देश के इन 15 लाजवाब जगहों में मनाईये अपना खास हॉलीडे

By Ashwani K

घुमना फिरना किसे पसंद नहीं है, हर कोई चाहता है कि गर्मी के इन दिनों में किसी ऐसी जगह पर घुमने जायें जहां एडवेंचर के साथ ही प्रकृति का भी साथ हो। इसके लिये किसी दूसरे मुल्‍क में जाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे देश में भी कई ऐसी बेहतरीन जगहें मौजूद हैं जिनकी खुबसूरती और माहौल देखकर आप बेहतर महसूस करेंगे।

ड्राइवस्‍पार्क न केवल कार या फिर बाइक के बारें में आपको जानकारी प्रदान करता है ब्लिक हम ऐसे सैर सपाटों के बारें में भी आप को बताते रहते हैं जो कि आपके जीवन को खुशनुमा बनाये रखें। तो आज हम आप को देश के ही 15 ऐसे बेहतरीन जगहों से रूबरू करायेंगे जिन्‍हें देख आपके होश उड़ जायेंगे और जीवन में कभी भी मौका मिले तो इन जगहों पर आप जाने की कोशिश जरूर करेंगे।

तस्‍वीरों में देखें बेहतरीन जगहें

तस्‍वीरों में देखें बेहतरीन जगहें

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड में क्लिक करें और देखें देश के वो खास 15 जगह जहां पर आप अपनी छुट्टियों का मजा दोगुना कर सकते हैं।

यमथंग वैली - सिक्‍कीम

यमथंग वैली - सिक्‍कीम

सिक्‍कीम में स्थित यमथंग वैली अपने भीतर अपार सुन्‍दरता भरे पड़ी है। हिमालय के वर्फ से भरी चट्टानों से घिरी हुई इस जगह को देखकर आपका मन भी हर्षित हो उठेगा। इस जगह को फूलों की घाटी भी कहा जाता है।

टी गार्डेन • मुनार

टी गार्डेन • मुनार

केरला में स्थित मुनार एक बेहद ही रमणीय जगह है। यहां पर चारों तरफ चाय के बागान लगे हुये हैं और वो भी काफी उंचाई तक। यहां पर आप खुशनुमा मौसम के साथ ही बेहतरीन लैंडस्‍कैप का भी भरपूर मजा ले सकेंगे।

स्‍टाॅक रेंज • लद्दाक

स्‍टाॅक रेंज • लद्दाक

लद्दाक एक बेहद ही शानदार जगह है, प्राकृतिक खुबसूरती का जो नजारा आपको यहां देखने को मिलेगा वो शायद ही कहीं दिखे। पहाड़ो को काटकर संकरे रास्‍तो के इर्द गिर्द घुमने का अपना ही मजा है। पर्वतारोहियों को ये जगह खास पसंद आती है।

नूबरा वैली • लद्दाक

नूबरा वैली • लद्दाक

लद्दाक की एक और खूबसुरत घाटी, नुबरा वैली। प्रकृति की खूबसुरती की यहां भी जितनी तारीफ की जाये वो कम है।

नोहखालीकाई फॉल्‍स • चेरापूंजी

नोहखालीकाई फॉल्‍स • चेरापूंजी

चेरापूंजी, यानी की बारिशों का शहर। बरसात का स्‍तर यहां सबसे ज्‍यादा रहता है। लेकिन नोहखालीकाई फॉल्‍स का अपना एक अलग ही मजा है। ये वॉटर फॉल बेहद ही सुन्‍दर है।

नंदा देवी • उत्‍तराखंड

नंदा देवी • उत्‍तराखंड

नन्दा देवी पर्वत भारत की दूसरी एवं विश्व की 23 वीं सर्वोच्च चोटी है। इससे ऊंची व देश में सर्वोच्च चोटी कंचनजंघा है। आप जब भी यहां जायें तो नंदा देवी नेशनल पार्क देखना ना भूलें।

