ऑटो जगत के इन रोचक तथ्‍यों को जानकर हैरान हो जायेंगे

दुनिया में जो भी चीजें या फिर बातें होती हैं, उनके पिछे कुछ ना कुछ कारण जरूर होता है। उनमें से कुछ कारण सामान्‍य होते हैं, या फिर कुछ बेहद ही आश्‍चर्यजनक और रोचक होते हैं। आप सभी जीव-जन्‍तुओं, तकनीकी, विज्ञान और खोज सहित कई विषयों से जुड़ी रोचक तथ्‍यों को पढ़ा और सुना होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े रोचक तथ्‍यों पर गौर किया है।

मसलन दुनिया का पहला कार रेडियो कब बना, कार में सुरक्षा के लिए दिये गये एअरबैग से जुड़े रहस्‍य या फिर जीसस क्राइस्‍ट से ऑटोमोबाइल जगत का क्‍या संबध आदि। ईसा मसीह का नाम ऑटो जगत से जोड़ते हुए पढ़कर आपको थोड़ी हैरानी हो रही होगी। आप सोच रहें होंगे कि ये किस जमाने की बात है। जब ईसा मसीह थें उस समय ना तो मोटर कार थी और ना ही उस समय इसका अविष्‍कार हुआ था।

लेकिन हम आपको तस्‍वीरों के माध्‍यम से ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े कुछ बेहद ही रोचक तथ्‍यों से रुबरू करायें। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से ईसा मसीह का ऑटोमोबाइल जगत से कनेक्‍शन, पहली कार रेडियो जैसे विषयों से जुड़े रोचक तथ्‍यों के बारें में जानते हैं।

ऑटो व्‍लर्ड के इन रोचक तथ्‍यों को जानकर हैरान हो जायेंगे

ऑटो व्‍लर्ड के इन रोचक तथ्‍यों को जानकर हैरान हो जायेंगे

एक समय था कैलिर्फोनिया में जीसस क्राईस्‍ट (ईसा मसीह) के नाम से 6 ड्राइविंग लाईसेंस का पंजीकरण किया गया था।

दुनिया का पहला कार इंश्‍योरेंस

दुनिया का पहला कार इंश्‍योरेंस

दुनिया में सबसे पहली बार किसी कार का इंश्‍योरेंस सन 1897 में अमेरिका के वेस्‍टफील्‍ट एमए शहर में किया गया था। तब से यह निती चली आ रही है दुनिया भर में वाहन खरीदने वाले कार खरीदते वक्‍त ही इसका इंश्‍योरेंस करा लेते हैं।

दुनिया की सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

दुनिया की सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

आप सभी रोजाना ट्रैफिक जाम से रूबरू होते होंगे। लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम सन 1980 में पेरिस और ल्‍योन के बीच लगा था। यह जाम 170 किलोमीटर लंबा था।

एअर-बैग की स्‍पीड

एअर-बैग की स्‍पीड

क्‍या आप जानतें हैं कि, एअर बैग 40 मिली सेकेंड की स्‍पीड से खुलती है। यहि कारण है कि दुर्घटना के दौरान आपात स्थिती में पलक झपकते ही यह खुलकर यात्री की जान बचाती है।

एअर-बैग की स्‍पीड

एअर-बैग की स्‍पीड

एक सर्वे के अनुसार दुनिया में लगभग हर 5,000 लोगों में से 1 व्‍यक्ति कार दुर्घटना में मरता है। वहीं लगभग 25 मीलियन लोगों में से कोई 1 व्‍यक्ति विमान दुर्घटना में मरता है।

सड़क पर कैसे मरते हैं हिरन

सड़क पर कैसे मरते हैं हिरन

शिकारियों से ज्‍यादा, सड़क पर खराब ड्राइविंग के चलते हिरनों की मौत होती है। ऐसे इलाके जहां पर आस-पास जंगल होता है वहां पर आये दिन सड़क पर मरे हुए हिरन का शव पाया जाता है।

