PICS : ये है दुनिया की पहली टर्बाइन पॉवर्ड सबसे ताकतवर प्रॉडक्शन बाइक, डीजल या केरोसिन से चलती है

By Praveen

क्या आपने कभी टर्बाइन पॉवर्ड बाइक देखी है? नहीं देखी है तो ड्राइवस्पार्क हिंदी आज आपको ऐसी ही एक बाइक दिखाने जा रहा है। हम आपको एक ऐसी मोटरसाइकिल के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ दुनिया की पहली पहली टर्बाइन पॉवर्ड बाइक है बल्कि वह सबसे ताकतवर प्रॉडक्शन बाइक भी है। इसका नाम है एमटीटी वाई2के सुपरबाइक।

डीजल या केरोसिन से चलती है

डीजल या केरोसिन से चलती है

यह मोटरसाइकिल डीजल या केरोसिन से चलती है। अगली स्लाइडों में जानिए इस दमदार सुपरबाइक से जुड़ी कुछ अन्य खूबियों के बारे में।

2 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस

2 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस

इस सुपरबाइक के इंजन को 2 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बाइक में लुब्रिकेशन लेवल मेंटेन रहे, इसके लिए इसमें टर्बाइन आॅयल का इस्तेमाल किया जाता है।

टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा

टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा

यह सुपरबाइक इतनी तेज है कि इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा से भी ज्यादा है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी स्पीड के बारे में लिखा गया है कि आप इस बाइक को जितना तेज चलाने की हिम्मत कर सकते हैं, इसकी स्पीड उससे कहीं ज्यादा है।

इंजन

इंजन

एमटीटी वाई2के सुपरबाइक में रोल्ज रॉयस एलिसन - 250-सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगा है। इस इंजन की ताकत इतनी है कि यह 420 हॉर्सपॉवर तक की जबरदस्त ताकत जेनरेट कर सकता है।

वजन

वजन

इस मोटरसाइकिल का वजन 226 किलोग्राम है और इसमें 34 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है। जबकि इस बाइक में 6 लीटर का रिजर्व टैंक भी दिया गया है।

कस्‍टमाइजेशन की है छूट

कस्‍टमाइजेशन की है छूट

इसे बनाने वाली कंपनी इस सुपरबाइक के साथ कस्टमाइजेशन का भी आॅफर देती है। बतौर ग्राहक, आप अपने मनमाफिक इसे मोडिफाई करा सकते हैं।

देखिए तस्‍वीरें

देखिए तस्‍वीरें

इस सुपरबाइक की तस्वीरें देखिए अलग-अलग एंगल्स से। अमेरिका में एमटीटी वाईटूके सुपरबाइक की कीमत 1 लाख 50 हजार डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) से 1 लाख 85 हजार डॉलर (1 करोड़ 22 लाख रुपये) के बीच बताई जाती है।

MTT Y2K superbike : ये है दुनिया की पहली टर्बाइन पॉवर्ड सबसे ताकतवर प्रॉडक्शन बाइक, डीजल या केरोसिन से चलती है

उम्‍मीद है कि आप इस बाइक काे देखकर इसके दीवाने बन चुके होंगे। हम आगे भी आपके लिए ऐसी ही यूनीक बाइक्‍स की जानकारी लाते रहेंगे।

ये है इसकी यूनीकनेस

ये है इसकी यूनीकनेस

इसकी यूनीकनेस के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह दुनिया की पहली बाइक है जो डीजल या केरोसिन से चलती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Marine Turbine Technologies (MTT)’s first Y2K bike was launched back in 2000 and it was powered by a helicopter engine that runs on kerosene and had a wild 320 HP on tap. The new MTT Y2K superbike is powered by a Rolls-Royce C-20B gas turbine engine that develops 420HP. MTT says that the new 2014 Y2K turbine motorcycle will be able to reach a top speed of 420 km/h.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X