इस बख़्तरबंद कार से दौड़ेंगे धनकुबेर मुकेश अंबानी

By Ashwani

देश के सबसे अमीर उद्धयोगपति मुकेश अंबानी अब शष्‍त्रों और मजबूत सुरक्षा उपकरणों से सजी बीएमडब्‍लू की शानदार कार में सफर करेंगे। इसके पहले भी कई बार देश के बड़ी हस्तियों को ऐसी बख़्तरबंद कार से सफर करते देखा गया है। हाल ही में मुकेश अंबानी ने खुद के लिये जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू की शानदार कार बीएमडब्‍लू 7 सीरीज आई को खरीदा है।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये कार बूलेट प्रूफ है। यानी की इस कार पर गोली बारी का भी कोई असर नहीं होगा। आपको ये जानकर हैरानी होगी की मुकेश अंबानी की इस कार के रजिस्‍ट्रेशन के लिये कुल 1.6 करोड़ रूपये लगे हैं। कार की रजिस्‍ट्रेशन फीस से ही आप इसकी कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं। आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं मुकेश की इस शानदार कार के बारें में।

मुकेश अंबानी की नई कार बीएमडब्‍लू 7 सीरीज

मुकेश अंबानी की नई कार बीएमडब्‍लू 7 सीरीज

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और देखें मुकेश अंबानी की नई कार।

विशेष धातु का प्रयोग

विशेष धातु का प्रयोग

बीएमडब्‍लू 7 सीरीज की इस कार में विशेष प्रकार के स्‍टील का प्रयोग किया गया है, जो कि पूरी तरह से किसी भी बड़े आघात से सुरक्षित रहती है।

मजबुूत बुलेट प्रूफ का कवच

मजबुूत बुलेट प्रूफ का कवच

आपको बता दें कि, बुलेट प्रूफ पैनल को कार के दरवाजे, रूफ, लेगरूम और केबिन के पार्टिशन के बीच में प्रयोग किया गया है।

विदेश से मंगाई गई है कार

विदेश से मंगाई गई है कार

सबसे खास बात ये है कि, इस बेहतरीन बीएमडब्‍लू 760 एलआई सीरीज की कार को आयात करके देश में लाया गया है। क्‍योंकि जिन सुरक्षा तकनीकियों का प्रयोग इस कार में किया गया है, वो बदलाव भारत में करना मुमकिन नहीं था।

8 करोड़ रूपये की है कार

8 करोड़ रूपये की है कार

हालांकि इस कार की वास्‍तविक कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है, लेकिन मुकेश अंबानी की इस मेक टू ऑर्डर कार में जो सुरक्षा फीचर्स और तकनीकियों को शामिल किया गया है उससे इस कार की कीमत बढ़ कर 8 करोड़ रूपये हो गई है। इसके अलावा इस कार को आयात करने के लिये 300 प्रतिशत शुल्‍क को भी इसमें शामिल किया गया है।

लग्‍जरी इंटीरियर का प्रयोग

लग्‍जरी इंटीरियर का प्रयोग

इस कार के भीतर लग्‍जरी इंटीरियर का प्रयोग किया गया है। कार के भीतर आधुनिक फीचर्स के साथ ही सुरक्षा उपकरणों का भी प्रयोग किया गया है।

दमदार इंजन क्षमता

दमदार इंजन क्षमता

इस कार में कंपनी ने ट्वीन पॉवर टर्बो वी12 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि कार की इंजन क्षमता को और भी बेहतर बनाता है। इतना ही नहीं, ये कार महज 6.2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

टेम्‍प्रेचर सेंसर और गैस सेंसर

टेम्‍प्रेचर सेंसर और गैस सेंसर

इस कार में टेम्‍प्रेचर सेंसर और गैस सेंसर जैसे उपकरणों को भी लगाया गया है। जिससे इस प्रकार की किसी भी आपात स्थिती का अंदाजा कार में बैठे व्‍यक्ति को तुरंत हो जायेगा।

इंटरकॉम सुविधा

इंटरकॉम सुविधा

इस कार में इंटरकॉम सुविधा को भी शामिल किया गया है, जिससे बिना कार के दरवाजे को खोले ही माइक्रोफोन और स्‍पीकर्स के माध्‍यम से कार के बाहर के लोगों से बातचीत की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mukesh Ambani's Reliance Industries Limited has purchased a high-end armoured car BMW 7-series 760i. Check out, Mukesh Ambani's new car through pictures.
Story first published: Wednesday, May 20, 2015, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X