मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

भारतीय पेट्रोलियम डीलरों के कंसोर्टियम के कार्यकारी समिति के एक सदस्य सुरेश कुमार ने कहा है कि पर्यावरण के बचाने के लिए वे पीएम मोदी की सलाह पर कार्य करना चाहते हैं।

By Deepak Pandey

आगामी 14 मई से देश के 8 राज्यों के सारे पेट्रोल पंप प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगे। खबरों के मुताबिक कई पेट्रोल पंप के मालिकों ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। इस बाबत उन्होंने कहा है कि वे ऐसा कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तेल बचाने के आवाहन के बाद लिय़ा है।

मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

इस बारे में बात करते हुए कंसोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स के एग्‍जीक्‍यूटिव कमिटी के सदस्‍य सुरेश कुमार ने कहा कि हमनें कुछ साल पहले रविवार को अपने रिटेल आउटलेट्स बंद रखने का फैसला किया था। लेकिन तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हमसे इस फैसले पर पुर्नविचार करने का अनुरोध किया था। अब हमने यह निर्णय लिया है कि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।

मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

कुमार ने आगे कहा कि एसोसिएशन ने यह निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन बचाने के आह्वान के बाद किया है।

मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

तमिलनाडू पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के वाइस-प्रेसीडेंट कुमार भी कहते हैं कि 14 मई से शुरू होने वाली इस पहल में तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में तकरीबन 20,000 पेट्रोल पंप प्रत्‍येक रविवार को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने से अकेले तमिलनाडू में 150 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। सामान्‍य अवस्‍था में एक पेट्रोल पंप पर 15 कर्मचारी होते हैं लेकिन अवकाश के दिन यहां एक कर्मचारी मौजूद रहेगा, जो आपात स्थिति में पेट्रोल-डीजल देगा।

मोदी के पहल पर 14 मई से हर Sunday को बंद रहेंगे 8 राज्यों के पेट्रोल पंप

जब उनसे पूछा गया कि क्या तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सहयोग का फैसला बरकरार रखा था, तो उन्होंने कहा, "हम जल्द ही उनके बारे में हमारा निर्णय करेंगे।

आप चाहें तो नीचे की इमेज गैलरी में बीएमडब्लू की तीन शानदार मॉडल की तस्वीरों का अवलोकन कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Starting May 14, 2017, petrol outlets in eight states will be shut every Sunday following Prime Minister Narendra Modi's call to preserve oil, a fuel pump owners' body said here on Tuesday.Read more at: http://www.drivespark.com/four-wheelers/2017/petrol-pumps-shut-sundays-may-14-in-eight-states/articlecontent-pf67995-021647.html
Story first published: Wednesday, April 19, 2017, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X