दुनिया के इन 10 बेहतरीन एअरपोर्टों को देख आपके होश उड़ जायेंगे

By Ashwani

घुमना फिरना हर किसी को बेहद पसंद आता है, हर कोई चाहता है कि वो अपने जीवन में एक से बढ़कर एक शानदार जगहों की सैर कर सके। सैर सपाटा अगर अपने शहर तक सीमित हो तो क्‍या हो, जब तक आप दुनिया के बेहतरीन मुल्‍कों की सैर ना करें। इसके लिये हर कोई हवाई यात्रा करना ही बेहतर समझता है।

जब बात हवाई यात्रा की हो तो एअरपोर्ट के बेहतरीन नजारे आपके जेहन में सबसे पहले आते हैं। आपने भी अपने जीवन में कई हवाई यात्रायें की होंगी लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की बेहतरीन एअरपोर्ट कौन-कौन से होंगे। आज हम आपको अपने इस लेख में दुनिया के टॉप 10 बेस्‍ट और लग्‍जरी एअरपोर्ट के बारें में बतायेंगे।

तस्‍वीरों के साथ करें सैर

तस्‍वीरों के साथ करें सैर

नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखें दुनिया के टॉप 10 बेहतरीन और लग्‍जरी एअरपोर्ट।

10 - लंदन का हेथ्रो एअरपोर्ट

10 - लंदन का हेथ्रो एअरपोर्ट

लंदन का ये हेथ्रो एअरपोर्ट हमारी सूची में 10 वें पायदान पर है। अपने बेहतरीन लुक और शानदार व्‍यवस्‍था के चलते सन 2011 में इसे दुनिया का तीसरा सबसे व्‍यस्‍ततम एअरपोर्ट बताया गया था।

9 - वैंक्‍वर इंटरनेशनल एअरपोर्ट

9 - वैंक्‍वर इंटरनेशनल एअरपोर्ट

उत्‍तरी अमेरिका में स्थित वैंक्‍वर इंटरनेशनल एअरपोर्ट हमारी सूची में 9वें पायदान पर है। इस एअरपोर्ट में एक से बढ़कर एक शानदार कलाकृतियों का प्रयोग किया गया है जो कि यात्रियों को खूब लुभाता है।

8 - ज्‍यूरिक एअरपोर्ट

8 - ज्‍यूरिक एअरपोर्ट

स्विटजरलैंड में स्थित ज्‍यूरिक एअरपोर्ट हमारी सूची में 8वें पायदान पर है। ये एअरपोर्ट स्विटजरलैंड का सबसे बड़ा और व्‍यस्‍त एअरपोर्ट है। सन 2003 में इस एअरपोर्ट को और भी बड़ा किया गया था।

7 - बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एअरपोर्ट

7 - बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एअरपोर्ट

चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित ये एअरपोर्ट हमारी सूची में 7वें पायदान पर है। प्रतिवर्ष 78.7 मीलियन यात्रियों की क्षमता वाला ये एअरपोर्ट एशिया का पहला और विश्‍व का दूसरा सबसे व्‍यस्‍ततम एअरपोर्ट है। इसका खास डिजाइन लोगों को खूब आकर्षित करता हैा

6 - टोक्‍यो इंटरनेशनल एअरपोर्ट

6 - टोक्‍यो इंटरनेशनल एअरपोर्ट

जापान की राजधानी टोक्‍यो में स्थित ये एअरपोर्ट हमारी सूची में 6वें पायदान पर है। अभी तक ये एअरपोर्ट 62.6 मीलियन यात्रियों को प्रतिवर्ष इकठ्ठा करता है। लेकिन इस एअरपोर्ट पर निर्माण कार्य चल रहा है, उम्‍मीद की जा रही है कि, ये एअरपोर्ट लगभग 90 मीलियन यात्रियों की क्षमता वाला हो जायेगा।

5 - एम्‍सटर्डम शिफोल एअरपोर्ट

5 - एम्‍सटर्डम शिफोल एअरपोर्ट

एम्‍सटर्डम का ये एअरपोर्ट 5वें पायदान पर है। सन 1916 में इस एअरपोर्ट को मीलिट्री बेस के रूप में शुरू किया गया था और अब ये दुनिया के व्‍यस्‍ततम एअरपोर्ट में से एक है।

4 - हांगकांग इंटरनेशनल एअरपोर्ट

4 - हांगकांग इंटरनेशनल एअरपोर्ट

हांगकांग इंटरनेशनल एअरपोर्ट चौथे पायदान पर है। इस एअरपोर्ट की क्षमता प्रतिवर्ष 53.3 मीलियन यात्रियों की है। इस एअरपोर्ट को डायनिंग, बैगेज डीलीवरी, सफाई और शॉपिंग के मामले में टॉप रैंक प्राप्‍त है।

3 - म्‍युनिक इंटरनेशनल एअरपोर्ट

3 - म्‍युनिक इंटरनेशनल एअरपोर्ट

रफ्तार की राजधानी जर्मनी, जहां पर एक से बढ़कर एक शानदार और लग्‍जरी कारों का निर्माण होता है। वहां का ये दूसरा सबसे व्‍यस्‍त एअरपोर्ट है। इस एअरपोर्ट के निर्माण में ज्‍यादातर कांच का प्रयोग किया गया है जो कि एअरपोर्ट को बड़ा और ओपेन फील कराता है। प्रतिवर्ष यहां पर लगभग 37.8 मीलियन यात्री आते हैं।

2 - इंकन इंटरनेशनल एअरपोर्ट

2 - इंकन इंटरनेशनल एअरपोर्ट

दक्षिण कोरिया में स्थित इंकन इंटरनेशनल एअरपोर्ट हमारी सूची में दूसरे पायदान पर है। प्रतिवर्ष 39.2 मीलियन यात्री क्षमता वाला ये एअरपोर्ट काफी शानदार है। सन 2005 से लेकर 2012 तक एअरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की तरफ से दुनिया का सबसे बेहतरीन एअरपोर्ट का खिताब जीत चुका है।

1 - चंगी इंटरनेशनल एअरपोर्ट

1 - चंगी इंटरनेशनल एअरपोर्ट

सिंगापूर में स्थित चंगी एअरपोर्ट दुनिया का सबसे बेहतरीन और लग्‍जरी एअरपोर्ट है। इस एअरपोर्ट पर बेहतरीन हरियाली, आउटडोर पूल और बटरफ्लाई गार्डेन की व्‍यवस्‍था की गई है जो कि यात्रियों को खूब आकर्षित करती है।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about world's luxurious airports. Here we are presenting a pictorial tour of top 10 best airport in the World.
Story first published: Thursday, May 21, 2015, 16:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X