दिल्‍ली में चलेगी बिना ड्राइवर वाली ये मेट्रो, जानिए इसकी कुछ प्रमुख खासियतों के बारे में

By Praveen

दिल्ली में भी बिना ड्राइवर की मेट्रो दौड़ेगी। डीएमआरसी ने ऐसी ट्रेनों का ट्रायल शुरू कर दिया है। कॉरपोरेशन का इरादा बिना ड्राइवर की मेट्रो को तीसरे फेज के रूट पर चलाने का है। दिल्ली मेट्रो की मुकुंदपुर डिपो में बिना ड्राइवर की मेट्रो ट्रेनों की टेस्टिंग जोर-शोर से चल रही है। 6 कोचों वाली ये ट्रेनें सबसे पहले दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण की लाइनों पर चलेंगी। ये लाइन हैं- मजलिस पार्क- शिव विहार और जनकपुरी वेस्ट-बॉटेनिकल गार्डन।

रिमोट कंट्रोल से ऑपरेटिंग

रिमोट कंट्रोल से ऑपरेटिंग

इन ट्रेनों के स्टार्ट, स्टॉप ओर डोर ओपन-क्लोज करने में किसी भी ड्राइवर के मौजूद रहने की जरूरत नहीं है। इमरजेंसी सर्विस समेत हर तरह के आॅपरेशन को रिमोट कंट्रोल से आॅपरेट किया जा सकता है।

महिलाअों के लिए रिजर्व सीट का कलर अलग

महिलाअों के लिए रिजर्व सीट का कलर अलग

महिलाओं और बुजुर्गों के लिए रिजर्व सीटों को डार्क कलर दिया गया है। इंटीरियर को ज्यादा कलरफुल बनाया गया है। सीटों का कलर काफी वाइब्रेंट हैं।

पहले से ज्‍यादा बड़ी स्‍क्रीन

पहले से ज्‍यादा बड़ी स्‍क्रीन

इन ट्रेनों में स्क्रीन भी अब पहले से ज्यादा बड़ी लगाई गई है। ट्रेन के फ्लोर डिजाइन में बदलाव के साथ ही इंसुलेशन को भी बेहतर किया गया है। साथ ही मोड़ पर शोर को कम करने के भी इंतजाम भी किए गए हैं।

ये होंगी कुछ प्रमुख खासियतें

ये होंगी कुछ प्रमुख खासियतें

  • 4 मोटर कार और 2 ट्रेलर कार होंगे।
  • गति में 10 फीसदी की वृद्धि।
  • ऊर्जा की खपत में 20 प्रतिशत की कमी।
  • यात्रियों को ले जाने की अतिरिक्त क्षमता।
  • उपकरणों को सीट के नीचे लगाने से 12 यात्रियों के लिए अतिरिक्त जगह।
  • ये होंगी कुछ प्रमुख खासियतें

    ये होंगी कुछ प्रमुख खासियतें

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
DMRC driverless metro in delhi first look. The new metro tarin will be updated with new features and some special facilities.
Story first published: Friday, April 8, 2016, 16:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X