इंडियन रेलवे की एक और शानदार पहल, जरूरतमंदों केे लिए चलेंगे बैटरी चलित वाहन

इंंडियन जोनल रेलवे को रेलवे स्‍टेशनों पर डिएबल्‍ड, बुजुर्ग और कमज़ोर पैसेंजर्स की मदद के लिए बैटरी चलित वाहन चलाने के आदेश दिए हैं। ये वाहन स्‍टेशन पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे।

indian railways battery operated vehicles

रेल मंत्री सुरेश प्रभु की यह पहल वाकई सराहनीय है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से भारतीय रेलवे का जो कायाकल्‍प हुआ है या जो हाेे रहा है उसकी चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।

कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पॉन्सिबिलटी के तहत ये वाहन एनजीओ, चैरिटेबल इंस्‍टीट्यूशन, ट्रस्‍ट और कॉर्पोरेट्स स्‍पॉन्‍सर करेंगे। ये बैटरी चलित वाहन बिना कीमत के आसानी से मुहैया कराए जाएंगे।

रेलवे विभाग की ओर से ऐसे कुुल 59 बैटरी चलित वाहन होंगे जिनमें से 40 मुख्‍य रेलवे स्‍टेशनों को मुहैया कराए जा चुके हैं। ये बैटरी चलित वाहन उन स्‍टेशनों को उपलब्‍ध कराए गए हैं जहां पैसेंजर अधिक आते हैं और स्‍पॉन्‍सर आसानी से मिल रहे हैं।

खैर, देखने वाली बात यह होगी कि ये बैटरी चलित वाहन कब तक जरूरतमंदों की सेवा में हाजि़र हो सकेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Indian Zonal Railways have been given the go ahead signal to use battery operated vehicles at railway stations for the disabled, old, and for sick passengers. The battery operated vehicles will be available on a first come first serve basis.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X