करोड़ों की गोल्‍डन कारें प्‍लेन से मंगाकर लंदन घूमने निकला सऊदी का यह रईसजादा !

By Praveen

ब्रिटेन में इन दिनों सऊदी अरब के एक टूरिस्ट के खूब चर्चे हैं। दरअसल, लंदन में वीकेंड मनाने के लिए यह टूरिस्ट सऊदी से अपने साथ प्‍लेन पर चार सुपरकार्स साथ लाया था। इन सभी गोल्ड प्लेटेड कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। टूरिस्ट का नाम तुर्की बिन अब्दुल्ला बताया गया है।

सभी तस्‍वीरें - SNWS.com

PHOTOS : जब लंदन की सड़कों पर सोने की कारों में घूमने निकला सऊदी रईस..तो देखने वाले रह गए दंग

जानकारी के मुताबिक , सऊदी का एक टूरिस्ट तुर्की बिन अब्दुल्ला यूके में वीकेंड मनाने के लिए सऊदी से अपने साथ गोल्ड प्लेटेड सुपरकार्स का काफिला साथ लाया था जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है ।

PHOTOS : जब लंदन की सड़कों पर सोने की कारों में घूमने निकला सऊदी रईस..तो देखने वाले रह गए दंग

रिपोर्ट के मुताबिक, ये कारें लंदन के केन्सिंगटन इलाके में देखी गई थीं । जब इन कारों का काफिला निकल रहा था तो लोग उसे देख हैरान हो रहे थे । बता दें कि ये सारी कारें सऊदी अरब से कतर एयरवेज के प्लेन के जरिए यूके पहुंचाई गई और इन कारों के लिए टूरिस्ट ने 19 लाख रु से ज्यादा कीमत चुकाई ।

PHOTOS : जब लंदन की सड़कों पर सोने की कारों में घूमने निकला सऊदी रईस..तो देखने वाले रह गए दंग

सोने की कारों के इस मालिक का नाम तुर्की बिन अब्दुल्ला बताया गया है और इसें अपनी गोल्ड प्लेटेड कारें के साथ लंदन के केन्सिंगटन इलाके में घूमते हुए देखा गया।

PHOTOS : जब लंदन की सड़कों पर सोने की कारों में घूमने निकला सऊदी रईस..तो देखने वाले रह गए दंग

- रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 5000 किमी दूर से लंदन लाने के लिए कारों के मालिक ने 19 लाख रु से ज्यादा चुकाए।

- हालांकि, कारों की गोल्ड प्लेटिंग पर कितना खर्च किया गया, इसकी जानकारी नहीं है।

PHOTOS : जब लंदन की सड़कों पर सोने की कारों में घूमने निकला सऊदी रईस..तो देखने वाले रह गए दंग

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Young Saudi billionaire arrives in London with four amazing gold cars worth more than £1 million.
Story first published: Friday, April 1, 2016, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X