एएमजी का इतिहास

By Saroj Malhotra

तीन अक्षर 'एएमजी' का जिक्र ही अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों की 'नश्वर' चेसीस में कंपकंपी छुड़ाने के लिए काफी है। मर्सडीज-बेंज एएमजी कारें अपनी बेहद तेज रफ्तार और लाजवाब स्टाइलिंग और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं। यें कारें आमतौर पर सुपरकार की श्रेणी में आती हैं। अगर आप ये सोचते हैं कि मर्सडीज-बेंज कारों की चाहत बहुत ज्यादा होती है, तो एएमजी स्पोर्ट्स सेडान और एसयूवी आपको चाहत के अगले पायदान पर ले जाएंगी।

एएमजी की शुरुआत के पीछे की कहानी भी कम रोचक नहीं। 1965 में मर्सडीज-बेंज ने मोटरस्पोर्ट्स से बाहर आने का फैसला किया। कंपनी के इस फैसले ने दो इंजीनियरों हांस-वरनर औफ्रेक्ट (Hans-Werner Aufrecht) और अहहार्ड मेल्चर (Erhard Melcher) को काफी निराश किया। वे किसी तरह 300 एसई हासिल करने में कामयाब हो गये। और उन्होंने इसकी क्षमता 170 से 238 बीएचपी तक पहुंचाने में सफल हो गए। इस कार ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। 1965 की जर्मन टूरिंग कार चैंपियनशिप में इसने दस रेस जीतीं।

कहानी अगले हिस्से में जारी है। ज्यादा जानकारी के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें।

एएमजी का इतिहास

एएमजी के इतिहास के बारे में ज्यादा जानने के लिए आगे क्लिक करें-

एएमजी का इतिहास

एएमजी कंपनी की शुरुआत 1967 में एएमजी मोटरेन्बू यूंड एनटविक्लून्गस्गेसेलशॉफ्ट एमबीचएच यानी एएमजी इंजन प्रोडक्शन एंड डेवलेपमेंट लिमिटेड (AMG Motorenbau und Entwicklungsgesellschaft mbH (AMG Engine Production and Development, Ltd.) के नाम से हुई। औफ्रेक्ट और मेल्चर ने स्टूटगॉर्ट के निकट बुर्गस्टॉल एन डेर मुर में कंपनी की शुरुआत की। एएमजी का अर्थ Aufrecht, Melcher and Großaspach यानी औफ्रेक्ट टाउन ऑफ बर्थ है। (Aufrecht's town of birth).

Picture credit: Flickr

900hp

एएमजी का इतिहास

मोटरस्पोर्ट्स की दुनिया में एएमजी ने 1971 में पहला मील का पत्थर हासिल किया। स्पा 24 में एएमजी मर्सडीज एसईली 6.8 अपनी श्रेणी में विजेता बनी और कुल मिलाकर दूसरे पायदान पर रही। यह एक बड़ी जीत थी। 'रेड काथेड्रल' ने ट्रैक पर अपने से हल्की कारों को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया। इस जीत ने एएमजी को दुनिया भर में स्थापित कर दिया।

Picture credit: Wiki Commons

Silosarg

एएमजी का इतिहास

1970 के दशक में संशोधित कारों की मांग बढ़ने लगी। और इसके साथ ही एएमजी ने इंजन के साथ ही कार के इंटीरियर में भी बदलाव का विकल्प मुहैया कराया। 1976 में एएमजी और एक दर्जन भर कर्मचारी अफ्फल्टरबाख चले गए जहां खासतौर पर इसके लिए एक वर्कशॉप और ऑफिस तैयार किया गया था। (मौजूदा ऑफिस साथ में देखा जा सकता है) 1986 में एएमजी ने बिलकुल नया पांच लीटर का वी8 इंजन मेल्चर इंस्टॉल किया। यह एक नया, फोर-वॉल्व सिलेण्डर ई-क्लास श्रेणी में शामिल हुआ। यह कार आज तक एक आइकॉन बनी हुई है। इस कार का निक नेम 'द हैमर' दिया गया।

