टोयोटा की यह कार पूरी तरह लकड़ी से बनी है, एनवायरॉनमेंट के हिसाब से बदल लेती है कलर

By Praveen

दुनिया की दिग्गज ऑटोमाबाइल कंपनियों में से एक टोयोटा जल्द ही अपनी कॉन्सेप्ट कार Setsuna पेश करने वाली है। इसे मिलव डिजाइन वीक में पेश किया जाएगा, जो कि 12 से 17 अप्रैल 2016 तक जापान में चलेगा। इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये पूरी तरह लकड़ी से बनी हुई है।

पढ़ें - गूगल भारत में पहली बार लाया ऐतिहासिक एप, इसे इंस्टॉल करने पर कार बनेगी स्मार्ट

टोयोटा सेटसना

इस कार का डिजाइन बोट और जापान में ट्रेडिशनल वुडन वर्क से लिया गया है। इसे बनाने में किसी तरह के नट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बॉडी और टेकस्चर की बात करें तो इसकी लंबाई 970mm और चौड़ाई 3030mm है।

इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है

इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। सीटिंग अरेंजमेंट भी काफी बेहतरीन है। इसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार को बनाने के पीछे टोयोटा का कहना है कि इस डिजाइन को बहुत सारे टेस्ट से गुजारा गया है। टोयोटा ने इसे बनाने के लिए तरह तरह की लकड़ियां और कॉन्सेप्ट कार के डिजाइन लिए जिसके बाद ये तैयार हुई।

रंग और टेक्‍सचर बदल लेती है

कंपनी का कहना है कि ये कार एनवायरॉन्मेंट के हिसाब से अपना कलर और टेक्सचर बदल लेगी। इसकी यही बात इसे सबसे खास कारों में शुमार करती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टोयोटा
English summary
Toyota's Setsuna is an amazing wooden concept car designed to last generations. Debuting at Milan Design Week next Monday, Toyota's Setsuna is probably the most unique concept car to debut from a major automaker this year. If it's not obvious from looking at it, this adorable little roadster is made almost entirely of wood — Japanese cedar and birch, to be specific — and was built using traditional Japanese carpentry techniques that don't involve nails or screws. Basically, the Setsuna is more of a work of art and craftsmanship than it is a car.
Story first published: Thursday, April 7, 2016, 15:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X