब्वॉय

विजय कुमार
एक्ट‍िविटी ऑफीसर
राइड: फैट बॉब

विशाल वसु
रोड कैप्टन
राइड: स्ट्रीट 750

रोमेश गाला
रोड कैप्टन
राइड: फैट बॉब

अजय हांडा
रोड कैप्टन
राइड: आयरन 883

मकसूद
रोड कैप्टन
राइड: फैट ब्वॉय

tusker-harley-davidson-chapter

नई टीम को जनवरी 2015 में चुना गया है। बने रहिये ड्राइवस्पार्क के साथ, हम ले चलेंगे टस्कर एचओजी के अगले चैप्टर में।

डा. दिनाकर के साथ इंटरेक्ट‍िव सेशन का वीडियो टस्कर एचओजी चैप्टर से प्राप्त किया जा सकता है। यह वीडियो जल्द ही एचओजी और अन्य मोटरसाइकिल कम्युनिटीज़ के संग शेयर किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Life is not about waiting for the storms to pass: it's about learning how to ride in the rain! Meet the Tusker H.O.G Chapter. A troop of passionate...
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X