हार्ले डेविडसन से जुड़ी इन बातों से आप होंगे अनजान

By Ashwani

जब भी कभी हैवी सीसी की इंजन क्षमता, स्‍पीड और आकर्षक लुक वाली स्‍पोर्ट बाइकों का जिक्र होता है तो हार्ले डेविडसन का नाम आना एक आम बात है। जी हां, हार्ले डेविडसन के चहेते दुनिया भर में हैं और शायद यही कारण है कि इस बाइक की लोकप्रियता पुरी दुनिया में है। अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने जिस प्रकार दुनिया को एक से बढ़कर एक शानदार मॉडलों से मुखातिब कराया है ठीक इसी प्रकार इस कंपनी का इतिहास भी बहुत रोचक है।

क्‍या आपके जेहन में कभी ऐसा प्रश्‍न आया है कि आखिर हार्ले डेविडसन आज दुनिया में इतना मशहूर क्‍यूं हैं, या फिर पहली हार्ले डेविडसन बाइक कौन सी है। कुछ ऐसे ही अटपटे ही सही लेकिन रोचक सवालों के जवाब को लेकर आज हम आपके पास आयें हैं। आज हम आपको हार्ले डेविडसन से जुडे कुछ रोचक तथ्‍यों से रूबरू करायेंगे जिसके बारें में आपको जानकारी नहीं होगी। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं हार्ले डेविडसन के कुछ अनसूने तथ्‍यों को।

हार्ले डेविडसन से जुड़ी कुछ अनसूनी बातें

हार्ले डेविडसन से जुड़ी कुछ अनसूनी बातें

हार्ले डेविडसन दुनिया की एक ऐसी बाइक है जिसे बाइक लवॅर्स सबसे ज्‍यादा पसंद करतें हैं, अपने आकर्षक हंकी लुक और दमदार इंजन क्षमता के कारण हर दिल इस बाइक का दिवाना है। तो नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और जाने हार्ले डेविडसन से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

हार्ले डेविडसन से जुड़ी कुछ अनसूनी बातें

हार्ले डेविडसन से जुड़ी कुछ अनसूनी बातें

हार्ले डेविडसन को वास्‍तविक रूप देने में वीलियम एस हार्वे और आर्थर डेविडसन की मुख्‍य भूमिका रही है। हार्वे ने एक इंजन को तैयार किया था जिसे पहली बार एक साइकिल के फ्रेम में प्रयोग किया गया था।

हार्ले डेविडसन का पहला कारखाना

हार्ले डेविडसन का पहला कारखाना

क्‍या आपको पता है कि दुनिया की इतनी बड़ी बाइक निर्माता कंपनी का पहला कारखाना कैसा था, यह है वो कारखाना जहां पर सबसे पहली हार्ले डेविडसन की बाइक तैयार की गई थी। 10x15 फीट के लकड़ी के इस कमरे में सन 1904 सबसे पहली हार्ले डेविडसन बाइक बनाई गई थी।

हार्ले डेविडसन का पहला खरीदार

हार्ले डेविडसन का पहला खरीदार

हार्ले डेविडसन की शुरूआत सन 1904 में हुई थी, उस वक्‍त अच्‍छे-अच्‍छे लोगों के पास बाइक नहीं हुआ करती थी। यह तस्‍वीर हार्ले डेविडसन बाइक के सबसे पहले खरीदार की है। अमेरिका के मिलवॉकी के रहने वाले हेनरी मेयर ने सबसे पहली हार्ले बाइक खरीदी थी।

हार्ले डेविडसन का पहला शोरूम

हार्ले डेविडसन का पहला शोरूम

आज के समय में हार्ले डेविडसन का शोरुम दुनिया भर में है। हार्ले डेविडसन का पहला शोरूम शिकागो में एलएच लैंग ने शुरू किया था।

हार्ले डेविडसन की रेसिंग शुरूआत

हार्ले डेविडसन की रेसिंग शुरूआत

हार्ले डेविडसन सबसे पहली बार सन 1905 में रेस की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इसके पांच वर्षो के बाद हार्ले डेविडसन को सबसे बड़ी उपलब्‍धी मिली, हार्ले ने हिल क्‍लाइबिंग रेस में पहला स्‍थान प्रापत किया। जिसके बाद इस बाइक की ख्‍याती दुनिया भर में बढ़ गई।

