इनके बाइकिंग कारनामे को देख आप दंग रह जायेंगे

By Ashwani

आपने ज्‍यादा फिल्‍मों में देखा होगा कि, किसी एक्‍शन सीन के दौरान अचानक बाइक पर सवार हीरो सीन में एंट्री लेता है। उस दौरान दृश्‍य को रोचक बनाने के लिये उसकी एंट्री को थोड़ा जोखिम भरा दिखाया जाता है ताकि दर्शकों का रोमांच बढ़ सके। खैर उन एक या फिर दो मिनट के एक्‍शन दृश्‍यों को करने के लिये रील लाईफ हीरो को सैकड़ो इंतजाम और रि-टेक से गुजरा पड़ता है।

लेकिन आज हम आपके सामने एक ऐसे सख्‍श को लेकर आयें हैं जो कि रील लाईफ नहीं बल्कि रियल लाईफ के हीरो हैं। जी हां, हम बात कर रहें हैं डगी लैम्‍पकिन की, डगी एक पेशेवर इंग्‍लीश मोटरसाइकिल राइडर हैं। इतना ही नहीं, अपने खास अंदाज है बेहतरीन हुनर के चलते ये वर्षो से विश्‍व विजेता भी रहें हैं।

Red Bull And Dougie

सन 1976 में यॉकशायर शहर में पैदा हुये डगी को बचपन से ही बाइकिंग का खूब शौक था, और समय के अनुसार उन्‍होंने अपने इसी शौक को पेशे में बदल दिया। डगी दुनिया भर में बाइक के उपर अपने बेहतरीन बैलेंस के लिये जाने जाते हैं। डगी ट्रायल रेस के विजेता भी हैं, ट्रायल एक ऐसा गेम होता है जिसमें आपकेा किसी भी तरह के रास्‍ते से होकर गुजरना पड़ सकता है, मसलन घर की सिड़ी, बालकनी, कोई शॉप या फिर पहाड़ो और नदियों से घिरा हुआ ट्रैक।

लेकिन इसमें सबसे दिलचस्‍प बात ये होती है कि यदि आप एक बार बाइक पर बैठ गयें तो आपका पैर जमीन पर खेल के खत्‍म होने के बाद ही नीचे रखा जायेगा। यदि आप खुद को संभालने के दौरान अपना पांव जमीन पर रखते हैं तो आपका एक प्‍वाइंट कम हो जायेगा। तो आइये वीडियो में देखते हैं डगी के इस खास कारनामे को जिसे आज हमने वीडियो ऑफ द डे के लिये चुना है।

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/cHtVg8PiTTQ?rel=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
Have you ever heard of Dougie Lampkin? You will be surprised what this motorcycle rider can't do. This time out Dougie visits the Red Bull racing factory, you are in for a surprise!
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X