टॉप 10 दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट

By Saroj Malhotra

हवाई मार्ग से जाना हमेशा से यातायात का सबसे तेज रफ्तार जरिया रहा है। एक ओर जहां कई हवाई कंपनियां आपको यह सुविधा प्रदान करती हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास खुद के जहाज हैं। ऐसे लोग भी हैं, जो इसके लिए कीमत चुका सकते हैं। वे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जल्द पहुंचना चाहते हैं और वह भी ढेर सारी सुख-सुविधाओं के साथ।

और भी हैं टॉप 10 खबरें बस क्ल‍िक करिये

इन जहाजों की कीमत मिलियन डॉलर से शुरू होती है। आइये एक नजर डालते हैं दुनिया के दस सबसे महंगे प्राइवेट जेट्स और उनके मालिकों पर।

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी। अध‍िक जानकारी के लिए स्लाइड्स पर कि्लक करें।

टॉप 10 दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट

कहानी अगले हिस्से में जारी रहेगी।

10. डसॉल्ट फेल्कॉन 900 (Dassault Falcon 900)

10. डसॉल्ट फेल्कॉन 900 (Dassault Falcon 900)

दसवें पायदन पर मौजूद डसॉल्ट फेल्कॉन 900 स्विटज़रलैंड के बिजनेसमैन सेरगियो मैंनटैगाजा के पास है। इस जहाज की कीमत है 33 मिलियन अमेरिकी डॉलर। यह जहाज तेज और क्षमतावान है। यह हाई एल्टीट्यूड वाली हवाई पट्टियों पर गर्म मौसम में भी उतर सकता है। इस एयरक्रॉफ्ट को ताकत देने के लिए इसमें टीएफई731-5बीआर-1सी टर्बोफैन इंजन लगे हैं। इस जहाज में सात यात्री सफर कर सकते हैं। यह जहाज 950 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। और एक बार ईंधन भरने के बाद यह 7400 किलोमीटर की यात्रा कर सकता है।

9. एमब्रेर ईएमबी190बीजे लाइनएज 1000 (Embraer EMB190BJ Lineage 1000)

9. एमब्रेर ईएमबी190बीजे लाइनएज 1000 (Embraer EMB190BJ Lineage 1000)

मैक्सिको के बिजनेसमैन जॉर्ज वरगारा के पास है ब्राजील में डिजाइन हुआ और बना यह हवाई जहाज। यह एक बड़े यात्री विमान के आधार पर बनाया गया है। इस जहाज की कीमत 40.95 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। 8149 किलोमीटर तक उड़ान भरने वाले इस जहाज को ताकत देते हैं CF34-10E के टर्बोफैन इंजन।

8. डसॉल्ट फेल्कॉन 7एक्स (Dassault Falcon 7X)

8. डसॉल्ट फेल्कॉन 7एक्स (Dassault Falcon 7X)

आठवें पायदान पर है डेसॉल्ट फेल्कान 7एक्स। इस जहाज के मालिक हैं माइक्रोसॉफ्ट के सह-स‍ंस्थापक बिल गेट्स। इस जहाज की कीमत है 41 मिल‍ियन अमेरिकी डॉलर। जहाज के डिजाइनरों से वास्तविक एयरक्रॉफ्ट बनाने से पहले इसका एक आभासी मॉडल तैयार किया, ताकि इसकी क्षमताओं का आकलन किया जा सके। इस जहाज को तीन प्रेट एंड विह्टनी कनाडा पीडब्ल्यू307ए टर्बोफैन इंजन ताकत देते हैं। इस जहाज की रफ्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। और यह 11 हजार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।

7. बॉम्बाडियर बीडी-700 ग्लोबल एक्सप्रेस (Bombardier BD-700 Global Express)

7. बॉम्बाडियर बीडी-700 ग्लोबल एक्सप्रेस (Bombardier BD-700 Global Express)

इस जहाज की कीमत है 47.7 मिलियन डॉलर। सिलीन डियान और ओप्रा विम्फ्रे इस जहाज के मालिक हैं। दो बीएमडब्ल्यू रॉल्सरोयस बीआर-710-220 टर्बोफैन इंजन देते हैं इस जहाज को तेज रफ्तार उड़ान। इस विमान की उच्चतम गति है 935 किलोमीटर प्रति घंटा और सामान्य रफ्तार पर यह एक घंटे में 904 किलोमीटर का सफर तय करता है। और लंबे समय यह 850 किलोमीटर प्रति घंटै की रफ्तार से उड़ता है। इसकी उड़ान क्षमता 11390 किलोमीटर है।

6. बोइंग बिजनेस जेट (Boeing Business Jet)

6. बोइंग बिजनेस जेट (Boeing Business Jet)

