10 ऐसी इलेक्ट्रिक कारें जो भारत में पसंद की जायेंगी

By Deepa Shrivastava

फोसिल ईधन कोल और गैस लंबे समय से कारों का ईंधन रह चुके है। लेकिन ज्यादा समय तक ये उपलब्ध नहीं रह पाएँगे। कार बनाने वाले इसके लिए किसी खास आप्शन की तलाश में है जिससे आगे भी हम कारों को अपनी जीवन शैली में शामिल कर सकें।

एक ऐसी तकनीक है जिससे जो कि नेचर फ्रेंडली साबित हुई है वो है इलेक्ट्रिसिटी। इससे ज्यादा पावर जनरेट होता है, सड़क पर जब ऐसी गाडियां चलती है तो शोर भी नहीं होता है इलेक्ट्रिक गाडियां इको फ्रेंडली होती है।

भारत में महिन्‍द्रा ने ऐसी गाड़ी मार्केट में उतारी है जोकि इलेक्ट्रिसिटी से चलती है। वो है ई2ओ।

यहां दस ऐसी कारें है जो भारत के पर्यावरण के लिए सही साबित होगी।

1. ह्युंडई आई10 इलेक्ट्रिक:

1. ह्युंडई आई10 इलेक्ट्रिक:

ये कार भारत में फोसिल फ्यूल के लिए पापुलर है। तो क्यूं न इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी यहां लाया जाए। आई10 इलेक्ट्रिक का उदघाटन 2010 के ऑटो एक्सपो में हुआ था। यह लिथीयम पॉलीमर बैटरी टेक्नोलॉजी से पावर्ड है, पांच लोग इसमें बैठ सकते हैं और 160 किलो मीटर की इसकी रेंज है। यह समय साउथ कोरियन कारमेकर को बस एक कदम बढाने का है।

2. शेवरले ई स्पार्क इलेक्ट्रिक:

2. शेवरले ई स्पार्क इलेक्ट्रिक:

ये कहानी क्लासिक मुकाबले की है। 2010 के ऑटो एक्सपो में ये संज्ञान में आयी, शैवी रेवा की पार्टनरशिप के साथ ई स्पार्क को इंडिया में लांच करने वाले थे, लेकिन महिन्‍द्रा ने 55.2 प्रतिशत स्टेक रेवा का खरीद लिया। इसके बाद शैवी ने निराशा के साथ इससे अलग हो गयी तब से ये दोनों भारत में एक दूसरे के कॉम्पेटीटर हैं। इस समय यह कार और कहीं बिक रहीं है तथा लिथीयम-आइओम बैटरी के साथ आउटपुट पॉवर 130 बीएचपी और रेंज 132 किमी है इस कार की।

3. निशान लीफ:

3. निशान लीफ:

निशान लीफ हैच है लेकिन दिखती एकदम खूबसूरत है। निशान की कार 110 बीएचपी के साथ 200 किमी रेंज है और ये भी लिथीयम-आइओएन बैटरी के साथ है। इसके अलावा सिंगल स्पीड रेशियों गियरबॉक्स, पांच दरवाजे और फ्रंट व्हील ड्राइव इसे खास इलेक्ट्रिक हैच कार बनाते है।

4. फौक्‍सवेगन अप:

4. फौक्‍सवेगन अप:

ई-अप 2013 सितंबर में फ्रंकफर्ट मोटर शो में आई जिसकी डिलवरी अक्टूबर में शुरू हो गयी। इसकी रेंज 160 किमी है और इसकी टॉप स्पीट 130 किमी प्रति घंटा है। वहीं ई-अप में भी वही डायमेंशन है जो इसके पेट्रोल मॉडल में होता है। इसकी साइज भी उतनी ही बड़ी होती है मगर उत्सर्जन नहीं होता है।

5. महिन्‍द्रा वेरिटो:

5. महिन्‍द्रा वेरिटो:

महिन्‍द्रा ने 2014 के दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान वेरिटो इलेक्ट्रिक को प्रस्तुत किया। महिन्‍द्रा का प्रयास है कि वो वेरिटो इलेक्ट्रिक को 39 बीएचपी मोटर के साथ भी लांच करेगी जिसकी टॉप स्पीड होगी 85 किमी प्रति घंटा और 100 किमी की इसकी रेंज होगी। दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी जो महिन्‍द्रा ऑफर करने वाली है उसमें आप चुन भी सकते हैं हैचबैक और सीडान के बीच आपको क्या चाहिए।

6. टाटा इंडिका विस्टा इलेक्ट्रिक:

6. टाटा इंडिका विस्टा इलेक्ट्रिक:

200 किमी की फुल चार्ज रेंज के साथ इंडिका विस्टा इलेक्ट्रिक व्हिकल भारत में योग्य कंपटीटर होगी मंहिंद्रा की। टाटा ने नॉर्वे में ऐसी कंपनी की 50.3 प्रतिशत होल्डिंग खरीद ली है जोकि इलेक्ट्रिक व्हिकल में अव्वल है। विस्टा की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा होगी।

7. सुजुकी एवेरी इलेक्ट्रिक:

7. सुजुकी एवेरी इलेक्ट्रिक:

सुजकी ने इसकी 13 व्हिकल बनायी है जिसको सुजुकी डीलरशिप को ट्रायल बेसिस पर देना चाहती है। जोंकि सिंगल चार्ज पर 800 मील चलती है। ये एक इको-फ्रेंडली यूटीलिटी वैन हो सकती है।

8. होंडा जैज इलेक्ट्रिक:

8. होंडा जैज इलेक्ट्रिक:

होंडा जैज या फिट वर्जन को इलेक्ट्रिक वर्जन भी कहते है, लेकिन दुख की बात ये है कि होंडा ने इसे डिसकंटीन्यू कर दिया है जिसकी रेंज एक चार्ज पर 80 मील थी। होंडा ने कभी पांच सीट वाली 90 मील का लक्ष्य एक टेस्ट प्लेटफार्म के तहत बनाया है और जोकि कैलीफोर्नियां की जीरो उत्सर्जन व्हीकल को मद्देनजर रखके बनाया गया है।

9. फोर्ड फोकस इलेक्ट्रिक:

9. फोर्ड फोकस इलेक्ट्रिक:

यह फोर्ड की पहली फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल है। वैसे ये रिटेल कस्टमर के लिए मई 2012 में कैलीर्फोनिया, न्यूयार्क और न्यू जर्सी में लिमिटेड नंबर में रिलीज हुई है। कार लिक्विड कूलड और लिथीयम-आईओएन बैटरी पैक के साथ कार 143 एचपी पॉवर और 122 किमी रेंज देती है। मगना इंटरनेशनल की डिजाइन की गयी और फोर्ड की इंजीनियरिंग की यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार है।

10. टेस्ला एस:

10. टेस्ला एस:

क्यों नहीं? 360 एचपी, 502 किमी की रेंज, 225 प्रति घंटा की स्पीड और शून्य से 100 की रफ़्तार सिर्फ 5.6 सेकेंड में। सबकुछ इलेक्ट्रिक पावर। ये प्रमुख मॉडल हो सकती है इलेक्ट्रिक कार की। अगर फैंसी कार पर आप खर्च कर सकते हैं तो क्यूं न ईको फ्रेंडली पर खर्च किया जाए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
10 electric cars that India would love to have. These 10 cars could change how electric vehicles are being looked at and can save the earth.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X