कॉपी कैट कारों पर एक नजर

By Saroj Malhotra

भारतीय कार डिजाइन अब भी काफी नैतिक होते हैं। जहां तक मौलिकता की बात है, तो इस पर हमारे अंक काफी अच्छे होते हैं। लेकिन, ऐसे मौके भी आए हैं, जहां किसी एक कार को देखकर लोगों को इस बात का अहसास हुआ कि अमुक कार का रूप-रंग और डिजाइन बाजार में उपलब्ध किसी दूसरी कार की तरह है।

हमनें ऐसी कारों की एक लिस्ट तैयार की है, जो किसी दूसरी कार से 'प्रभावित' नजर आती हैं। हालांकि, इनमें से अध‍िकतर कारें चीन में निर्म‍ित हैं, लेकिन हमने इनमें कुछ ऐसी भारतीय कारों को भी शामिल किया है, जो बाजार में पहले से मौजूद अन्य कार निर्माताओं की कारों से बहुत ज्यादा 'प्रभावित' थीं।

कहानी अगले भाग में जारी है। अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

अगली स्लाइड में कहानी जारी है-

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

जीली पांडा बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...मारुति सुजुकी ए-स्टार/सुजुकी अल्टो

चाइना में बनी इस जीली पांडा कार को जब अलग से देखा जाए, तो यह इतनी बुरी नहीं लगती। राउंडेड ग्रिल और हैडलैंप पांडा की ही तरह अच्छे नजर आते हैं। हालांकि, जब इस कार को ए-स्टार की तस्वीर के साथ रखकर तुलनात्मक दृष्ट‍ि से देखा जाता है और आपको इनमें काफी समानतायें नजर आती हैं। समान अनुपात, खासतौर पर आगे से दोनों कारों में 75 फीसदी तक एक जैसा अहसास होता है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

डोंगफेंग ईक्यू 2050 बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...हमर एच1

अगर रिवर्स इंजीनियरिंग की बात की जाए, तो डोंगफेंग ईक्यू2050 पूरी तरह से अमेरिकी हमर से प्रभावित नजर आती है। डोंगफेंग का रूप रंग पूरी तरह से हमर की तरह ही नजर आता है। अगर कोई फर्क है भी तो हैडलाइड और ग्रिल में। और आपको यह देखकर हैरानी होती है कि आख‍िर इस छोटे से बदलाव के बारे में परवाह भी कौन करता है। सच तो यह है कि सेना को कॉस्मेटिक्स के बारे में परवाह भी नहीं होती। लेकिन, अगर चीनी हमर या चमर में थोड़ी सी मौलिकता होती डोंगफेंग को थोड़ी विश्वसनीयता जरूर प्रदान करती।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

द ग्रेट वॉल फ्लोरिड बनाम...

Picture credit: Wiki Commons

Navigator84

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...टोयोटा ईस्ट (Toyota Ist)

नाम भले ही मजाकिया हो, लेकिन नकल ऐसी बिलकुल नहीं है। ग्रेट वॉल फ्लोरिड को टोयोटा ईस्ट की बेशर्म नकल कहा जाए, तो अतिश्योक्त‍ि नहीं होगी। इस कार को देखते ही आप इस बात को लेकर भी हैरान हो सकते हैं कि आख‍िर ग्रेट वॉल की डिजाइन टीम को किस बात का मेहनताना दिया गया। जब कार को पीछे से देखा जाए तो तीन चौथाई रूप टोयोटा की कार जैसा ही नजर आता है। यहां तक कि फ्लोरिड आगे से भी मौलिक नहीं है। यह भी पूरी तरह से टोयोटा यारिज से उठाया गया लगता है। यह कार देखने में कॉपी पेस्ट लगती है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

टेम्पो ट्रेक्स जूडो बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...मर्सडीज बेंज जी-वैगन

हालांकि डिजाइन को पसंद करने वाले लोगों की अपनी अलग ही जमात होती है, जूडो काफी हद तक जी-वैगन से प्रभावित नजर आती है। झुके हुए हैंडलैंप एरिया, भड़कीले पहिये मेहराब, बड़ा ग्रीनहाउस और दोनों कारों का अनुपात। कुल मिलाकर ये ट्रेक्स जूडो मर्सडीज के काफी नजदीक नजर आती है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

लिफान 320 बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...मिनी कूपर

लिफान 320 एक और उदाहरण है कि किस तरह चीनी कार निर्माता कंपनियां डिजाइन के नैतिक मूल्यों की अवहेलना करती हैं। लिफान एक हैचबैक बनाने का प्रयास है, जो देखने में मिनी कूपर जैसी नजर आए। कहने की जरूरत नहीं कि लिफान मौलिकता के पैमाने पर बुरी तरह असफल होती दिखायी पड़ती है। दो-टोन पेंट और मिनी से प्रभावित क्रोम से संवरी ग्रिल, जो हास्यास्पद अध‍िक नजर आती है। टेल लैंप और लाइसेंस प्लेट पर क्रोम की चमक इस बात की पुष्ट‍ि करती है कि पीछे से भी लिफान ने मिनी कूपर की नकल करने की पूरी-पूरी कोश‍िश की है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

अर्रिनेरा ऑटोमोटिव हूसाराया बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...लेम्‍बोर्गिनी रेवेटंन

