PICS : टाटा का सिंगूर प्लांट याद है? देखिए उसकी हालत इन लेटेस्ट तस्वीरों में

By Staff

एक विवाद के चलते टाटा नैनो के सिंगूर स्थित प्लांट को बंद किया गया था। वर्तमान में उसकी स्थिति कैसी है, यह जानने के लिए नीचे स्लाइडशो में सिंगूर प्लांट की मौजूदा तस्वीरें देखें।

जंग लगे पड़े हैं कारों के फ्रेम

जंग लगे पड़े हैं कारों के फ्रेम

ये जंग लगे फ्रेम टाटा नैनो के हैं। इस प्लांट के लिए सीपीआई एम सरकार ने 1894 भूमि अधिग्रहण एक्ट के हवाले से 997 एकड़ की जमीन टाटा को मुहैया कराई थी। उस वक्त कई किसानों और आंदोलनकारियों ने इसका विरोध किया था। तब यह राष्ट्रीय मीडिया की खबर भी बन गया था।

जानवर फरमाते हैं आराम

जानवर फरमाते हैं आराम

जहां कभी कारें बननी थीं, वहां आज जानवर आराम फरमाते नजर आते हैं। स्थानीय जानवरों के लिए यह ठिकाना काफी मुफीद है। इस प्लांट के आसपास का विकास भी हाशिये पर है।

ये है प्लांट का मुख्य गेट

ये है प्लांट का मुख्य गेट

इस प्लांट में घुसने के लिए इसी मेन गेट से होकर जाना होता है। कभी यह दरवाजा कई मजूदरों के रोजगार की किस्मत का दरवाजा हो सकता था लेकिन आज यह बदनसीबा का दरवाजा है।

PICS : टाटा का सिंगूर प्लांट याद है? देखिए उसकी हालत इन लेटेस्ट तस्वीरों में

तृणमूल कांग्रेस के नेता और एमएलए रबिंद्रनाथ भट्टाचार्य इस मामले के साथ अभी भी कोर्ट में हैं। उनका मानना है कि इसे थर्ड पार्टी के हस्तक्षेप के बाद ही सुलझाया जा सकता है। हालांकि, फिलहाल इस मामले में किसी भी थर्ड पार्टी ने अबतक रुचि नहीं दिखाई है।

धन का दुरुपयोग

धन का दुरुपयोग

इस प्लांट के ये तस्वीरें देखने के बाद तो इतना ही कहा जा सकता है कि इसमें धन, समय और इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहिसाब बर्बादी ही है। फिलहाल, इस प्लांट के अच्छे दिन भी आते नहीं दिख रहे।

रोजगार को लगा जाला

रोजगार को लगा जाला

इस प्लांट से कई युवाओं को रोजगार और दो जून की रोटी मिल सकती थी लेकिन उनकी उम्मीदों को बदनसीबी के जाले ने जकड़ लिया!

जमीन वापस पाने की उम्मीद

जमीन वापस पाने की उम्मीद

जिस जमीन पर यह प्लांट लगा है उसे उपजाउ माना जाता है। कई किसान अभी भी अपनी जमीन वापस पाने की उम्मीद में बैठे हैं ताकि वे अपनी आजीविका को रफ्तार दे सकें।

PICS : टाटा का सिंगूर प्लांट याद है? देखिए उसकी हालत इन लेटेस्ट तस्वीरों में

टाटा ने इस एरिया को 8 साल पहले ही छोड़ दिया था। उसके बाद से अबतक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया है।

PICS : टाटा का सिंगूर प्लांट याद है? देखिए उसकी हालत इन लेटेस्ट तस्वीरों में

टाटा का यह विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर खंडहर बन चुका है और यह अब केवल जानवरों को ही आसरा देने के काम आ रहा है।

PICS : टाटा का सिंगूर प्लांट याद है? देखिए उसकी हालत इन लेटेस्ट तस्वीरों में

यहां भारत की सबसे सस्ती कार बनने के सपने जबसे चूर-चूर हुए, ​तब से अबतक जरा भी तरक्की नहीं हुई है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Article Source: The Quint

Image credit: Ritam Sengupta

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
A controversy led to the closure of the Tata Nano plant in Singur. What is the current status of the plant? Read on and browse through the images recently taken at the Singur plant. Left high and dry are the skeletons of the Tata Nano. The CPI (M) led front government made use of the 1894 Land Acquisition Act to take over the 997 acres of farmland for the plant. Many of the farmers and activists opposed it and it went to become a national rage ultimately to the closure of the factory.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X