Picture credit: Flickr

Kickaffe

एएमजी का इतिहास

1980 के दशक के आखि‍री बरसों में डेमलर बेंज और एएमजी ने साथ काम करना शुरू किया। इसमें एएमजी को रेसिंग पार्टनर बनाया गया। इस जोड़ी की सबसे बड़ी कामयाबी 190 रेसकार थी, जिसने 1988 से 1993 के बीच 50 डीटीएम जीत हासिल कीं।

Picture credit: Flickr

pilot_michael

एएमजी का इतिहास

1990 में एएमजी के लिए एक और बड़ी कामयाबी आई। इसी बरस उन्होंने डैमलर बेंज एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। एएमजी उत्पाद अब मर्सडीज-बेंज के दुनिया भर में फैले डीलरशिप नेटवर्क और सेल्स और सर्विस आउटलेट्स पर बेचे जा सकें। और अब मर्सडीज और एएमजी उत्पाद के डिजाइन पर भी साथ काम कर सकेंगे।

इस कॉरपोरेशन का पहला उत्पाद 276 बीएचपी मर्सडीज-बेंज सी36 एएमजी थी, जो 1993 में सामने आयी। इस नयी कार ने बीएमडब्ल्यू की ई36 एम3 को कड़ी टक्कर दी। इसके साथ ही इस शुरुआत ने भविष्य में एएमजी के मॉडल्स के बारे में संकेत भी दे दिये। 1990 के बाकी बरसों में मर्सडीज पोर्टफोलियो पर आधारित कई एएमजी मॉडल्स आए। इसमें दुनिया भर में पसंद की गयी सीएलके-जीटीआर सुपरकार भी शामिल थी।

Picture credit: Flickr

BrisChri

एएमजी का इतिहास

2000 के शुरुआती बरसों में मर्सडीज और एएमजी ने सुपरचार्ज वी8 और वी6 इंजनों पर ध्यान केंद्रित किया। यह सिलसिला 2006 में एएमजी ने अपना खुद के तैयार किये हुए, नेचुरल-एस्पेरेटेड 6.2 लीटर का वी8 मिल (साथ में देखें) लॉन्च करने तक चला। इसी बरस एएमजी ने एलान किया टर्बोचार्जिंग से अधिक पावर हासिल की जाएगी। यह चलन आज तक जारी है।

Picture credit: Wiki Commons

Hatsukari715

एएमजी का इतिहास

आज मर्सडीज-एएमजी के खाते में 20 से ज्यादा मॉडल्स हैं। हर मॉडल ताकतवर प्रदर्शन करता है और यह इतना ही खास है जितना कि सिर्फ मर्सडीज-एएमजी कार हो सकती है। मर्सडीज एएमजी का चलन 'वन मैन वन इंजन' है यानी हर कार इतनी खास कि दूसरी से बिलकुल अलग। इसमें एक अकेला इंजीनियर एक इंजन को बनाता है और अपनी इंजन पर अपनी नेमप्लेट लगाकर उसे पूरी तरह खास बनाता है।

एएमजी का इतिहास

2014 मर्सडीज-एएमजी पेट्रोनास एफ1 टीम का जिक्र किये बिना यह कहानी अधूरी रहेगी। ल्युइस हेमिल्टन और निको रॉसबर्ग ने इस बरस की चैंपियनशिप में बाकी प्रतिद्वंद्वियों को पूरी तरह पछाड़ कर रख दिया। एफ1 के इतिहास में इस तरह की कामयाबी पहले कभी नहीं देखी गयी थी। और भविष्य में अन्य टीमों के लिए इसे बदल पाना कठिन से कठिनतर होता जा रहा है। 2014 ने मोटरस्पोर्ट्स और मर्सडीज के दीवानों के मन पर एएमजी की गहरी छाप छोड़ दी है। अब लग रहा हे कि कंपनी के शानदार इतिहास में कई नये यादगार अध्याय जुड़ने वाले हैं।

अपनी टिप्पणियां जरूर भेजें। एक मर्सडीज-एएमजी कार का उपाख्यान या फिर एएमजी के इतिहास पर आपके विचार जानकर हमें बहुत खुशी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Read our history of AMG story and find out facts about Mercedes AMG, the performance division of Mercedes Benz.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X