मिजोरम

मिजोरम

मिजोरम भारत का एक उत्तर पूर्वी राज्य है। ये राज्‍य चारो तरफ से पर्वतों, झरनो और घाटियों से घिरा हुआ है। समुद्र तल से लगभग 4,000 फुट की उंचाई पर स्थित पर्वतीय नगर आइजोल, मिज़ोरम का एक धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है। यहां पर घुमना भी आपको बेहतर अनुभूति करायेगा।

लोनार झील • महाराष्ट्र

लोनार झील • महाराष्ट्र

लोनार झील महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित एक खारे पानी की झील है। इसका निर्माण एक उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने के कारण हुआ था। इस सरोवर को आप देखकर बेहद ही रोमांचित हो उठेंगे।

माथेरान • महाराष्ट्र

माथेरान • महाराष्ट्र

माथेरान महाराष्ट्र प्रान्त में मुंबई के समीप स्थित एक पर्वतीय पर्यटन स्थल है। यह रायगढ़ जनपद में आता है। यह समुद्रतल से लगभग 800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। ये मुंबई शहर से मात्र 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ये देश का सबसे छोटा हिल स्‍टेशन है लेकिन यहां पर सन सेट और सन राईज देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ आती है।

लेह

लेह

पैरों के नीचे राष्‍ट्रीय राज्‍य मार्ग की सड़कें और आखों के सामने सीना ताने खड़े पहाड़ आपको रोमांच से भर देती हैं। लेह जम्मू कश्मीर राज्य का के लद्दाख जिले का मुख्यालय एवं प्रमुख नगर है। यहां पर बाइक राईडिंग और अन्‍य डेली इवेंट का एक अलग ही मजा है।

कश्‍मीर

कश्‍मीर

कश्‍मीर की तारीफ करना अपने ही लेख की आलोचना सा लगता है। इस बेहतरीन जगह के बारें में मशहूर बादशाह जहांगीर ने कुछ लाईने कहीं थी जो इसे पूरा कर देती है।

गर फ़िर्दौस बर रुए ज़मीन अस्त,

हमीं अस्त, हमीं अस्त, हमीं अस्त।

यानी की, अगर इस धरती पर कहीं स्वर्ग है, (तो वो) यहीं है, यहीं है, यहीं है।

होगेनकाल फॉल्‍स • तमिलनाडू

होगेनकाल फॉल्‍स • तमिलनाडू

ये फॉल्‍स तमिलनाडू के धर्मापूरी जिले में स्थित है। कावेरी नदी का पानी जब तीनों तरफ से पहाड़ों से होकर गिरता है तो ये दृश्‍य देखने लायक होता है।

तुंगनाथ • उत्तराखण्ड

तुंगनाथ • उत्तराखण्ड

तुंगनाथ उत्तराखण्ड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक पर्वत है। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित है तुंगनाथ मंदिर, जो 3,680 मीटर की ऊँचाई पर बना हुआ है और पंच केदारों में सबसे ऊँचाई पर स्थित है। ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण पाण्डवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था, जो कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार के कारण पाण्डवों से रुष्ट थे।

ड्रैंग ड्रंग ग्‍लेशियर • करगिल

ड्रैंग ड्रंग ग्‍लेशियर • करगिल

करगिल तो आप सभी को याद ही होगा, जहां पर भारत और पाक के बीच युद्द हुआ था। यहां पर ड्रैंग ड्रंग ग्‍लेशियर का दृश्‍य देख आपका मन भी हर्षित हो जायेगा।

देवदार के जंगल • हिमाचल प्रदेश

देवदार के जंगल • हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में स्थित देवदार के बड़े जंगलों में घुमना जैसे खुदा को खुद में खोजना है। बेहद ही शानदार और आत्‍मीय सुख मिलेगा आपको।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Everyone loves to visit beautiful places. Here we are presenting a pictorial about top 15 beautiful places in India where you must visit before it's too late.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X