सचिन ने साइना को भेंट की बीएमडब्‍लू कार

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू के दिवानों में एक और नाम जुड़ गया है। ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से देश को कांस्‍य पदक दिलाने वाली देश की बेहतरीन शटलर साइना नेहवाल भी एक बीमर बन गई है। जी हां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बीते साइना नेहवाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीएमडब्‍लू की शानदार सिडान कार 3 सीरीज तोहफे में दी है।

सचिन तेंदुलकर जो कि क्रिकेट के मैदान पर अपनी उपस्थिती से ही विरोधियों के हौसले पस्‍त कर देतें है वो उन्‍होने साइना को कार की चाभी सौंपी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि साइना ने देश के लिए खेला और देश के नाम कांस्‍य पदक किया यह बेहद ही गौरव की बात है। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि दुनिया अभी साइना के सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन से रुबरू नहीं हो पाया है।

उन्‍होंने बताया कि मुझे पता है कि साइना अपने इस प्रदर्शन से खुश है लेकिन निश्‍चय ही वो संतुष्‍ट नहीं होंगी। देश को आगामी ओलंपिक में एक स्‍वर्ण की चाह है जो कि पूरी होगी। आंध्रा बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष चमुंडेश्‍वरी नाथ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। साइना भी इस मौके पर काफी खुश नजर आई। आपको बता दें कि हाल ही में बीमएडब्‍लू ने देश में अपनी 3 सीरीज के नये अवतार को पेश किया है।

इस कार को देश की सड़क पर मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन ने ही लॉन्‍च किया था। नई बीएमडब्‍लू 3 सीरीज को कंपनी ने कुल 5 वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। जिसमें 4 वैरिएंट डीजल इंधन से संचालित होते है और एक वैरिएंट 328 आई पेट्रोल से संचालित किया जाता है। आपको बता दें कि बीएमडब्‍लू 3 सीरीज का यह छठंवा संस्‍करण बाजार में पेश किया गया है। इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 28.90 लाख रुपये से लेकर 37.90 रुपये तक तय की गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Saina Nehwal who won a bronze medal at London Olympics has received a brand new BMW 3 Series car from Sachin Tendulkar. The new BMW 3 Series is priced between Rs.28.90 lakhs and Rs.37.90 lakhs.
Story first published: Monday, August 20, 2012, 10:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X