निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी हो रही होगी कि आखिर कोई कार कैसे म‍छलियों की तरह चल सकती है, लेकिन यह सच है। दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान एक ऐसे प्रोजेक्‍ट पर काम रही है। निसान द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी एक विशेष तकनीकी पर काम कर रही है जिसके तहत वो म‍छलियों के व्‍यवहारों का परीक्षण कर रहें हैं।

आप सभी के जेहन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर मछलियों के व्‍यवहार का कारों से क्‍या संबंध है। जी हां, निसान ने मछलियों के और कारों के बीच एक बेहद ही रोचक संबंध ढूंढ निकाला है। आपने पानी के अंदर मछलियों के समूह को तो देखा ही होगा। मछलियां जब समूह में होती हैं, तो उनके व्‍यवहार में एक खास बात गौर करने वाली होती है। वो यह कि जब एक मछ‍ली अचानक किसी एक दिशा की तरह घुमती है तो बाकी सभी मछलियां उसी दिशा में मुड़ जाती है।

अचानक इस दिशा परिर्वतन के दौरान सभी मछलियां अपने ज्ञानेन्द्रियों से स्थिती को भांपती और आगे बढ़ती हैं। इस दौरान एक बेहद ही मजेदार बात आपने गौर की होगी वो यह कि इस भागमभाम में भी मछलियां आपस में टकराती नहीं हैं और न ही एक दूसरे को चोट पहुंचाती है। निसान ने इसी व्‍यवहार को चुनौती के रूप में लिया है। निसान मछलियों के इस व्‍यवहार पर अध्‍यन कर इसे एक डिवाइस के रूप में तब्दिल करने की योजना बना रहा है। तो आइये तस्‍वीरों में देखतें हैं इस बेहतरीन तकनीकी को।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान ने अपने इस प्रोजेक्‍ट के तहत एक रोबोट का अविष्‍कार किया है, इस रोबोट का नामइपोरोज (EPOROS) है। यह एक जीरो इम्‍यूशन रोबोट है। फिलहाल कंपनी इसी रोबोट पर अध्‍यन कर रही है।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

बेहद ही आकर्षक और प्‍यारे दिखने वाले इन रोबोट को आप कम मत आंकियेगा। ये रोबोट बहुत ही शानदार हैं, इन रोबोट को इलेक्ट्रिक से संचालित किया जाता है। इसके अलावा कंपनी इन मूवमेंट को मछलियों के अनुसार करके उन पर नियंत्रण कर रही है।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

इन बेहतरीन रोबोटो का निमार्णसुसुमू फुजीता (Susumu Fujita) ने किया है। उनका कहना है कि हम इन रोबोट को मछलियों के अनुसार तैयार कर रहें हैं। ठीक वैसे ही जैसे वो पानी के भीतर चलती है और वो भी बिना एक दूसरे से टकराये हुए।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान ने अपने इन बेहतरीन रोबोटा को अपने रिसर्च सेंटर जो कि अमेरिका के वेलिकन सिटी में स्थित है वहां पर रखा है।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान ने इस बारें में थोड़ा स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि, हम इन रोबोट को इस तरह से तैयार कर रहें हैं ताकि वो मूवमेंट के दौरान ऑटोमेटिक एक दूसरे से कनेक्‍ट रहें साथ ही किसी भी भीड़ वाले इलाके में बिना एक दूसरे से टकराये मूव करते रहें।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

कंपनी ने जिस तकनीकी का का प्रयोग इन रोबोट में किया उसी तकनीकी को एक डिवाइस का रूप देगी जिसे भविष्‍य में कारों में इस्‍तेमाल किया जायेगा।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

कारों में इस डिवाइस को प्रयोग करने के दौरान, कारें सड़क पर आसानी से एक दूसरे से कनेक्‍ट रहेंगी और बिना एक दूसरे को चोट पहुंचाये सड़क पर फर्राटा भरेंगी।

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

निसान पेश करेगा मछलियों जैसे चलने वाली कारें

अब आप यही सोच रहें होंगे कि आख्रिर यह तकनीकी कब पूरी तरह से विकसीत होगी। अभी कंपनी इस प्रोजेक्‍ट पर कॉन्‍सेप्‍ट के तौर पर काम रही है और इसके बारें में अभी कोई भी आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की गई है कि वो कब इसे उत्‍पादन स्‍तर पर लेकर आयेंगे। बस बने रहिए ड्राइवस्‍पार्क के साथ हम आपको पूरी अपडेट देते रहेंगे।

वेबसाईट को बुकमार्क करने के लिए कन्‍ट्रोल के साथ डी (Cltr+D) दबायें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan has developed robot cars called EPOROS that behave like fish schools These robots help in developing collision avoidance & improving car safety.
Story first published: Saturday, March 16, 2013, 15:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X