धोनी की क्वाकर मशीन—निंजा एच2

By Deepa Shrivastava

कावासाकी ने हाल ही में अपनी बहुचर्चित निंजा एच2 को लांच किया। ये विशेष मोटरबाइक है जो कि लिमिटेड नंबर में ही मिलेगी, क्योंकि इस बाइक को बहुत सारी डिमांड को पूरा करना होता है।

एच2 काफी महंगी है सिर्फ स्टेटस सिंबल के लिए सलेब्रिटीयों के लिए ऐसी बाइक खरीदना सामान्य बात है। आज के लगभग हर क्रिकेट प्रेमियों को पता होगा कि एमएस धोनी बाइक के कितने बडे फैन हैं और उनके पास बाइक का एक अच्छा खासा कलेक्शन भी है। इस कलेक्शन में धोनी के पास मॉडर्न बाइक के अलावा क्लासिक बाइक भी हैं।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

हम सब जाते हैं कि माही के अन्दर बाइक को लेकर कितना उत्साह है। यहां धोनी की आंखें उनकी कावासाकी निंजा एच2 पर है। माही मशहूर हैं यमहा आरडी 350 जैसी क्लासिक बाइक्स की ओनरशिप के लिए, साथ ही मॉडर्न बाइक जिसमें हैलकैट भी शामिल है।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के लिए ये हाईपर मोटरसाइकिल को हासिल करना आसान है। वहीं कावासाकी ने घोषणा किया कि आरिम्भक स्थिति में सिर्फ पांच निंजा एच2 ही उपलब्ध हो पाएगी। उनमें से एक ऐसी बाइक थी जिसका कोई खरीददार नहीं था।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

ये है माही की कावासाकी निंजा एच2 जो कि बाहर आ रही है। क्रिकेटर ने हाल ही में एक फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी और लिखा था कि लगता है उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। हम ये सोच रहे है कि धोनी इसे अभी कैसे चला पाएंगे क्योंकि आइपीएल 8 की शुरूआत हो चुकी है।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

धोनी को निंजा एच2 मिलने के बाद फिलहाल गर्व महसूस हो रहा होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने टू-व्हीलर पार्किंग स्पेस में एक और शानदार क्लेकशन को शामिल कर लिया है। पूरी उम्मीद है कि क्रिकेटर जल्दी ही अपने दोस्तों और प्रशंसको को अपने इस नए क्वैकर के साथ शार्ट वीडियो क्लिप के तोहफे से नवाजेगें।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

कावासाकी निंजा एच2 को खरीदने में माही ने बहुत महंगी रकम खर्च की होगी। इस बाइक की इंडिया में कीमत करीब 29 लाख है जो कि इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइज है। ये बाइक डायरेक्ट इंपोर्ट होती है इसमें टैक्स, डयूटी चार्ज भी बहुत लगते हैं। इसकी वजह से इसकी कीमत और बढ जाती है।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

कावासाकी ने इस हाइपर बाइक में चार सिलेंडर 998सीसी का सुपरचार्ज इंजन लगाया है। इस इंजन की कुल क्षमता 207 हॉर्स पॉवर है और 133.5 एनएम का पीक टार्क है। यकिनन है एमएस धोनी को इस को बाइक को भारतीय सडक पर बहुत संभाल कर चलाना होगा।

धोनी की क्वाकर मशीन- निंजा एच2

हम जानने को उत्सुक हैं कि धोनी इसे कहां और कैसे चलाएंगें अगर चलाएंगे तो पीछे किसे बिठाएंगे। आप लोगों की तरह हम भी इंतजार में है कप्तान को अपनी इस सुपरचाजर्ड बाइक पर देखने को। जब तक माही निंजा एच2 के साथ नजर नहीं आते तब तक आप उनको अपने टेलीविजन पर देख सकते हैं आईपीएल 8 में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MS Dhoni gets himself Kawasaki’s Hyperbike Ninja H2 just prior to IPL season 8 can commence. MS Dhoni will be eager to ride his Kawasaki Ninja H2 hyperbike.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X