इन नई कारों पर इस महीने लाखों में मिल रहा है डिस्‍काउंट ऑफर, चुनिए अपनी फेवरेट

जून की शुरुआत हुए कुछ ही दिन बीते हैं और हाल ही में 10 लाख से ज्यादा कीमती लग्ज़री कारों पर कार टैक्स लगाया गया है। इसके साथ ही पेट्रोल व डीज़ल के दामों में भी इज़ाफा हुआ है। महंगाई के ये सभी फैक्टर आपके कार खरीदने के प्लान पर ग्रहण लगा सकते हैं।

लेकिन आॅटो कंपनियों ने इसका पुराना और भरोसेमंद उपाय फिर से आज़माने की कोशिश की है। वे अब कारों पर डिस्काउंट दे रही हैं ताकि नए ग्राहकों को लुभाया जा सके। ड्राइवस्पार्क आपको सेडान, एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट में बता रहा है बेस्ट डील वाली कारों के बारे में। TOP 10 : ये हैं मई 2016 में सबसे ज्यादा बिकने वाली भारत की टॉप-10 कारें

ऑफ बीट
  • सेडान

1. टोयोटा कोरोला अल्टिस

करेंट जेरनेशन अल्टिस को युवाओं को ध्यान में रखकर डिज़ायन किया गया था। इसके शार्प लुक्स और पर्याप्त इंटीरियर स्पेस देखकर इसका अंदाज़ा लग जाता है।

1. टोयोटा कोरोला अल्टिस

इस कार की प्रतिस्पर्धियों से अगर तुलना करें तो यह ज़्यादा आरामादायक है। इसकी केवल एक ही कमी है और वह है इसका 1.4-litre डीज़ल इंजन। कोरोला सीमित स्टॉक के साथ 60 हज़ार रुपए के डिस्काउंअ के साथ मिल रही है।

2. फॉक्सवैगन जेटा

2. फॉक्सवैगन जेटा

इस कार की ताकतवर परफॉर्मेंस का हर कोई कायल है। यह DSG गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका महंगा होना निगेटिव पॉइंट है।डीलर्स इस कार के कुछ मॉडल्स पर 60 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं।

3. स्कोडा आॅक्टेविया

स्कोडा की यह एग्जिक्यूटिव सेडान हाई क्वॉलिटी इंटीरियर्स के साथ लैस है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। इस कार का 1.8 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी आॅफर के साथ मौजूद है।

3. स्कोडा आॅक्टेविया

यह कार हुंडई एलान्ट्रा और टोयोटा कोरोला के लुक्स पर भारी है। इसके मैनुअल वर्ज्न पर 1 लाख 25 हज़ार व आॅटोमेटिक वर्ज़न पर 40 हज़ार तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह छूट चुनिंदा आउटलेट्स पर मिलेगी।

  • एसयूवी

1. मर्सिडीज़ जीएलए

32लाख 84 हज़ार की कीमत वाली मर्सिडीज़ की यह एंट्री लेवल एसयूवी आॅडी क्यू3 और हाल ही में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू एक्स1 के मुकाबले देखने में बेहतर लगती है।

1. मर्सिडीज़ जीएलए

जो लोग अपनी पहली कार एसयूवी लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन आॅप्शन है। भारत में इस एसयूवी के पेट्रोल और डीज़ल वैरिएंट मौजूद हैं। कुछ डीलर्स इस कार पर 3 लाख 50 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट आॅफर कर रहे हैं।

2. आॅडी क्यू3

2. आॅडी क्यू3

आॅडी की यह एसयूवी लुक्स के हिसाब से स्टायलिश लगती है। इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम रखा गया है और इसमें काफी स्टैंडर्ड क्वॉलिटी का सामान यूज़ हुआ है। यह अपडेटेड कार लगभग 3 लाख रुपए त​क के डिस्काउंट पर मिल रही है।

3. रेनो डस्टर प्री-फेसलिफ्ट

रेनो ने हाल ही में डस्टर का यह अपडेटेड वर्ज़न लॉन्च किया था लेकिन इसकी ज्यादातार कारें अभी सिर्फ शोरूम की ही शोभा बढ़ रही हैं।

