देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

By Ashwani

क्‍या आपने कभी कार को ट्रेन की पटरियों पर दौड़ते हुये देखा है? या फिर ये कहें कि, दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन एक कार है तो, आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा कि, भला कोई कार किसी ट्रेन के पटरी पर कैसे दौड़ सकती है। लेकिन ये बात सोलह आने सच है।

दुनिया एक से बढ़कर एक आश्‍चयों से भरी पड़ी है। उन्‍ही में से एक आश्‍चर्य ये भी है जिससे हम आज आपको रूबरू कराने जा रहें हैं। दुनिया भर में अपनी बेहतरीन कारों को पेश करने वाली कार निर्माता कंपनी स्‍मार्ट ने एक ऐसे कार का निर्माण किया है जो कि सड़क के बजाय रेल की पटरियों पर फर्राटा भरेगी।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं इस बेहतरीन ट्रेन कार को।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

स्‍मार्ट कार दुनिया भर में अपने छोटे आकार और तेज गति के लिये मशहूर है। इस कार को ट्रेन के पटरियों पर दौड़ाने के लिये खासा इंतजाम किया गया है।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

यूके के स्‍मार्ट कंपनी की टीम ने इस बेहतरीन कार का निर्माण किया है। सबसे खास बात ये है कि इस कार में टॉयर की जगह सॉलिड स्‍टील के बने हुये पहियों का इस्‍तेमाल किया गया है।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

स्‍टील के इन पहियों के बदौलत ही ये कार ट्रेन के पटरियों पर आसानी से दौड़ती है। जिन शहरों में ज्‍यादा ट्रैफिक है वहां के लिये ये कार भविष्‍य में रामबाण साबित हो सकती है।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

आपको बता दें कि, इस बेतहरीन स्‍मार्ट कार के निर्माण के लिये इंजीनियरों को कुल 6 महिने का समय लगा था और इतने ही समय में ट्रेन के पटरियों पर दौड़ने वाली स्‍टील के पहियों से युक्‍त ये कार तैयार हो गई थी।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

इस कार में जो स्‍टील के पहिये इस्‍तेमाल किये गये हैं उनका आकार 22 इंच है, और इन सॉलिड पहियों का वजन 80 किलोग्राम है। इसके वजन से ही आप इन पहियों की मजबूती का अंदाजा लगा सकते हैं।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

इंजीनियरों ने न केवल कार के पहियों के साथ प्रयोग किया है, बल्कि इसके स्‍टीयरिंग व्‍हील को भी निकाल दिया गया है। यानी की चालक को इस कार को सिर्फ स्‍टॉर्ट करना है और खुद-बखुद ये कार चलेगी।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

इसमें चालक को किसी भी प्रकार का स्‍टीयरिंग, एक्‍जेलेरेशन, या फिर गियर शिफ्टींग आदि का प्रयोग नहीं करना है। ये कार रेलवे ट्रैक पर ऑटोमेटिक ही चलेगी।

देखिये, कैसे ट्रेन के पटरियों पर फर्राटा भर रही है ये स्‍मार्ट कार

कंपनी ने अपनी इस नई तकनीकी से युक्‍त कार को हाल ही में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चेक किया है जिसमें ये सफल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, world's smallest train. Here have bring a car with solid steel wheels to get it on the rail track. This car was designed by a team from the UK.
Story first published: Saturday, July 4, 2015, 17:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X