किसान ने नंबर प्‍लेट के लिए दिया 17 लाख रुपया

जी हां शौक बड़ी चीज होती है, और यदि फिर शौक नंबरों का हो जिससे न्‍यूमरोलॉजी के टर्म में लोग अपने भाग्‍य और भविष्‍य से भी जोड़तें है तब तो शौक और भी मायने रखती है। आपने अपनी प्‍यारी कार या फिर बाइक और एसयूवी के रजिस्‍ट्रेशन नंबर के लिए कितने रुपये खर्च करतें होंगे ज्‍यादा से ज्‍यादा 2,000 या फिर 5,000 रुपये लेकिन चंड़ीगढ़ के एक किसान ने अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर के लिए हजार-दो हजार नहीं बल्कि पूरे 17 लाख रुपये दिये हैं।

इतनी बड़ी रकम में तो आप एक शानदार लग्‍जरी सिडान या फिर एसयूवी खरीद सकतें है। लेकिन वीआईपी और मनचाहे नंबर पाने के शौक के आगे बड़ी से बड़ी रकम भी छोटी नजर आती है। आइयें हम आपको बतातें है पूरा मामला, चंड़ीगढ़ के मोहाली के रहने वाले जगजीत सिंह चहल जो कि पेशे से किसान और व्‍यवसायी हैं ने अपनी नई लैंड क्रूजर के के रजिस्‍ट्रेशन के लिए कुल 17 लाख रुपये दियें है।

आपको बता दें कि जगजीत सिंह को अंक '1' से बेहद लगाव है और वो इसे अपना लक्‍की नंबर भी मानतें है। उनके एक नंबर के प्रति दिवानगी की हद आप इसी बात से जान सकतें है कि उनके घर का नंबर, फार्म हाउस का नंबर, और मोबाइल का नंबर भी इसी अंक के साथ समाप्‍त होता है। हाल ही में जगजीत ने ब्रांड न्‍यू टोयोटा लैंड क्रूजर खरीदी जिसके लिए उन्‍हें नंबर एक ही रजिस्‍ट्रेशन नंबर में भी चाहिए था।

इसके लिए उन्‍होनें चंड़ीगढ़ के आरटीओ कार्यालय में निलामी के दौरान अपना लक्‍की नंबर प्राप्‍त कर लिया और इसके लिए उन्‍होनें इतनी बड़ी रकत अदा की। इस समय जगजीत की शानदार लैंड क्रूजर एसयूवी पर CH01AN 0001 अंकीत है। इस नंबर में दो बार एक नंबर का प्रयोग किया गया है जिसे जगजीत बेहद ही लक्‍की मानतें है। इतना ही नहीं जगजीत के पास आठ अलग-अलग गाडि़यों का काफिला भी है और अन्‍य सभी वाहनों पर भी 1 नंबर का ही रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट प्रयोग किया गया है। आपको बता दें कि जगजीत की इस एसयूवी लैंड क्रूजर की कीमत भी कुद नहीं है इस एसयूवी की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 98 लाख रुपये हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Punjab based business man cum farmer has shelling out Rs 17 lakh for Registration number of his latest buy, a Rs 98-lakh SUV, Land Cruiser, at the auction held in Chandigarh.
Story first published: Thursday, June 21, 2012, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X