दिल्ली वालों को जून से मिल सकता है Driverless मेट्रो का तोहफा

दिल्ली मेट्रो जून 2017 से ड्राइवरहीन मेट्रो ट्रेनों का परिचय अपने यात्रियों से करवा देगा। इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह खबर पढ़े।

By Deepak Pandey

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) राष्ट्रीय राजधानी में नई चालक-रहित मेट्रो ट्रेनों को पेश करने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक नोएडा और कालकाजी के बीच का हिस्सा मई में पूरा हो जाएगा। दरअसल काम पूरा करने के बाद, निरीक्षण प्रक्रिया एक महीने लगती है। इसलिए जून तक नई लाइनें जनता के लिए खोल दी जा सकती हैं।

दिल्ली वालों को जून से मिल सकता है Driverless मेट्रो का तोहफा

जानकारी के मुताबिक इसी रूट पर जून से ड्राइवरलेस मेट्रो चलाया जा सकता है। मेट्रो के अधिकारियों की मानी जाए ड्राइवरलेस मेट्रो की स्पीड सामान्य मेट्रो की अपेक्षा 10 फीसदी ज्यादा होगी।

नई ट्रेनें औप दो नई लाइन की शुरूआत

नई ट्रेनें औप दो नई लाइन की शुरूआत

देल्ही मेट्रो की योजना के मुताबिक गुलाबी (मुकुंदपुर-शिव विहार) और मेजेन्टा (बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी पश्चिम) पर चलाई जाएंगी और इसमें 96 किलोमीटर की दूरी तय होगी। दिल्ली मेट्रो ने भी 516 कोच (86 गाडियां) का आदेश दिया है।

दिल्ली वालों को जून से मिल सकता है Driverless मेट्रो का तोहफा

ये ट्रेनें केवल इन दो लाइनों पर चलेंगी और अन्य मौजूदा लाइनों के साथ एकीकृत नहीं की जा सकतीं है। इन गाड़ियों में कई अनूठी विशेषताएं हैं, जो इसे मौजूदा ट्रेनों से अलग करती हैं। जबकि नोएडा में बॉटनिकल गार्डन और दिल्ली में कालकाजी मंदिर (13 किलोमीटर) के बीच परीक्षण पिछले साल 27 अक्टूबर को शुरू हुआ था ।

दिल्ली वालों को जून से मिल सकता है Driverless मेट्रो का तोहफा

इसके अलावा ट्रामिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे और जनकपुरी पश्चिम (10 किमी) के बीच ट्रायल चलना 21 दिसंबर को शुरू हुआ था। ट्रैक बिछाने शेष टर्मिनल 1 - आईजीआई हवाई अड्डे और कालकाजी मंदिर के बीच भूमिगत खंड और आने वाले महीनों में भी इस खंड पर परीक्षण शुरू किए जाएंगे।

आप नीचे की इमेज गैलरी में कावासाकी की तीन शानदार मॉडल की तस्वीरों का अवलोकन कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) is all set to introduce the new driverless metro trains in the national capital. The work on the section between Noida and Kalkaji will complete in May.
Story first published: Thursday, April 20, 2017, 14:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X