दुनिया के 10 सबसे बडे पार्किंग स्पेस

By Deepa Shrivastava

लगातार बढती गाड़ियों की खरीद से शहरों में पार्किंग स्पेस दिन-ब-दिन फुल होते जा रहे हैं।

कुछ साल पहले ही बडे पार्किंग यार्ड कारों के लिए काफी हुआ करते थे। आजकल पार्किंग लॉट्स में गाड़ी खड़ा करना बहुत मुश्किल हो गया है, मकसद सिर्फ ये रह गया है कि ज्यादा से ज्यादा गाड़ी खड़ी की जा सके।

गाड़ियों को एक छत के नीचे खड़ा करने के लिए बहुत सारे प्रयास किए गए। इसके लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग यार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि अधिक तादाद में गाडियां खड़ी की जा सके।

तो चलिए जानते हैं संसार में कहां है बडे पार्किंग स्पेस जो कि बहुत मशहूर है।

10. डलास एयरपोर्ट

10. डलास एयरपोर्ट

यूएस में मौजूद डलास एयरपोर्ट दसवें पायदान पर है। यहां की पार्किंग में 8,100 कारें खड़ी की जा सकती हैं। जानकारी यहीं खत्म नहीं होती नंबर वन के पार्किंग यार्ड के बारे में जानने के लिए थोड़ा सब्र करें।

9. बोल्टिमोर एयरपोर्ट

9. बोल्टिमोर एयरपोर्ट

बोल्टिमोर वाशिंगटन एयरपोर्ट नवें स्थान पर है। यहां 8,400 गाडियां खड़ी की जा सकती है। अब सवाल ये उठता है कि खाली जगह कहां है ये कैसे पता चले। इसके लिए इस स्मार्ट पार्क में ऐसी सुविधा भी है जो चालक को बताती है कि खाली जगह कहां पर है। इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं की कहां पर पार्क किया जाए।

8. टोरंटो एयरपोर्ट

8. टोरंटो एयरपोर्ट

आठवें नंबर पर कनाडा का टोरंटो है। यहां 9,000 गाडियां पार्क करने की जगह है।

7. शिकागो एयरपोर्ट

7. शिकागो एयरपोर्ट

शिकागो के एयरपोर्ट पर 9,266 कार पार्क हो सकती है। इस तरह ये दुनिया के सातवें स्थान पर है।

6. डिजनी लैंड

6. डिजनी लैंड

अगर यहां आपको ऐसा लग रहा कि हम एयरपोर्ट की पार्किंग स्पेस की बात कर रहे हैं तो बता दें कि डिजनी लैंड छठें स्थान पर है। यहां पर 10,000 कार पार्किंग की व्यवस्था है।

5. यूनिवर्सल स्टूडियो

5. यूनिवर्सल स्टूडियो

पांचवे नंबर पर फ्लोरिडा का मशहूर स्टूडियो यूनिवर्सल है। टूरिस्ट की पसंद के लिए पार्किंग की व्यवस्था अच्छी होना जरूरी है। यहां इतना स्पेस है कि 10,200 कारें खड़ी की जा सकती है।

4. डिजनी वर्ल्ड

4. डिजनी वर्ल्ड

डिजनी वर्ल्ड आश्चर्य में मत रहिए हम डिजनी लैंड की बात नहीं कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे से अलग है। खैर डिजनी वर्ल्ड चैथे स्थान पर है और यहां पर 11,000 कार बिना किसी परेशानी के पार्क हो सकती है।

3. डेट्रॉइट एयरपोर्ट

3. डेट्रॉइट एयरपोर्ट

तीसरे नंबर पर डेट्रॉइट है। यहां पर 11,500 कारें बिना पसीना बहाये पार्क की जा सकती है।

2. सिएटल—टेकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

2. सिएटल—टेकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

सिएटल टेकोमा का ये एयरपोर्ट नंबर दो पर है। यहां पर 13,000 गाडियां पार्क हो सकती है। जोकि नार्थ अमेरिका का सबसे बडा पार्किंग स्ट्रक्चर है जोकि एक ही छत के नीचे है।

1. वेस्ट एडमोन्टन माल

1. वेस्ट एडमोन्टन माल

अब बात करते हैं नंबर वन पार्किंग स्पेस की, ये न तो एयरपोर्ट न ही थीम पार्क है। हम बात कर रहे हैं एक शॉपिंग मॉल की, जी हां वेस्ट एडमोन्टन मॉल जो अलब्रेटा कनाडा में है। यहां की पार्किंग लॉट्स में 20,000 कारे खड़ी की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #top 10 #off beat
English summary
Top 10 biggest parking lots in the world. So what has the biggest car park? Hotel? Airport? Theme park? Or a shopping mall?
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X