3. रेनो डस्टर प्री-फेसलिफ्ट

यह तीन इंजन आॅप्शन्स के साथ मौजूद है। इनमें दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन है। इस कार पर 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट का स्तर कार के वैरिएंट के हिसाब से बदल सकता है।

4. शेव्रोले एंजॉय

शेव्रोले अर्टिगा की कॉम्पटीटर यह एमपीवी कॉम्पैक्ट होने के बावजूद पर्याप्त स्पेस के साथ आती है। यह काफी आरामदायक भी है।

4. शेव्रोले एंजॉय

इसका 1.3 लीटर डीज़ल इंजन पर्याप्त रूप से क्षमतावान है। हालांकि, इसका का फिनिश बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है। यह ज्यादातर डीलरशिप्स पर 50 हज़ार तक का डिस्काउंट के साथ मिल रही है।

5. महिंद्रा स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन पुरानी कार के मुकाबले काफी सुधरा हुआ है। इसकी स्टायलिंग को पहले से ज्यादा शार्प बनाया गया है और इसके केबिन में कई फीचर्स बढ़ाए गए हैं।

5. महिंद्रा स्कॉर्पियो

यह एसयूवी ड्राइव करन में भी काफी अच्छा फील देती है। इसकी ड्राइविंग सीट की ​हाई सिटिंग पोजीशन रोड का परफेक्ट व्यू देती है। इस कार पर कई डीलर्स 25 हज़ार रुपए तक की छूट दे रहे हैं।

6. बीएमडब्ल्यू एक्स5

मर्सिडीज़ जीएलई के सामने बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस कार को उतारा है। यह 3.0 लीटर के केवल डीज़ल इंजन आॅप्शन के साथ ही आती है। यह कार 7 सीटर है जो ​कि मर्सिडीज़ जीएलई में नहीं है।

6. बीएमडब्ल्यू एक्स5

यह बीएमडब्ल्यू की अन्य सेडान के मुकाबले चलाने में काफी बेहतर है। इसके इंटीरियर को हाई क्वॉलिटी मैटीरियल से सजाया गया है। इसमें एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह कार 6 लाख रुपए तक के डिस्काउंट पर मिल सकती है।

  • हैचबैक्स

1. निसान माइक्रा

निसान की यह हैचबैक पिछले कुछ वक्त से सेल पर है। यह पेट्रोल वर्जन के साथ ही डीज़ल इंजन के साथ भी आती है। इसका पेट्रोल में सीवीटी वैरिएंट भी आता है।

1. निसान माइक्रा

यह अपनी लाइट स्टीयरिंग को लेकर फेमस है। साथ ही इका हवादार बड़ा केबिन भी इसकी खूबी है। इस कम बिकने वाली कार पर डीलर्स 40 हज़ार रुपए के आसपास तक की छूट दे रहे हैं। कुछ डीलर्स इससे ज्यादा डिस्काउंट भी दे सकते हैं।

2. हुंडई ग्रैंड आई 10

यह देखने में काफी हद तक स्विफ्ट की तरह है। डीजल इंजन में आने वाली कार का केबिन काफी प्रीमियम दिखता है। इसके ड्राइव करना एक अच्छा एहसास नहीं देता है।

2. हुंडई ग्रैंड आई 10

हुंडई की इस कार पर 40 हज़ार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। छूट वैरिएंट पर निर्भर करेगी।

3. फॉक्सवैगन पोलो

इसका हाल ही में फेसलिफ्टेड अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया गया। डीज़ल इंजन वाली यह कार एक सुखद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है।

3. फॉक्सवैगन पोलो

इसके इंटीरियर काफी शानदार हैं। इसके कुछ वैरिएंट 30 हज़ार रुपए तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

नोट - डिस्काउंट शहर-दर-शहर बदल सकता है। आप डीलर से छूट के बारे मेंं जानकारी लें।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Here are some of the best discounts offered on new cars in month of June 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X