तस्‍वीरों के साथ देखिये, कारों से जुड़ी ये 20 हैरान करने वाली रोचक बातें

By Ashwani

दुनिया भर में ऐसी बहुत सी अजीबों-गरीब बातें हैं जिनसे हम सभी अंजान हैं, और ये बातें जीतनी अजीब हैं उतनी ही रोचक भी होती हैं। वैसे रोचक तथ्‍य तो हर किसी मामले से जुड़े होत हैं लेकिन आज हम आपको कार और ऑटोमोबाइल की दुनिया से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्‍यों से रूबरू करायेंगे जिनके बारे में आपने कभी सोच ही नहीं होगा।

ये 20 रोचक बातें जानकर आप निश्‍चय ही हैरान हो जायेंगे। मसलन दुनिया का पहला रोड़ एक्‍सीडेंट कब हुआ?, पहली बार कार में रेडियो कब प्रयोग किया गया? ऐसी कई बेहतरीन सवाल आपको हिला के रख देंगे। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इन रोचक बातों को।

कारों के बारें में ये 20 रोचक बातें जानकर दंग रह जायेंगे

कारों के बारें में ये 20 रोचक बातें जानकर दंग रह जायेंगे

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्ल्कि करें और जानें वो 20 अनकही बातें जिनसे आप आज तक रूबरू नहीं हो सके थें।

1 बीलियन कारें

1 बीलियन कारें

इस समय धरती पर कुल 1 बीलियन कारें यानी की 1 अरब कारें, प्रयोग में लाई जा रही हैं।

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका में प्रतिव्‍यक्ति लगभग हर साल 38 घंटे तक ट्रैफिक में व्‍यतीत करता है।

गन्‍ने से उत्‍पादित एथेनॉल

गन्‍ने से उत्‍पादित एथेनॉल

ब्राजील में लगभग 92% प्रतिशत कारें ऐसी हैं जिनमें गन्‍ने से उत्‍पादित एथेनॉल तेल का प्रयोग किया जाता है।

30 हजार स्‍पेयर पार्टस

30 हजार स्‍पेयर पार्टस

एक कार के निर्माण में औसतन 30 हजार स्‍पेयर पार्टस का प्रयोग किया जाता है।

एक कार में 19 लड़की

एक कार में 19 लड़की

पाकिस्‍तान में एक आयो‍जन में एक साथ 19 लड़कियों ने स्‍मार्ट कार में बैठकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था। ऐसा पहली बार जब एक साथ इतनी लड़की एक कार में बैठी थीं।

कार क्रैश

कार क्रैश

एक शोध में यह तय किया गया है कि, दुनिया भर में लगभग 40 प्रतिशत चालक दुर्घटना के दौरान ब्रेक का प्रयोग नहीं करते हैं।

 क्रूज कंट्रोल

क्रूज कंट्रोल

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, कारों में सबसे विख्‍यात तकनीकी क्रूज कंट्रोल का अविष्‍कार करने वाली इंजीनियर वास्‍तव में अंधा था।

दंडनीय अपराध

दंडनीय अपराध

रूस में गंदी कार को सड़क पर ड्राइव करना दंडनीय अपराध है।

सबसे तेज रफ्तार कार

सबसे तेज रफ्तार कार

आपको बता दें कि, इस समय दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बुगाटी वेरॉन सुपर स्‍पोर्ट है, जिसकी गति 431 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

सबसे पहली कार दुर्घटना

सबसे पहली कार दुर्घटना

दुनिया में सबसे पहली कार दुर्घटना सन 1891 में ओहिया नामक जगह पर हुई थी।

प्रदूषण का कारण

प्रदूषण का कारण

20 वीं सदी के पहले घोड़े सबसे ज्‍यादा प्रदूषण का कारण थें।

हॉर्न बजाना एक अपराध

हॉर्न बजाना एक अपराध

अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में बिना वजह सड़क पर हॉर्न बजाना एक अपराध है, आप वहां सिर्फ इमरजेंशी में ही हॉर्न बजा सकते हैं।

इंसानों से ज्‍यादा कार

इंसानों से ज्‍यादा कार

लॉस एंजिलीस में इंसानों से ज्‍यादा कारों की संख्‍या है।

पार्किंग

पार्किंग

किसी भी कार का लगभग 95 प्रतिशत जीवन गैराज की पार्किंग में ही व्‍यतीत हो जाता है।

120 लीटर पेट्रोल मुफ्त

120 लीटर पेट्रोल मुफ्त

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, जहां दुनिया भर में पेट्रोल को लेकर मारा मारी है वहीं तुर्कमेनिस्‍तान में कार चालकों को प्रतिमाह 120 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दिया जाता है।

धरती से चंद्रमा

धरती से चंद्रमा

यदि आप धरती से चंद्रमा तक 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कार से जाते हैं, तो आपको लगभग 6 महिने का वक्‍त लगेगा।

पहली बार कार रेडियो

पहली बार कार रेडियो

जब पहली बार कार रेडियो का अविष्‍कार किया गया था, बहुत सारे ऐसे मुल्‍क थें जहां पर इसे बैन कर दिया गया था। उनका मानना था कि, ये चालक का ध्‍यान भटका सकते हैं।

रोल्‍स रॉयस

रोल्‍स रॉयस

आज तक दुनिया भर में जितनी भी रोल्‍स रॉयस कारें बनाई गई हैं, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत कारें आज भी सड़कों पर मौजूद हैं।

हेनरी फोर्ड

हेनरी फोर्ड

सन 1941 में हेनरी फोर्ड, फोर्ड मोटर कंपनी के संस्‍थापक ने प्‍लास्‍टीक की कार बनाई थी। जिसे सोयाबीन कार का नाम दिया गया था।

हिटलर

हिटलर

हिटलर जब जेल में था, तब उसने मर्सडीज बेंज के एक डीलरशिप को कार लोन के लिये अर्जी लिखी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, cars and automobile facts. Here we are giving top 20 amazing and interesting facts about cars and automobile world.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X