हार्ले डेविडसन की दूसरा प्‍लांट

हार्ले डेविडसन की दूसरा प्‍लांट

हार्ले डेविडसन ने सन 1906 में अपना दूसरा संयंत्र शुरू किया। इस संयंत्र में उस समय केवल 6 कर्मचारी थें। इसके बाद सन 1910 में कंपनी ने पहली बार फुल टाइम कर्मचारियों को हायर किया।

हार्ले डेविडसन की पहली महिला चालक

हार्ले डेविडसन की पहली महिला चालक

युवकों के साथ ही महिलाओं के भीतर भी बेहतरीन बाइकों से फर्राटा भरने का क्रेज उस समय से ही शुरू हो गया था। जेनेट डेविडसन जो कि आर्थर की चाची थी, वो दुनिया की पहली महिला हार्ले डेविडसन चालक थीं। जेनेट बाइक के निर्माण के दौरान बाइक पर ब्रांड नेम लिखने में आर्थर की मदद करती थीं।

हार्ले डेविडसन की पहली बाइक लांच

हार्ले डेविडसन की पहली बाइक लांच

हार्ले डेविडसन ने पहली बार दुनिया के सामने अपनी पहली बाइक सन 1909 में लांच की थी। जिसमें कंपनी वी-ट्वीन इंजन का प्रयोग किया था। यह इंजन बाइक को 7 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता था।

हार्ले डेविडसन बनी सेलिब्रिटीज की चहेती

हार्ले डेविडसन बनी सेलिब्रिटीज की चहेती

हार्ले डेविडसन अपने लांच होने के कुछ वर्षो बाद ही सबकी पहली पसंद बन गई थी। चाहने वालों के इस फेहरिस्‍त में उस समय के सेलिब्रिटीज भी शामिल थें। फोर्ब्‍स मैगजीन के संस्‍थापक मैकूलम फोर्ब्‍स ने उस समय लगभग हार्ले की 50 बाइकें खरीदी थी और उन्‍हें अपने दोस्‍तों में गिफ्ट भी किया था।

हार्ले डेविडसन का पहला देश के बाहर संयंत्र

हार्ले डेविडसन का पहला देश के बाहर संयंत्र

धीमें-धीमें हार्ले डेविडसन सारी दुनिया में मशहूर होने लगा, साथ ही बाइकों की मांग भी काफी बढ़ गई जिसके बाद कंपनी ने देश के बाहर भी इस बाइक के उत्‍पादन की योजना बनाई। सन 1998 में कंपनी ने पहली बार देश के बाहर ब्राजिल में अपना पहला संयंत्र शुरू किया।

हार्ले डेविडसन की सबसे महंगी बाइक

हार्ले डेविडसन की सबसे महंगी बाइक

हार्ले डेविडस की सबसे महंगा मॉडल सीवीओ अल्‍ट्रा क्‍लासिक इलेक्‍ट्रा ग्‍लाईड CVO Ultra Classic Electra Glide) जिसकी कीमत 40 हजार डॉलर यानी लगभग 22 लाख रुपये है।

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

तस्‍वीरों में देखिए भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की कौन सी बाइकें मौजूद हैं।

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

सुपरग्‍लाईड कस्‍टम

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

स्‍ट्रीट बॉब

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

रोड़ किंग

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

नाईट रोड स्‍पेशल

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

आयरन 883

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

हेरिटेज सॉफ्टेल क्‍लासिक

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

फोर्टी ऐट

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

फैट ब्‍वॉय स्‍पेशल

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

फैट ब्‍वॉय स्‍पेशल

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

883 रोडस्‍टर

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

सुपरलो

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइकें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Iconic American motorcycle manufacturer Harley Davidson has an interesting history. Here are some Harley Davidson facts that you probably did not know.
Story first published: Saturday, February 9, 2013, 17:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X