जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

आपको हॉलीवुड की मशहूर फंतासी फिल्‍म का वो दृश्‍य तो याद होगा ही जब फिल्‍म के खलनायक से लड़ाई के दौरान हीरो जेम्‍स बांड की कार पानी में चली जाती है लेकिन पानी के भीतर भी यह कार बेहद ही स्‍टायलिश तरीके से चलती रहती है। उस समय फिल्‍म में एकमात्र कार थी जिसका निर्माण फिल्‍म के लिए ही किया गया था। हालांकि उसके पानी के भीतर चलने पर भी कई सवाल हैं। लेकिन अब एक ऐसी कार का निर्माण हो चुका है जो वाकई पानी के भीतर आसानी से फर्राटा भरती है।

जेम्‍स बांड की इस फिल्‍म में रोजर मूरे ने बांड का चरित्र निभाया था। उन्‍हें उस दौरान पानी के भीतर कार चलाने के लिए खास ट्रेनिंग भी दी गई थी। उस समय बांड ने लोट्स की प्रसिद्ध कार स्‍प्रीट को पानी के भीतर चलाया था। खैर यह बात सन 1977 की है। लेकिन अब जमाना बदल चुका है, और विज्ञान ने इतनी तरक्‍की कर ली है कि आज के समय में सबकुछ संभव है। जी हां, आइये तस्‍वीरों में देखते हैं दुनिया के पहले पानी के भीतर चलने वाली कार रिनस्‍पीड स्‍कूबा को।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

यह है रिनस्‍पीड स्‍कूबा कार जो कि जमीन के साथ ही पानी के भीतर भी चलने में सक्षम है। नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें क्‍या खास है इस कार में।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

भले ही जेम्‍स बांड की उस फिल्‍म में जिस कार का प्रयोग किया गया था वो वास्‍तविकता में पानी में चलने में सक्षम हो या ना हो। लेकिन पानी के भीतर चलने वाली कार के निर्माण की प्रेरणा इस फिल्‍म में जरूर दे दी थी।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जी हां, दुनिया की पहली पानी के भीतर चलने वाली कार रिन स्‍पीड स्‍कूबा के निर्माता ने इस बात की तस्‍दीक की है। उन्‍होनें बताया कि जेम्‍स बांड फिल्‍म के उस दृश्‍य से प्रेरित होकर ही मैने इस कार का निर्माण किया है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

यह दृश्‍य जेम्‍स बांड फिल्‍म का है, आप देख सकते हैं कि उस समय की लोटस स्‍्प्रीट कार समुंद्र के भीतर है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जब फिल्‍म के खलनायक से लड़ाई के दौरान हीरो जेम्‍स बांड की कार पानी में चली जाती है लेकिन पानी के भीतर भी यह कार बेहद ही स्‍टायलिश तरीके से चलती रहती है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

रिनस्‍पीड स्‍कूबा देखने में यह बिलकुसा सामान्‍य कार की ही तरह है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

लेकिन इस कार का आकर्षक स्‍पोर्टी लुक किसी को भी अपना दिवाना बना सकता है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

रिन स्‍पीड स्‍कूबा में दो लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

इस कार का निर्माण स्‍वीस कंपनी रिनस्‍पीड ने किया है।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

इस कंपनी के सीईओ फ्रैंक एम रिंडरनेच का सपना था कि वो एक ऐसी कार का निर्माण करें जो कि जमीन के साथ-साथ पानी के भीतर भी आसानी से चल सके।

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

जमीन तो जमीन, पानी के भीतर भी चलती है यह कार

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rinspeed sQuba, worlds first underwater car was inspired by James Bond. Rinspeed sQuba is based on a Lotus Elise.
Story first published: Tuesday, April 23, 2013, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X