देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग का उद्घाटन कर दिया गया है। आइए हम इसे लेख में इस सुंरग की विशेषताएं जानते हैं।

By Deepak Pandey

नई दिल्ली। देश की सबसे लम्बी टनल की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिया है। जम्मू-कश्मीर स्थित इस टनल के शुरू होने से जम्मू-श्रीनगर की दूरी 30 किलोमीटर तक घट गई है। आपको बता दें कि यह टनल चेनाई से नाशरी के बीच जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर बनाया गया है।

देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

जानकारी के मुताबिक यह टनल ट्विन ट्यूब टनल है जो 9.2 किलोमीटर लंबी है और इस पर कार्य 23 मई 2011 को काम शुरू हुआ था। जहां उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सुरंग का पैदल मुआयना किया और इसके बाद सुरंग में जिप्सी की सवारी भी किया। एक्सपर्ट की मानें तो जम्मू-कश्मीर हाईवे पर बने 286 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे पर इस टनल के शुरू होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

इस टनल में फायर कंट्रोल, वेंटिलेशन, सिग्नल, कम्युनिकेशन और ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिकल सिस्टम लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि पूरी टनल को एक कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। सुरंग में हर 75 मीटर पर हाई रिजोल्यूशन के टोटल 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 3,720 करोड़ रुपए की लागत वाला यह सुरंग मार्ग निचली हिमालय पर्वत श्रृंखला में बनाया गया है।

देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

यह सुरंग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह भारत का पहला ऐसा मार्ग होगा जो विश्व स्तरीय ‘समेकित सुरंग नियंत्रण प्रणाली' से लैस होगा और जिसमें हवा के आवागमन, अग्निशमन, सिग्नल, संचार और बिजली की व्यवस्था स्वचालित तरीके से काम करेगी। इस मार्ग से राज्य की दो राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच सफर में ढाई घंटे कम समय लगेगा। सड़क मार्ग से चेनानी और नशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर के बजाए अब 10.9 किलोमीटर ही रह जाएगी।

देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

आईटीसीआर चिंताजनक हालात में सुरंग के अंदर मौजूद कर्मचारियों से संपर्क करके समस्या का निदान करेगा। सुरंग में हर 150 मीटर पर एसओएस बॉक्स लगें हैं। आपातकालीन स्थिति में यात्री इनका इस्तेमाल हॉट लाइन की तरह कर सकेंगे। आईटीसीआर से मदद पाने के लिए यात्रियों को एसओएस बॉक्स खोलकर बस "हेलो"बोलना होगा।

देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग की ये खूबियां आपको कर देगी हैरान

एक रिपोर्ट के मुताबिक एसओएस बॉक्स में फर्स्टएड का सामान और कुछ जरूरी दवाएं भी होंगे। इस सुरंग के खुल जाने से नेशनल हाईवे-1ए पर ट्रैफिक जाम कम होगा साथ ही समय और ईंधन की बचत होगी और शेष भारत से इस राज्य का संपर्क सुगम हो जाएगा। पीएम मोदी के औपचारिक उद्घाटन के बाद आईएलएंडएफएस सुरंग परियोजना ने इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिरण (एनएचएआई) को सौंप दिया है।

आप चाहें तो नीचे हुंडई की तीन पॉपुलर ब्रैंड की तस्वीरों का अवलोकन कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Prime Minister Narendra Modi on Monday (April 3) inaugurated the Chenani-Nashri tunnel in the state of Jammu and Kashmir (J&K).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X