मुकेश अंबानी के पास है यह आलीशान विमान, जिसकी कीमत है 55.5 मिलियन डॉलर। इस जेट में 50 यात्री सफर कर सकते हैं। इस जहाज को ताकत देने के लिए इसमें लगे हैं दो सीएफएम इंटरनेशनल सीएफएम56-7 टर्बोफैन इंजन। आठ यात्रियों को बैठाकर इसकी उड़ान क्षमता 11480 किलोमीटर है। इस जहाज की उच्चतम रफ्तार 890 किलोमीटर है।

5.गल्फस्ट्रीम जी-550 (Gulfstream G-550)

5.गल्फस्ट्रीम जी-550 (Gulfstream G-550)

भारत के लक्ष्मी मित्तल और ब्रिटिश बिजनेसमैन फिलिप ग्रीन दोनों के पास यह विमान है। इस जहाज की कीमत 59.9 मिलियन डॉलर है। पहले पांच वर्ष की सेवा के दौरान ही यह जहाज 40 शहरों में सफर का रिकॉर्ड बना चुका है। इस जेट के कॉकपिट में चार हनीवैल डीयू-1310 ईएफआईएस स्क्रीन लगी हैं। एक गल्फस्ट्रीम का डिजाइन किया हुआ क्रूजर कंट्रोल सिस्टम लगा है। और इसके साथ ही इन्हेंस्ड विजिन सिस्टम (ईवीएस) लगा है। इससे लैंडिंग के समय विजिबिलिटी आसान हो जाती है। इस जहाज को ताकत देने के लिए इसमें रॉल्स-रॉयस बीआर710 टर्बोफैन इंजन लगे हैं। जी550 की उड़ान क्षमता 12501 किलोमीटर हैं।

4. एयरबस ए319 कॉपरेट जेट (Airbus A319 Corporate Jet)

4. एयरबस ए319 कॉपरेट जेट (Airbus A319 Corporate Jet)

चौथे पायदान पर है एयरबस ए319 कॉरपोरेट जेट। और इसके मालिक हैं विजय माल्या। इस जहाज की कीमत है 80.7 मिलियन डॉलर। इसमें 39 यात्री बैठ सकते हैं। इस जेट को या तो दो सीएफएम इंटरनेशनल सीएफएफ56-5 या दो आईएई वी2500 इंजनों द्वारा शक्ति मिलती है। 10 यात्रियों के साथ इसकी उड़ान क्षमता 11650 किलोमीटर है।

3. बोइंग 767 (Boeing 767)

3. बोइंग 767 (Boeing 767)

रशियन बिजनेसमैन रोमन एब्रामोविच और गूगल के संस्थापक लैरी पेज दोनों के पास अपना-अपना बोइंग 767 जहाज है। इस जहाज की कीमत 118 मिल‍ियन अमेरिकी डॉलर है। इस जहाज में दो प्राट और विह्टनी पीडब्ल्यू4062 इंजन का विकल्प आता है, जिससे यह 10343 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है। इसके अलावा इसमें दो सीएफ6-80सी2बी8एफ इंजन भी लगाये जा सकते हैं, जिससे यह एक बार में 10418 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है।

2. बोइंग 747 (Boeing 747)

2. बोइंग 747 (Boeing 747)

"साइज डज़ मैटर"। दूसरे पायदान पर एक और बोइंग विमान है। 747 की कीमत है 153 मिलियन डॉलर। रियल एस्टेट निवेशक जोसफ ल्यू के पास यह जहाज है। इसमें चार जीईएनएक्स- 2बी67 इंजन लगे हैं। इसकी स्पीड है 917 किलोमीटर प्रति घंटा और यह 14800 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है।

1.एयरबस ए380 (Airbus A380)

1.एयरबस ए380 (Airbus A380)

एयरबस ए380 में सभी यात्रियों की सीट पैक हो जाती है। हर किसी के लिए निजी सीट है। और जहाज के भीतर घुसते ही आपको एक कमरा नजर आता है। जी, सऊदी बिजनेसमैन और निवेशक प्रिंस अल-वालीद बिन तलाल के पास यह जहाज है। इसकी कीमत है 300 मिलियन डॉलर। और यह है हमारी लिस्ट में सबसे महंगा जहाज। इस विमान में चार रॉल्स-रॉयस ट्रेंट 900 इंजन या एलाइनस जीपी7200 इंजन लगे हैं। इसकी उड़ान क्षमता 15700 किलोमीटर है ओर इसकी रफ्तार है 900 किलोमीटर प्रति घंटा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We bring you a list of the top 10 most expensive private jets in the world. With price tags that start from millions to own one, lets take a look at the world's top 10 most expensive private jets and the people who own it.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X