दुनिया की सबसे खतरनाक साइकिल

By Saroj Malhotra

कुछ किशोरों ने पाया कि उनकी साइकिल बाकी लोगों के मुकाबले काफी धीमी है। उन्होंने यह भी पाया कि बिना अध‍िक शारीरिक श्रम किये भी साइकिल चलायी जा सकती है।

तो इन लड़कों ने अपनी साइकिल को जेट प्रोपल्शन सिस्टम से बांधने का फैसला किया। उन्होंने अपना अलग प्रोपल्शन सिस्टम तैयार किया। यह सिस्टम एलपीजी सिलेंडर जैसा नजर आता है।

उन्होंने एक ऐसे सिस्टम को आजमाने का फैसला किया, जिसके बारे में यह तय नहीं था कि वह आख‍िर तक काम करेगा अथवा नहीं। ऐसा करते हुए उन्होंने अपनी जान भी खतरे में डाली। उन्होंने साइकिल चलायी। साइकिल के पीछे से आग की तेज लपटें निकलती नजर आयीं। ये लपटें इतनी तेज थीं कि इससे यदि कोई व्यक्ति नजदीक से इसका पीछा कर रहा होता, तो वह गम्भीर रूप से जल भी सकता था।

इस जेट पॉवर की साइकिल का बड़ा खतरा यह भी है कि भले ही यह साइकिल बेहद तेज रफ्तार से दौड़ता हो, लेकिन इसमें कोई स्थ‍िरता नहीं है।

जेट सिस्टम एक प्रकार का बम है। यह सौभाग्य की बात है कि वीडियो में दिखायी दे रहे युवाओं को किसी प्रकार की क्षति नहीं होती। इसके साथ ही हमारे फेसबुक वीडियो ऑफ द डे के पूरे संग्रह पर नजर डालें। जेट पावर साइकिल चलाते हुए इन किशोरों की वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करें।

देखना मत भूलें: आज का फेसबुक वीडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
A bunch of teens figure their cycle is too slow compared to others. They also find that there are other ways of riding a cycle without exerting energy.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X