ट्रेन होस्‍टेस वाली इस ट्रेन का किराया शताब्‍दी से भी होगा ज्‍यादा, कल से चलेगी दिल्‍ली-आगरा रूट पर

By Praveen

भारत की अबतक की सबसे तेज ट्रेन निजामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्‍सप्रेस कल से दिल्‍ली-आगरा के बीच चलने लगेगी। इसे रेल मंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हवाई जहाज की तरह गतिमान एक्‍सप्रेस में ट्रेन होस्‍टेस होंगी। इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में जानें स्‍लाइडशो में।

तस्‍वीरें - इंडियन रेलइंफो डॉट कॉम

यह है देश की सबसे तेज ट्रेन

यह है देश की सबसे तेज ट्रेन

गतिमान एक्‍सप्रेस दिल्‍ली से आगरा के बीच की 200 किलोमीटर की दूरी को महज 100 मिनट में पूरी कर लेगी। इसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। यह देश की सबसे तेज ट्रेन हैं। इससे पहले भोपाल-दिल्‍ली शताब्‍दी ट्रेन सबसे तेज ट्रेन थी। इसकी रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा हैं।

ये हैं इस ट्रेन के स्‍पेशल फीचर्स

ये हैं इस ट्रेन के स्‍पेशल फीचर्स

  • ट्रेन में 5400 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन है।
  • इसमें दो एग्‍जीक्‍यूटिव एसी कार और आठ एसी चेयरकार कोच हैं।

  • साथ ही हाई पाॅवर इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्‍टम, ऑटोमेटिक फायर अलार्म, जीपीएस बेस्‍ड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्‍टम, एलईडी लाइट्स और स्‍लाइडिंग डुअर्स भी लगे हैं।
  • शताब्‍दी से भी ज्‍यादा किराया

    शताब्‍दी से भी ज्‍यादा किराया

    इसका किराया शताब्‍दी एक्‍सप्रेस से भी ज्‍यादा है। चेयरकार का किराया 690 रुपये है। वहीं एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास का किराया 1365 रुपये हैं। ट्रेन में पंजाबी, साउथ इंडियन और कॉटिंनेंटल खाना उपलब्ध होगा।

    30 करोड़ के लगभग आया खर्च

    30 करोड़ के लगभग आया खर्च

    इसमें 12 कोचेज लगे हैं और हर एक कोच को बनाने में 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो टोटल कीमत बॉलीवुड फिल्‍म तनु वेड्स मनु की निर्माण कीमत के बराबर है।

    विशेष पैकेज भी हैं

    विशेष पैकेज भी हैं

    इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए पैकेज भी जारी किए हैं। इसमें बस सर्विस, साइटसीइंग और लंच शामिल हैं। इसके तहत एक दिन का पैकेज घरेलू यात्रियों के लिए 1967 रुपये और विदेशी यात्रियों के लिए 3197 रुपये हैं।

    बायोटॉयलट्स भी लगे हैं

    बायोटॉयलट्स भी लगे हैं

    इसका निर्माण पंजाब में कपूरथला रेलवे कोच फैक्‍ट्री में किया गया है। इसमें लगाए गए बायो टॉयलेट्स डीआरडीओ ने तैयार किए हैं।

    पहली बार मिलेंगी ट्रेन में ये सुविधाएं -

    पहली बार मिलेंगी ट्रेन में ये सुविधाएं -

    • मल्‍टीमीडिया कंटेंट जैसे मूवीज, न्‍यूज और कार्टून मुहैया कराया जाएगा। यह सुविधाएं पूरी तरह से फ्री रहेंगी।

    • इसके लिए ट्रेन में वाई फाई स्‍पॉट इंस्‍टॉल किए गए हैं।

    • ये सुविधाएं स्‍मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप पर ली जा सकेंगी।
    • ये होगा ट्रेन शेड्यूल

      ये होगा ट्रेन शेड्यूल

      यह ट्रेन सप्‍ताह में छह दिन चलेंगी। शुक्रवार के दिन इसका परिचालन नहीं होगा। शेड्यूल के अनुसार निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। आगरा पहुंचने का समय सुबह 9 बजकर 50 मिनट होगा। वहीं आगरा से रवाना होने का समय शाम 5 बजकर 50 मिनट होगा। दिल्‍ली पहुंचने का समय शाम साढ़े सात बजे का है।

      माइक्रो बू्स्‍टर्स भी रखे गए हैं

      माइक्रो बू्स्‍टर्स भी रखे गए हैं

      ट्रेन में प्रत्‍येक कोच के बाहर डस्‍टबिन रखे गए हैं। डस्‍टबिन से बदबू न आए इसके लिए माइक्रो बूस्‍टर्स रखे गए हैं। टॉयलेट के बाहर और अंदर अलग-अलग फुटमेट रखी होंगी जिससे कि कचरा न फैले।

      और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी

      और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी

      रेलवे के मुताबिक, इस तरह की और भी ट्रेनें शुरू करेगा। इसके तहत कानपुर-दिल्‍ली, चंडीगढ़-दिल्‍ली, हैदराबाद-चेन्‍नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिंकदराबाद शामिल हैं।

      ट्रेन होस्‍टेस वाली इस ट्रेन का किराया शताब्‍दी से भी होगा ज्‍यादा, कल से चलेगी दिल्‍ली-आगरा रूट पर

      उम्‍मीद जताई जानी चाहिए कि इस ट्रेन के बाद बुलेट ट्रेन भी जल्‍द ही भारत में चलेगी।

      ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

      ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आॅफबीट
English summary
Indian Railways fastest train Gatiman Express: From hostesses, launch date to top speed, all you want to know. Indian Railways fastest train Gatiman Express: Passengers of Gatiman Express, India's first semi-high speed train, will not only be ushered to their seats by train hostesses and offered roses but will also be given free access to multimedia content such as movies, news and cartoons during their journey to Agra.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X