90 मिनट कम हो सकता है गुड़गांव और जयपुर के बीच की यात्रा, जानिए कैसे?

हाइवे मिनिस्टर नितिन गड़करी ने सरकार के पास एक ऐसे नए हाइवे के प्रपोजल को भेजा है जिससे गुड़गांव(अब गुरूग्राम) और जयपुर के बीच की यात्रा को 90 मिनट तक कम किया जा सकता है।

By Deepakkumar

भारत सरकार गुड़गांव और जयपुर के बीच की य़ात्रा को लगभग 90 तक कम करने के कार्य पर विचार कर रही है। इसके तहत सरकार इन दोनों प्रमुख शहरों के बीच एक नए हाइवे का निर्माण कर सकती है। जो इन दोनों के बीच पहुंचने के समय को और भी कम कर सकता है।

90 मिनट कम हो सकता है गुड़गांव और जयपुर के बीच की यात्रा, जानिए कैसे?

बताया जा रहा है कि इस हाइवे का नाम सुपरएक्सप्रेसवे हो सकता है। सड़क मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि इस सड़क के निर्माण पर जल्द ही कार्य शुरू किया जा सकता है।

90 मिनट कम हो सकता है गुड़गांव और जयपुर के बीच की यात्रा, जानिए कैसे?

मौजूदा दौर में देखा जाए तो अभी गुड़गांव और जयपुर के बीच की 250 किमी है। बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण होने के बाद इन दोनों शहरों के बीच की दूसरी केवल 200 किमी ही रह जाएगी।

90 मिनट कम हो सकता है गुड़गांव और जयपुर के बीच की यात्रा, जानिए कैसे?

लेकिन इस 50 किमी की दूसरी को कवर करने में औसतन 90 मिनट से 100 का समय लग ही जाता है। हालांकि गड़करी ने कहा है कि इस एक्सप्रेसवे पर गतिसीमा अगल तरह से निर्धारित होगी।

90 मिनट कम हो सकता है गुड़गांव और जयपुर के बीच की यात्रा, जानिए कैसे?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए गडकरी ने कहा कि हम मैक्सिमम स्पीड को लेकर रीविजन कर रहे हैं। यह प्रस्तावित एक्सप्रेसवे गुड़गांव के बाहरी इलाको से होते हुए जयपुर रिंग रोड (शहर की बाहरी परिधि में) जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
Highway Minister, Nitin Gadkari stated that Government has proposed a new super expressway on which the travelling time from Gurugram to Jaipur will be just 90 minutes.
Story first published: Tuesday, March 14, 2017, 12:42 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X