हेल्‍मेट के विकल्‍पों के फायदे नुकसान

By Saroj Malhotra

देश के अधिकतर राज्‍यों में दुपहिया चलाते समय हेल्‍मेट पहनना जरूरी है। और यह अच्‍छी बात है। हेल्‍मेट का सही इस्‍तेमाल किसी दुर्घटना की परिस्थिति में आपकी जान भी बचा सकती है। इस लेख में हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि एक फुल फेस हेल्‍मेट कैसे अन्‍य प्रकार के हेल्‍मेटों के मुकाबले बेहतर है। लेकिन, इससे पहले आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि यदि हेल्‍मेट को सही प्रकार न बांधा जाए, तो इसे पहनने का कोई फायदा नहीं।

यदि हेल्‍मेट सही प्रकार न बांधा गया हो, तो बाइक सवार के गिरते ही यह अलग हो जाता है। और ऐसे में जमीन से टकराते समय सवार के सिर पर किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं होती। भारत में सड़क दुर्घटनाओं संबंधी सही आंकड़ो की भारी कमी है। तो, ऐसे में हमें इस बात की जानकारी कभी नहीं मिल पाएगी कि आखिर कितने लोग सड़क दुर्घटनाओं में हेल्‍मेट का सही इस्‍तेमाल नहीं करने के कारण अपनी जान गंवाते हैं। इस मामले में जापान काफी आगे हैं। वहां दुर्घटना को लेकर बहुत बेहतर आंकड़े मौजूद है। और दु‍पहिया वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वालों में सबसे ज्‍यादा तादाद उन लोगों की होती है, जिनका हेल्‍मेट दुर्घटना के वक्‍त खुलकर नीचे गिर जाता है। तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अपने हेल्‍मेट को टाइट बांधें, वरना हेल्‍मेट पहनने और न पहनने के बीच कोई अंतर ही नहीं रह जाएगा।

तो, चलिये अब हेल्‍मेट के बारे में बात करते हैं।

अगले हिस्‍से में कहानी जारी है। अधिक जानकारी के लिए आगे की स्‍लाइड्स पर क्लिक कीजिए।

फुल फेस हेल्‍मेट के फायदे

अन्‍य प्रकार के हेल्‍मेट के फायदे और नुकसान जानने के लिए क्लिक करें -

हेल्‍मेट के प्रकार

हेल्‍मेट के प्रकार

मोटे तौर पर हेल्‍मेट तीन प्रकार के होते हैं- ओपन, फ्लिप अप या मॉड्यूलर और फुल फेस हेल्‍मेट। हर किसी के अपने फायदे हैं, लेकिन इनमें से एक बाकियों को अच्‍छे अंतर से मात देता नजर आता है। क्‍या आप जानते हैं कि वह कौन सा है।

ओपन फेस हेल्‍मेट

ओपन फेस हेल्‍मेट

ओपन फेस हेल्‍मेट फुल फेस हेल्‍मेट के मुकाबले अधिक ठण्‍डा होता है। इसके साथ ही इसकी विजिबिलिटी भी अच्‍छी होती है और स्‍टाइल के मामले में भी यह बाकियों से आगे होता है। लेकिन, जरा सोचिये बाइक से गिरने की स्थिति में जब चेहरा जमीन से टकराता है, तो स्‍टाइल मायने नहीं रखता हां लेकिन सुरक्षा रखती है।

फ्लि-अप या माड्यूलर हेल्‍मेट

फ्लि-अप या माड्यूलर हेल्‍मेट

फ्लिप-अप या माड्यूलर हेल्‍मेट आजकल काफी चलन में हैं। ये कुछ हद तक फुल फेस हेल्‍मेट जैसी ही सुरक्षा प्रदान करते हैं। लेकिन, इसके साथ ही सिगनल आदि पर बाइक सवार इसे ऊपर कर ठंडक का अहसास ले सकते हैं। हालांकि, इन हेल्‍मेट के कई राय मौजूद हैं। कुछ लोगों का मानना है कि दुर्घटना के समय ये हेल्‍मेट ऊपर खिसक जाते हैं, जिससे पूरी सुरक्षा नहीं मिल पाती। वहीं, कुछ लोगों की राय इससे अलग है, वे मानते हैं कि ये हेल्‍मेट पूरी तरह फुल फेस हेल्‍मेट जैसी ही सुरक्षा मुहैया कराते हैं। और इसे फ्लिप करके ओपन फेस हेल्‍मेट जैसी ठण्‍डक का अहसास लिया जा सकता है। हालांकि, हमारी नजर में सुरक्षा का कोई विकल्‍प नहीं।

फुल फेस हेल्‍मेट

फुल फेस हेल्‍मेट

लेकिन सड़क पर संपूर्ण सुरक्षा के लिए जांचा-परखा विकल्‍प फुल फेस हेल्‍मेट ही है। यह हेल्‍मेट के बाकी विकल्‍पों पर भारी पड़ता है। यह सिर और गर्दन को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ ही धूल, उड़ते पत्‍थर और गंदगी से भी आपकी रक्षा करता है। सर्दी के मौसम में आपको गर्म रखने में मदद करता है। और सबसे जरूरी बात सही प्रकार से बांधने पर इस हेल्‍मेट के खुलने की दर बाकी हेल्‍मेटों से काफी कम है।

जरूरी बातें

जरूरी बातें

अमेरिका में की स्‍टे‍ट‍िस्‍टिक मौजूद हैं। इसमें कहा गया कि दुर्घटना की स्थि‍ति में 60 फीसदी से अधिक हेल्‍मेट ठोढ़ी से लेकर वाइजर के क्षेत्र के बीच टकराते हैं। यह आंकड़े फुल फेस हेल्‍मेट की सुरक्षा को दिखाते हैं। और आंकड़ों की नजर से देखें तो भारत में भी हालात इससे ज्‍यादा अलग नहीं हो सकते। और इन आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि दुपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए फुल-फेस हेल्‍मेट अधिक कारगर होते हैं जो हमारे पूरे चेहरे की रक्षा करते हैं।

टिप्‍स

टिप्‍स

फुलफेस हेल्‍मेट के अपने नुकसान भी होते हैं। गर्मियों में ये काफी गर्म हो जाते हैं। और इससे बचने के लिए हम गैरजरूरी रूमाल अंदर लगा लेते हैं। इसके साथ ही सर्दियों अथवा बारिशों के मौसम में इसमें धुंध जम जाती है। लेकिन, इससे बचने के रास्‍ते मौजूद हैं। इन मौसम में हेल्‍मेट के शीशे पर धुंध जमने से रोकने के लिए इसे शैंपू अथवा शेविंग फार्म से साफ करिये। इससे शीशे पर एक परत चढ़ जाती है, तो धुंध और पानी को टिकने नहीं देती। इस बात का भी खयाल रखें कि आप जो भी हेल्‍मेट खरीदें उसमें हवा आने-जाने की जगह हो।

और अंत में

और अंत में

कुछ भी कहा जाए, लेकिन विजेता हमेशा वही बनेगा, जो अधिक सुरक्षित होगा। और इस मामले में फुल फेस हेल्‍मेट संपूर्ण सुरक्षा का दावा करता है। और असंख्‍य स्‍टाइल और रंगों में मौजूद ये हेल्‍मेट अब स्टाइल स्‍टेटमेंट भी बन सकते हैं। सही तरीके से बांधा गया स्‍टाइल स्‍टेटमेंट हमेशा के‍ लिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Find out the advantages of full-face helmets in our story. We cover full-face helmets vs open-face helmets & why a full-face helmet is the best option.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X