नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

By Ashwani

भारत को तेजी से विकास और आधुनिकता की चादर में लपेटने की जुगत में लगे देश के प्रधानमंत्री लगातार विदेशी मुल्‍कों के दौरे पर हैं। जी हां, हाल ही में कई देशों की यात्रा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्‍मार्ट सिटी योजना को साकार करने के लिये यूएई की यात्रा पर हैं।

यूएई का शहर मसदार, एक पूर्ण आधुनिक और स्‍मार्ट सिटी है, अपने इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी इस शहर भी पहुंचे और वहां पर कई नये अनुभवों से रूबरू हुयें। इन्‍हीं अनुभवों में से ये भी एक शानदार पल था जब उन्‍होनें सेल्‍फ-ड्राइविंग कार मे सफर किया और इससे जुड़ी जानकारी हासिल की।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से आपको दिखाते हैं कि क्‍या हुआ जब नरेंद्र मोदी ने इस अनोखी कार की यात्रा की।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखें कि किस प्रकार नरेंद्र मोदी ने इस बेहतरीन सेल्‍फ ड्राइविंग कार में सफर किया।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

आपको बता दें कि, नरेंद्र मोदी ने मसदार शहर में इस सेल्‍फ ड्राइविं कार में सफर किया। इस दौरान उन्‍होनें कार के बारें में बहुत सी जानकारियां हासिल की। मसलन इस कार का उत्‍पादन खर्च, इसका प्रयोग और इससे जुड़ी तकनीकी बातों पर उन्‍होनें चर्चा की।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

ये कार लीथियम बैटरी से संचालित होती है और सबसे खास बात ये है कि, इसे चार्ज करने के लिये इलेक्‍ट्रीक पॉवर की जरूरत नहीं है। बल्कि ये कार आसानी से सौर उर्जा से ही चार्ज हो सकती है।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

इस सफर के दौरान कार के भीतर एक तकनीकी विशेषज्ञ और सॉफ्टवेयर गाइड लाईन के लिये एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम भी मौजूद था।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नरेंद्र मोदी भारत में तेजी से स्‍मार्ट सिटी बनाने की योजना पर काम कर रहें हैं। इसी के बाबत वो दुनिया के हर शहर में अनुभव हासिल कर रहें है जो स्‍मार्ट सिटी बनाने वालों की सूची में शिर्ष पर है।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

आपको बता दें कि, मसदार शहर इस मामले में बेहद ही शानदार है। ये दुनिया में स्‍मार्ट सिटी के लिये एक ज्‍वलंत उदाहरण है, ये शहर दुनिया की पहली जीरो कार्बन शहर है। यहां पर किसी भी ऐसे वाहन का प्रयोग नहीं किया जाता है जो कार्बन का उत्‍सर्जन करें। यहां पर इलेक्‍ट्रीक कारों का ही चलन है।

नरेंद्र मोदी ने सेल्‍फ ड्राइविंग कार में किया सफर

भारत में भी इलेक्‍ट्रीक वाहनों का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। वहीं उम्‍मीद की जा रही है कि नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के बाद इलेक्‍ट्री व्‍हीकल इंडस्‍ट्री को और भी बल मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
PM Naredra Modi on visit of UAE, he take rides in self-driving car in Masdar. This self-driving car car runs on lithium batteries powered by solar energy.
Story first published: Monday, August 17, 2015, 17:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X