हीरा व्‍यापारी ने दिया अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा

By Saroj Malhotra

सूरत निवासी एक हीरा व्‍यापारी ने अपने कर्मचारियों को साल का टारगेट पूरा होने पर ईनाम दिया है। और उनके ईनाम के बारे में जानकर शायद आप यही कहेंगे कि वह दुनिया के सबसे बड़े दिल वाले नियोजक में से है। इस व्‍यक्ति ने अपने कर्मचारियों को नयी नवेली कार तोहफे में दी हे।

हीरा व्‍यापारी ने अपने 1200 कर्मचरियों को नई फिएट पूंटो हैचबैक दी है। यह नयी पूंटो इवो इसी साल अगस्‍त में लॉन्‍च हुई है।

गुजरात स्थित सूरत का यह हीरा उद्योग हाल फिलहाल के दिनों में शायद बहुत अच्‍छा नहीं कर रहा, लेकिन इसके बाद भी व्‍यापारी ने अपने कर्मचारियों को उनकी मेहनत के लिए तोहफा दिया है।

diwali dhamaka diamond gift

कर्मचारी भी यह तोहफा पाकर काफी खुश हैं। हालांकि उनमें से कई को अभी गाड़ी चलाना भी नहीं आता।

कंपनी के मालिक का कहना है कि, "हमनें इस कार्यक्रम के बारे में बीते साल ही सोच लिया था। हमनें अपने 1200 कर्मचारियों को टारगेट पूरा होने की खुशी में यह ईनाम दिया हे।"

कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि उसे अपने मालिक की ओर से हीरे का ज्‍वैलरी मिली है। एक अन्‍य कर्मचारी ने कहा कि वह अपने मालिक के हाथ से कार पाकर बेहद खुश है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A diamond merchant from Surat, India has gifted 1200 employees with brand new cars and diamonds for Diwali for employees after they achieved targets.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X