टॉप 10 दुनिया की सबसे सुरक्षित कारें

By Saroj Malhotra

सुपरकार तेज और शानदार होती हैं। इनमें से कई 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं। और जो लो इसे ले पाने में समर्थ होते हैं उनके लिए यह किसी आनंद से कम नहीं होता। इनमें कुछ कारें बहुत-बहुत महंगी होती हैं। कुछ की कीमत तो दस लाख डॉलर से भी ज्‍यादा होती है। लेकिन, सच यह है कि इन कारों को रफ्तार के लिए बनाया जाता है।

लेकिन, अगर आप एक खास इनसान हैं तो ? प्रधानमंत्री या राष्‍ट्रपति की तरह? तब क्‍या किया जाए, जब दुनिया भर के बुरे लोग आपके पीछे पड़े हों। ? क्‍या इस तरह की कारें आपको गोलियों की रफ्तार से बचा सकती हैं?

और भी हैं टॉप 10 खबरें बस क्ल‍िक करिये

हम आपके लिए लेकर आये हैं दस सबसे महंगी सुरक्षा कवच वाले वाहन। इनमें से ज्‍यादातर कारें गोलियों की बौछारों का सामना कर सकती हैं, और कुछ तो बम धमाकों का भी सामना कर सकती हैं। कुछ वाहन कंपनियां जनता के लिए भी सुरक्षा कवच वाली कारें बनाती हैं। और इस लिहाज से देखा जाए तो ये कंपनियां इनसानी जान पर एक प्राइस टैग लगाती हैं।

कहानी अगले हिस्‍से में जारी रहेगी। अधिक जानकारी के लिए स्‍लाइड्स पर क्लिक करें।

टॉप 10 दुनिया की सबसे सुरक्षित कारें

कहानी अगली स्लाइड में जारी रहेगी।

10. टम्‍बलर

10. टम्‍बलर

नंबर दस पर है गोथम सिटी की बैटमोबाइल। जेट पॉवर की शक्ति से लैस यह टम्‍बलर ने फिल्‍म में हर प्रकार की आग का सामना किया। लेकिन, वास्‍तविकता में यह पांच लीटर के इंजन से लैस है और इसमें इतने हथियार भी नहीं हैं। इस कार की असल कीमत लाखों डॉलर हो सकती है, लेकिन इसकी असल कीमत के बारे में सही जानकारी नहीं है।

9. डार्ट्ज कॉम्‍बेट टी98 एसयूवी

9. डार्ट्ज कॉम्‍बेट टी98 एसयूवी

डार्ट्ज प्रथम विश्‍व युद्ध से हथियारों से लैस वाहन बना रही है। इस एसयूवी की कीमत दो लाख (200,000) अमेरिकी डॉलर रखी है। यह एसयूवी वास्‍तव में किसी टैंक जैसी नजर आती है। इस एसयूवी की सात सेंटीमीटर मोटी खिड़की और भारी-भरकम स्‍टील प्‍लेटिंग, एके-47 की गोलियों और रॉकेट से छोड़े गए ग्रेनेड के खतरे को भी झेल सकती है। इस वाहन को 8.1 लीटर का ताकतवार वॉर्टेक वी8 इंजन शक्ति देता है। यह कार 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड हासिल कर सकती है।

8. कैडिलैक वन

8. कैडिलैक वन

यह बहुत मशहूर कार है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी इसी कार का इस्‍तेमाल करते हैं। इस कार में काफी अस्‍त्र-शस्‍त्र लगे हैं और इसकी जानकारी भी काफी वगीकृत है। इस कार की अनुमानित कीमत तीन लाख अमेरिकी डॉलर है। राष्‍ट्रपति के काफिले के दौरान किसी संभावित हमले से बचने के लिए इस तरह की तीन कारें इस्‍तेमाल की जाती हैं।

7. कॉन्‍क्‍वेस्‍ट नाइट एक्‍सवी

7. कॉन्‍क्‍वेस्‍ट नाइट एक्‍सवी

इस कार की कीमत तीन लाख दस हजार अमेरिकी डॉलर है। इसे मजबूत स्‍टील और केवलर फाइबर ग्लास से बनाया गया है। यहां तक कि इसके पहिये भी हमला झेल सकते हैं क्‍योंकि उन्‍हें 6061 एल्‍मुनियम से बनाया गया है। इस कार को "हमर किलर" के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 6 लीटर का वी8 इंजन लगा है। जो 325 हॉर्सपावर की शक्ति देता है। इसके अलावा इसमें 6.7 लीटर का डीजल इंजन भी आता है।

