टॉप 10 दुनिया के सबसे महंगे एक्‍सीडेंट

By Saroj Malhotra

आधुनिक युग में दुर्घटनायें और क्रैश सामान्‍य हो गए हैं। बढ़ती आबादी और लोगों के पास अधिक धन आने की वजह से कार खरीदना भी अब काफी आसान हो गया है।

एक महंगी या स्‍पोटर्स कार खरीदने के लिए आपको जुनून की जरूरत होती है और वहीं दूसरी ओर एक क्‍लासिक कार खरीदने के लिए जुनून से भी ज्‍यादा चाहिये होता है। इन कारों पर ध्‍यान देने की जरूरत होती है। प्‍यार से इनकी देखभाल करनी होती है। क्‍लासिक कारें ही आधुनिक कारों को इस रूप में लेकर आती हैं। क्‍योंकि अब ये कारें और नहीं बनायी जातीं, ये हमें इतिहास को बेहतर समझने का मौका देती हैं। और इसलिए इनका दुर्घटनाग्रस्‍त होना अधिक दुखदायी होता है।

और भी हैं टॉप 10 खबरें बस क्ल‍िक करिये

यहां इस लिस्‍ट में हम दुनिया के अब तक के दस सबसे महंगे क्रैश की चर्चा करेंगे।

कहानी अगले हिस्‍से में जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए स्‍लाइड्स पर क्लिक करें।

टॉप 10 दुनिया के सबसे महंगे एक्‍सीडेंट

कहानी अगली स्‍लाइड में जारी रहेगी।

10. बुगाटी ईबी110

10. बुगाटी ईबी110

नंबर दस पर है 1992 की बुगाटी ईबी110, कार की मरम्‍मत के बाद एक मैकेनिक इसे टेस्‍ट ड्राइव के लिए बाहर ले गया था। उस व्‍यक्ति का दावा था कि जमीन पर ऑयल गिरा हुआ था जिसके चलते वह नियंत्रण खो बैठा और कार खंभे से जा टकरायी। कार की कीमत पांच लाख अमेरिकी डॉलर थी।

9. पगानी जोंडा सी12 एस

9. पगानी जोंडा सी12 एस

नंबर नौ पर है पगानी जोंडा सी12 एस। ऐसी सिर्फ 12 कारें ही बनायी गईं थीं। और शायद इसके मालिक को यह नंबर कुछ ज्‍यादा लगा होगा इसलिए उसने खुद ही एक कार ठोंक दी। यह एक्‍सीडेंट हांगकांग में हुआ था। और इसमें 6 लाख 50 हजार डॉलर की अनुमानित हानि हुई थी।

8. मर्सडीज बेंज एसएल 300

8. मर्सडीज बेंज एसएल 300

क्‍लासिक कारों के दीवानों को मर्सडीज बेंज एसएल 300 कार बेहद पसंद होती है। इस कार के मालिक ने ला कारेरा पैनअमेरिकन में हिस्‍सा लिया। इस कार में खासतौपर 1965 से पहले बनीं कारें भाग लेती हैं। बेशक इसके मालिक को 7 लाख पचास हजार डॉलर की इस कार को ठोंकने के बाद बेहद अफसोस हुआ होगा।

7. जगुआर एक्‍सजे220

7. जगुआर एक्‍सजे220

सातवें नंबर है मिलियन डॉलर क्रैश जगुआर एक्‍सजे220। अपने दौर में यह दुनिया की सबसे तेजी से प्रोडक्‍शन होने वाली कार थी। इसकी टॉप स्‍पीडर 217 मील प्रति घंटा थी। तस्‍वीर से साफ हो रहा है कि कार के पास ही खड़े इसके मालिक को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर क्‍या किया जाए। हैरान करने वाली बात यह है कि आखिर ड्राइवर कैसे साइडवॉक पर कूदने में कामयाब रहा और इसके बाद कैसे वह कार के सेंटर से टकरा गया।

6. मैकलेरेन एफ1

6. मैकलेरेन एफ1

छठे नंबर पर यह शानदार कार है। और दुर्भाग्‍य से इसकी टक्‍कर भी मिस्‍टर बीन (रॉउन ए‍टकिंसन) ने की थी। मैकलेरेन एफ1 के सिर्फ 107 कारें ही बनायी गयी थीं। मिस्‍टर बीन ने 2005 में इस कार को ठोंका था और पहले वह एस्‍टन मार्टिन को लेकर भी टकरा चुके थे। मैकलेरेन की एक समय कीमत 1.25 मिलियन डॉलर थी।

5. फेरारी ऐंजो

5. फेरारी ऐंजो

अगर आप सोचते हैं कि फेरारी चलाने वाले इसे लेकर काफी संजीदा रहते हैं, तो आपको इस पर एक बार फिर सोचने की जरूरत है। इस कार के ड्राइवर को लगा कि इसे तेज चलाना अच्‍छी बात है। अब सोचिये एक लिमिटेड एडिशन फेरारी को तेज चलाना वह भी एक लिमिटेड एडिशन फेरारी हो, वह भी इतनी खास कि उसका नाम संस्‍थापक के नाम पर रखा गया हो। यह ऐंजो 196 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर चलते हुए टकरा गयी थी। और 1.3 मिलियन डॉलर की कार दो हिस्‍सों में बिखर गया था।

4. बुगाटी वेरॉन

4. बुगाटी वेरॉन

नंबर चार पर है दुनिया की सबसे तेजी से निर्मित होने वाली कार बुगाटी वेरॉन। एक सप्‍ताह पुरानी अपनी इस कार को इसका मालिक बरसात भरे दिन में भगा रहा था। और यह अच्‍छा आइडिया बिलकुल नहीं कहा जा सकता। और वही हुआ जिसका अंदेशा था। कार टकरा गयी और 1.6 मिलियन डॉलर बर्बाद हो गए।

3. 1959 फेरारी 250 जीटी टीडीएफ

3. 1959 फेरारी 250 जीटी टीडीएफ

हमारी लिस्‍ट में टॉप तीन कारें बेहद खास क्‍लासिक कारें हैं। नंबर तीन पर है 1959 फेरारी 250 जीटी टीडीएफ। इस कार के मालिक ने इसे ट्रैक पर ले जाकर दौड़ाने की सोची और कार सीधा दीवार में जा टकरायी। इस कार की कीमत थी 1.65 मिलियन डॉलर।

2. फेरारी 250 जीटी स्‍पाइडर

2. फेरारी 250 जीटी स्‍पाइडर

तो क्‍या हुआ अगर किसी के पास फेरारी 250 जीटी स्‍पाइडर है तो। यह कार बीच के पास एक गैराज में पार्क थी। और एक तूफान ने इसे पूरी तरह नष्‍ट कर दिया। मई 2008 में हुई एक नीलामी में ऐसी ही एक कार 10,894,900 अमेरिकी डॉलर में बिकी थी।

1. फेरारी 250 जीटीओ

1. फेरारी 250 जीटीओ

2008 में फरारी जीटीओ नीलामी में बिकी सबसे महंगी कार थी। उस समय यह 28.5 मिलियन डॉलर में बिकी थी। इस कार का मालिक इसे ट्रैक पर डिसप्‍ले के लिए ले गया था और जब कारों की रफ्तार धीमी हो रही थी तब उसकी यह कार ठुक गई।

Picture credit: WreckedExotics

Most Read Articles

Hindi
English summary
Cars can be expensive and so can their crashes. We take you through a list of the worlds top 10 most expensive car crashes.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X