माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलेन रचेंगे इतिहास, बना रहे हैं दुनिया का सबसे बड़ा विमान !

दुनिया का सबसे बड़ा एयरोप्‍लेन जल्‍द ही हमारे सामने होगा। दरअसल, यह इसलिए भी खास होगा क्‍योंकि इसे बनाने वाले कोई और नहीं, माइक्रोसाॅफ्ट के को-फाउंडर पॉल एलेन हैं। जी हां, पॉल इस प्‍लेन को बना रहे हैं और इसके पीछे उनका खास मकसद है। इस विमान और इसे बनाने के पीछे की वजह को जानिए नीचे स्‍लाइडशो में।

1 : उपग्रहों को अं‍तरिक्ष में कराएगा स्‍थापित

1 : उपग्रहों को अं‍तरिक्ष में कराएगा स्‍थापित

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सह-संस्थापक पॉल एलेन (Paul Allen) की वित्तीय मदद से चलाई जा रही अंतरिक्ष लॉन्च कंपनी स्ट्रेटोलॉन्च सिस्टम्स (Stratolaunch Systems) का इरादा दुनिया के सबसे बड़े हवाईजहाज की मदद से उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षाओं में स्थापित कर अंतरिक्ष उद्योग में मौजूद दिग्गजों से मुकाबला करने का है।

2 : लगभग हो चुका है पूरा

2 : लगभग हो चुका है पूरा

एलेन के निजी स्वामित्व वाली वल्कन एयरोस्पेस (Vulcan Aerospace) की इकाई स्ट्रेटोलॉन्च सिस्टम्स ने कुछ संवाददाताओं को पिछले सप्ताह अपने इस लगभग पूरे बन चुके विमान की पहली झलक भी दिखाई।

3 : एन्टोनोव एएन-225 से भी बड़ा है यह विमान...

3 : एन्टोनोव एएन-225 से भी बड़ा है यह विमान...

385 फुट (117 मीटर) तक फैले पंखों के साथ छह इंजन वाला यह विमान 'स्प्रूस गूज़' (Spruce Goose) के नाम से जाने जाने वाले होवार्ड ह्यूजेज़' 1947 एच-4 हरक्यूलिस (Howard Hughes' 1947 H-4 Hercules) तथा मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बड़े विमान के रूप में जाने जाने वाले और मूल रूप से बुरान अंतरिक्ष शटल को ले जाने के लिए बनाए गए सोवियत युग के कार्गो विमान एन्टोनोव एएन-225 से भी बड़ा है।

4 : सही वक्‍त पर दस्‍तक

4 : सही वक्‍त पर दस्‍तक

गौरतलब है कि एलेन का यह कदम ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बहुत-सी नई कंपनियां पृथ्वी के चारों ओर कम ऊंचाई वाली कक्षाओं में स्थापित सैकड़ों उपग्रहों के नेटवर्क के ज़रिये इंटरनेट एक्सेस, पृथ्वी की तस्वीरें, जलवायु संबंधी डेटा और अन्य सेवाएं देने की तैयारी कर रही हैं।

5 : अंतरिक्ष के ज़रिए व्‍यापार की सोच

5 : अंतरिक्ष के ज़रिए व्‍यापार की सोच

लेकिन पॉल एलेन का दृष्टिकोण एलॉन मस्क (Elon Musk) के स्पेसएक्स (SpaceX), जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) के ब्लू ओरिजिन (Blue Origin), रिचर्ड ब्रैन्सन (Richard Branson) के वर्जिन गैलेक्टिक (Virgin Galactic) तथा ऐसी सभी कंपनियों से अलग है, जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में व्यापार के रास्ते खोलना चाहती हैं।

6 : सबसे अलग है सोच

6 : सबसे अलग है सोच

मस्क लोगों को मंगल ग्रह तक यात्रा कराना चाहते हैं। बेज़ोस भारी मात्रा में ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाले भारी उद्योगों को पृथ्वी से दूर ले जाने के उद्देश्य से कम कीमत वाले बार-बार इस्तेमाल किए जाने में सक्षम रॉकेट विकसित कर रहे हैं। ब्रैन्सन का ध्यान अंतरिक्ष पर्यटन और छोटे आकार का उपग्रह लॉन्चर बनाने पर है।

7 : 24 फीसदी काम रह गया है बाकी

7 : 24 फीसदी काम रह गया है बाकी

विमान की असेम्बली का काम 76 फीसदी पूरा हो चुका है, और अब इंजन, लैंडिंग गियर तथा एक टेल सेक्शन लगाया जाना शेष है। विमान के इस साल के अंत तक पूरा तैयार हो जाने की उम्मीद है, और व्यावसायिक सेवाओं के वर्ष 2020 से पहले शुरू हो जाने की संभावना है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑफ बीट
English summary
Why Microsoft cofounder Paul Allen is building an airplane as wide as a football field, know the reason. Microsoft co-founder Paul Allen looks across at a model of the giant airplane and spaceship he's currently building.
Story first published: Tuesday, June 21, 2016, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X