अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

लड़की का कहना है कि आज के दौर में वेब के माध्यम से कई जॉब किए जा सकते हैं तो मैने सोचा कि क्यों ना मै इसका फायदा उठाऊं?

By Deepakkumar

कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है और यह बात Marina Piro नाम की लड़की के संबंध में कही जाए तो अतिशयोक्ति नहीं। तभी तो Marina Piro ने अपनी एक हाई-फाई जॉब को छोड़ करके दुनिया की सैर के लिए निकल गई है। इस टूर की खास बात यह है कि इस लड़की ने अपनी इस यात्रा के लिए अपने डॉगी और एक पुरानी कार को चुना है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

वैसे तो Marina इटली की रहने वाली है लेकिन वह करीब पॉच सालों से इंग्लैंड में रहती है और उसका मौजूदा प्लान यह है कि वह अपने डॉगी और पुरानी रेनो कार के साथ दुनिया की सैर करे।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

आपको बता दें कि उसने इस कार का चयन केवल आर्डिनरी नहीं किया है बल्कि यह कार बहुत खास है। दरअसल मरीना ने अपनी कार को ही घर जैसी शक्ल दे दिया है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

इस अनोखी यात्रा पर निकली मरीना का कहना है कि मै अपनी जीवन के मूल्यों को एक अलग तरीके से जीना चाहती हूं कुछ नया अनुभव लेना चाहती हूं। इसलिए मैने इस यात्रा के लिए यह पुरानी कार और अपने डॉगी को चुना है और मैने इसमें अपनी जरूरत के हर सामान को अपने तरीके से मैनेज कर लिया है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

उसका कहना है कि चाहती तो प्लेन से भी यात्रा कर सकती थी, लेकिन वह अपने डॉगी से बेहद प्यार करती है और शायद उसे लेकर किसी प्लेन में यात्रा नहीं की जा सकती है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

मरीना ने इसके लिए अपनी कार को अपने तरह से मैनेज किया। वह इसमें किचन बनाने के साथ-साथ खुद के और डॉगी के लिए भी पर्याप्त जगह बनाई।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

मरीना ने आगे बताया कि जब उसका वैन बनने के प्रोसेस में था तब तक सोशल साइट पर कोई भी उसके समर्थन में नहीं था। लेकिन जब वह अपनी इस योजना को मुर्त रुप देना शुरू किया तब उसे लोगों का समर्थन भी मिलने लगा। मरीना ने अपनी इस गाड़ी को 'PamTheVan' नाम दिया है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

मरीना ने आगे कहा कि जब उसने अपनी योजना के बारे में अपने ब्लॉग पर आगे कार्य करना शुरू किया तब उसे कई पुरूषों का फीडबैक प्राप्त हुआ। हालांकि उसमें कुछ गलत नहीं था। हालांकि फिर बाद में सबने मेरा सपोर्ट किया।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

Marina ने लगातार दो महीने तक अपनी कार पर खुद काम कर उसे ऐसा बना दिया है, जिससे कार में घर की तरह वो सारी सुविधाएं मौजूद रहें, जिसकी ज़रूरत यात्रा में होने वाली थी। उसने कार को LED लाइट और अपनी कारीगरी से काफ़ी खूबसूरती से सजाया है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

इस कार में आरामदायक और खूबसूरत बिस्तर के साथ किचन की भी सुविधा है। कुल मिलकार कहें तो मरीना ने इस कार को पूरी तरह से घर का लुक दिया है।

अपनी पुरानी कार को बनाया अपना घर और अपने डॉगी के साथ निकल पड़ी दुनिया के सैर पर यह लड़की

मरीना दुनिया भर के विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं से कनेक्ट होना चाहती है और उनके बारे में विस्तार से जानना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Marina is from Italy but has lived in England for the past five years. Her current plan is to start a journey with her pup in a Renault van.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X