6. पोपमोबाइल

6. पोपमोबाइल

इस कार की कीमत तीन लाख 11 हजार डॉलर है। और स्‍वयं पोप इसमें सफर करते है। यह बुलेटप्रूफ वाहन किसी भी बॉयोलॉजिकल और केमिकल हमले को झेल सकता है। सपाट टायरों पर भी यह कार 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार में मर्सडीज का पांच लीटर का वी8 इंजन लगा है।

5. बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज

5. बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज

पांचवें पायदान पर है जर्मन कार निर्माता बीएमडब्‍ल्‍यू अपनी अति सुरक्षित वाहन 7 सीरीज के साथ मौजूद है। बीएमडब्‍ल्‍यू का मानना है कि यह जर्मन इंजीनियरिंग का सबसे नायाब नमूना है। कार में अतिरिक्‍त वजन के बाद भी इसकी परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ता। इस कार की कीमत साढ़े तीन लाख अमेरिकी डॉलर है। यह कार हथियारों और केमिकल हमलों को झेलने के लिए बनायी गयी है। इस कार में एक गैस टैंक भी लगा है जो हमला होने अथवा कार पंक्‍चर होने की स्थिति में खुद को सील भी कर सकती है। इस कार में लगा है 6 लीटर का वी12 इंजन जो 535 हॉर्सपावर की शक्ति देता है।

4. मेबैक 62एस

4. मेबैक 62एस

चौथे नंबर पर मेबैक 62एस मौजूद है, जिसकी कीमत है तीन लाख 52 हजार डॉलर। इस कार पर हमलों को झेलने के लिए परत स्विस कंपनी रिजक ने चढ़ायी है। इस कार पर सुरक्षा परत इस खूबी से चढ़ायी गयी है कि यह दस मीटर की दूरी से चलायी गयी स्‍नैपर की गोली को भी झेलने में सक्षम है। इस कार में लगा है एएमजी वी12 बिटर्बो 5980 सीसी, 620 बीएचपी का इंजन जो शून्‍य से 100 की रफ्तार महज 5 सेकेण्‍ड में हासिल कर लेती है।

3. बेंटले मलसेन

3. बेंटले मलसेन

लक्‍जरी बेंटले मलसेन इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर है। इस कार की कीमत है 4 लाख अमेरिकी डॉलर। यह कार उन्‍ही लोगों द्वारा बनायी गयी थी, जो इंग्‍लैंड की महारानी के लिए कार बनाते हैं। इस कार की सुरक्षा परत कार बनाते समय की शुरुआती स्थिति में ही कर दी गयी थी। यह कार यात्रियों को उच्‍च क्षमता वाली बंदूक की गोलियों, धमाकों और केमिकल हमलों से बचा सकती है।

2. ऑडी ए8 एल सिक्युरिटी

2. ऑडी ए8 एल सिक्युरिटी

ऑडी की इस कार की कीमत लगभग ए‍क मिलियन डॉलर है। और इस पर चढ़ी है बी7 सुरक्षा परत। बी7 सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा परत मानी जाती है। डिजाइनरों ने इस कार के डिजाइन को तैयार करने में काफी मेहनत की है। यह कार यात्रियों को लगभग किसी भी मुसीबत से बचाकर ले जा सकती है। अगर किसी विपरीत परिस्थिति में या‍त्री बाहर निकलना चाहें तो इसमें अंदर लगा एक बटन दबाने से विंडशील्‍ड खुल जाती है और यात्री वहां से बाहर निकल सकते हैं।

1. मर्सडीज एस600 पुलमैन स्‍टेट लिमोजीन

1. मर्सडीज एस600 पुलमैन स्‍टेट लिमोजीन

पहले नंबर पर है मर्सडीज एस600 पुलमैन स्‍टेट लिमोजीन। यह कार बड़ी नजर आती है। लेकिन, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि यह कार सुरक्षा के लिहाज से भी कितनी आगे है। कई नामी हस्तियों और राजनेताओं ने इस कार को इस्‍तेमाल किया है। इसमें एलिजाबेथ टेलर और एल्विस प्रिसले से लेकर फिडेल कास्‍ट्रो और इडी अमीन जैसे लोग शामिल हैं। यह कार बुलेट और धमाकों का सामाना कर सकती है। इसे बंकर का नाम भी दिया जा सकता है। और इस कार कीमत है 14 लाख डॉलर।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We bring you the top 10 most expensive armoured vehicles in the world. The armoured vehicles on our list are able to offer buyers protection against gunfire.
Story first published: Monday, September 8, 2014, 12:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X