तेज रफ्तार कारों को भी पछाड़ देगी ये शानदार ट्रैक्‍टर

By Ashwani

स्‍पीड की बात जब भी होती है तो हमारे जेहन में कार या फिर कोई शानदार स्‍पोर्ट बाइक की छवी आती है। लेकिन क्‍या आप कभी स्‍पीड और ट्रैक्‍टर का तालमेल देखें हैं। ट्रैक्‍टर का नाम सुनते ही उसकी धीमी गति हमारे दिमाग में आ जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि ट्रैक्‍टर तेज गति से नहीं भाग सकता।

अब टॉप स्‍पीड पर केवल कारों या फिर बाइकों का ही हक नहीं रह गया है। जी हां, आज हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे ट्रैक्‍टर से रूबरू करायेंगे जिसने दुनिया के टॉप स्‍पीड लिस्‍ट में अपना नाम दर्ज कराया है।

इस ट्रैक्‍टर के बारें में जानिये

इस ट्रैक्‍टर के बारें में जानिये

वाल्‍ट्रा नाम की कंपनी ने इस बेहतरीन ट्रैक्‍टर का निर्माण किया है, ये कंपनी सन 1951 से ट्रैक्‍टरों का निर्माण कर रही है।

रफ्तार जान दंग रह जायेंगे

रफ्तार जान दंग रह जायेंगे

आपको बता दें कि, हाल ही में वाल्‍ट्रा के इस ट्रैक्‍टर ने 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ लगा कर अपना नाम गीनिज बुक में भी दर्ज कराया है।

इस सख्‍श ने दी ट्रैक्‍टर को रफ्तार

इस सख्‍श ने दी ट्रैक्‍टर को रफ्तार

जुहा कानकुनेन नाम के रैली रेसर ने इस ट्रैक्‍टर को टॉप स्‍पीड पर दौड़ाया है। अपने रेस में ये 4 बार विश्‍व चैम्पियन भी रह चुके हैं।

कहां सेट हुआ रिकार्ड

कहां सेट हुआ रिकार्ड

आपको बता दें कि, इस ट्रैक्‍टर को फीनलैंड के वर्फीले इलाके में परीक्षण किया गया। जहां पर इस ट्रैक्‍टर को 135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया।

विशेष टायर का इस्‍तेमाल

विशेष टायर का इस्‍तेमाल

यदि इस ट्रैक्‍टर में विशेष नोकियन टायर का इस्‍तेमाल न किया गया होता तो ये स्‍पीड पाना मुश्किल था।

बेहतरीन थ्रेड ब्‍लॉक

बेहतरीन थ्रेड ब्‍लॉक

तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि, इस टॉयर में बेहतरीन थ्रेड ब्‍लॉक का प्रयोग किया गया है, जो कि सरफेश पर मजबूत पकड़ के साथ ही बेहतरीन स्‍पीड भी प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered about, World's fastest tractor. Here is The Valtra Tractor made its way into the record books by clocking a top speed of 130.165 km/h.
Story first published: Friday, May 22, 2015, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X