कार द्वारा पृथ्‍वी से सूर्य तक की यात्रा

कार द्वारा पृथ्‍वी से सूर्य तक की यात्रा

यह पुथ्‍वी से सूर्य तक की दूरी किसी कार से की जाये तो इस दूरी को तय करने में औसतन 150 वर्ष लग जायेंगे।

कार द्वारा पृथ्‍वी से शनी ग्रह तक की यात्रा

कार द्वारा पृथ्‍वी से शनी ग्रह तक की यात्रा

यदि 75 मील प्रतिघंटा यानी की लगभग 121 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से कार चलाई जाये तो। 258 दिनों में पृथ्‍वी से शनी ग्रह पर पहुंचा जा सकता है।

फेरारी बनाती है सबसे कम कार

फेरारी बनाती है सबसे कम कार

इटली की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी फिएट की सब ब्रांड फेरारी प्रतिदिन महज 19 कारों का ही निमार्ण करती है।

दनिया का पहला वाईपर

दनिया का पहला वाईपर

दुनिया का सबसे पहला वाइपर एक महिला (मैरी एंडरसन) ने बनाया था। बाद में इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी वाहन निर्माताओं ने इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया।

दनिया की पहली कार रेस

दनिया की पहली कार रेस

दुनिया की सबसे पहली कार रेस सन 1895 में शिकागो में आयोजित की गई थी। इस रेस में फ्रैंक दुरैया विजयी हुए थें, जिन्‍होनें 71.5 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से कार दौड़ाई थी।

दुनिया की पहनी कार रेडियो

दुनिया की पहनी कार रेडियो

दुनिया की पहनी कार रेडियो का अविष्‍कार सन 1929 में पॉल गेविन ने किया था। उसी समय इस रेडियो को सबसे पहले किसी कार में प्रयोग किया गया था।

जीवन के दो सप्‍ताह हो जाते हैं खर्च

जीवन के दो सप्‍ताह हो जाते हैं खर्च

क्‍या आप जानते हैं, कि हर अमेरिकी अपने जीवन का लगभग 2 सप्‍ताह यानी की 14 दिन अपने पूरे जीवनकाल में ट्रैफिक लाईट के रेड होने के दौरान खर्च कर देता है।

जीवन के दो सप्‍ताह हो जाते हैं खर्च

जीवन के दो सप्‍ताह हो जाते हैं खर्च

दुनिया में सबसे ज्‍यादा रोल्‍स रॉयस कारें हांग कांग शहर में हैं।

स्‍मार्ट कार में बैठी 19 पाकिस्‍तानी लड़कियां

स्‍मार्ट कार में बैठी 19 पाकिस्‍तानी लड़कियां

सबसे पहली बार स्‍मार्ट की छोटी सी इस कार में एक साथ 19 पाकिस्‍तानी लड़कियों ने बैठ कर व्‍लर्ड रिकार्ड बनाया था।

मिनी कार में लंदन की लड़कियों ने बैठकर बनाया रिकार्ड

मिनी कार में लंदन की लड़कियों ने बैठकर बनाया रिकार्ड

लंदन के इस्‍टबर्न की रहने वाली 28 ब्रिटीश लड़कियों के एक दल ने एक मिनी कार में बैठकर दुनिया के सामने एक रिकार्ड कायम कर दिया है।

ओवर स्‍पीड में 10,00,000 डॉलर का चालान

ओवर स्‍पीड में 10,00,000 डॉलर का चालान

दुनिया में अभी तक का सबसे महंगा चालान 10,00,000 डॉलर का किया गया है। स्‍वीटजरलैंड में एक युवक 180 मील प्रतिघंटा के रफ्तार से कार चला रहा था। आपको बता दें कि स्‍वीटजरलैंड में कार की रफ्तार और चालक की तनख्‍वाह के आधार पर चालान किया जाता है।

ओवर स्‍पीड में 10,00,000 डॉलर का चालान

ओवर स्‍पीड में 10,00,000 डॉलर का चालान

Most Read Articles

Hindi
English summary
Do you know some interesting facts about auto world and cars. Check out, some interesting facts related to automobile world and cars through pictures.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X