नकल का व्यापार केवल चीन तक ही सिमटा हो, ऐसा नहीं है। पोलिश कंपनी अर्रिनेरा ऑटोमोटिव हूसाराया का निर्माण करती है, जो लेम्‍बोर्गिनी रेवेटंन की नकल नजर आती है। हूसाराया का निर्माण पूरी तरह से लेम्‍बोर्गिनी रेवेटंन की तर्ज पर किया गया लगता है। हालांकि यह सब देखकर हैरानी होती है कि लेम्‍बोर्गिनी ने इस कार के निर्माण की इजाजत कैसे दे दी। क्यों हूसाराया पोलैण्ड की पहली सुपर कार थी, कंपनी को इसे अपना मौलिक रूप रंग देने में अध‍िक निवेश तो करना ही चाहिए था।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

शुआनघुअन सीईओ बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...बीएमडब्ल्यू एक्स5

चीन की शुआनघुअन कंपनी ने जर्मनी की विश्व विख्यात कंपनी के कार डिजाइन को भी नहीं बख्शा। शुआनघुअन सीईओ ने बीएमडब्ल्यू एक्स5 से काफी कुछ लिया है। खासतौर पर साइड और पीछे से देखने पर कार बीएमडब्लयू एक्स5 ही नजर आती है। यह चौंकाने वाला है कि किस तरह साइड से, पिलर और टेल लैंप डिजाइन की नकल की गयी है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

हँतै बोलिगर बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...पोर्शे कैयेने

एक बार फिर जर्मन‍ डिजाइन की नकल। इस बार पोर्शे को हँतै के हाथों परेशान होना पड़ा। हँतै ने बेंटेली एक्स 9एफ के कांसेप्ट स्टाइल बड़े क्रोम ग्रिल को कैयेने के साइड और रियर से मिलाने की नाकाम कोश‍िश की है। ये प्रयास पूरी तरह से बेमेल साबित होता दिखायी देता है। बोलिगर ने एयरडैम एलईडी, और लगभग एक जैसे ए, बी और सी पिलर, काल्पनिक रियर जो कैयेने से प्रभावित नजर आता है, सब कुछ साझा किया है। भानुमती का यह कुनबा पूरी तरह से असफल नजर आता है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

बीएडब्लू बी90 बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...रैंज रोवर

चीनी कार निर्माता बीएडब्ल्यू ने रैंज रोवर जैसी दिग्गज कार कंपनी को भी नहीं बख्शा। यहां भी मौलिक कार रैंज रोवर और बी90 के डिजाइन में काफी ज्यादा समानतायें हैं। कोणीय रूप को हूबहू उठा लिया गया लगता है। देखने पर बी90 में कुछ भी अपना नजर नहीं आता। शायद एक चीज जिस पर कार के डिजाइन 'फख्र' कर सकें वो इसके हैडलैंप हैं।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

जीली जीई बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...रोल्स रॉयस फैंटम

जीली जीई ने तो सच में 'कमाल' ही कर दिया। इसने उस कार को नकल कर लिया, जिसको सड़क पर चलते देख कोई भी बिना आह! भरे नहीं रह सकता। जीली को देखकर न केवल आप बल्कि रोल्स रॉयल्स डिजाइन टीम भी काफी निराश होगी। यह कार रॉयस के बॉडी पैनल, कार की ऊंचाई, लंबाई और चौड़ाई और कुछ ज्यादा ही बड़े नकली ग्रिल आदि से बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आती है। यह ग्रिल किसी ट्रक में भी फिट हो जाती। यहां तक कि जीई में लगा हुड भी उधार लिया गया है और यह देखकर काफी दुख होता है।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

मस्‍टेंग एफ16 बनाम...

Picture credit: http://www.yemaauto.cn

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...ऑडी ए4 अवांट

एक बार फिर चीनी 'कमाल'। ऑडी की नकल कर मचाया धमाल। चीन की मस्‍टेंग एफ16 का नाम सुनकर आपको किसी फाइटर प्‍लेन की याद आ सकती है, लेकिन इसका डिजाइन ऑडी से चुराया गया लगता है। और इस बार तो ऑडी की खूबियों को पूरी तरह कॉपी कर लिया गया है। हालांकि इस बार अन्‍य निर्माताओं की तरह डिजाइन तत्‍वों को समायोजित किये बिना यह काम किया गया। इस नकल को सिर्फ इसलिए झेला जा सकता है क्‍योंकि उन्‍होंने बहुत अधिक बदलाव नहीं किये हैं और मौलिक डिजाइन की महत्‍ता को हम बरसों से देखते और जानते आ रहे हैं।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

टाटा सफारी बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...97 लैंड रोवर डिस्‍कवरी

जब आप तस्‍वीरों को बहुत ध्‍यान से देखते हैं तो आप यह सोचने लगते हैं कि क्‍या इसमें बहुत ज्‍यादा समानतायें नहीं है। टाटा सफारी का प्रोफाइल देखने के बाद आपको अंदाजा होता है कि यह डिस्‍कवरी से बहुत ज्‍यादा प्रभावित है। खासकर जब आप इस गाड़ी को साइड से देखते हैं, तो समानतायें साफ नजर आती हैं। इसके साथ ही सफारी का ग्रीन हाउस या विंडो एरिया डिस्‍कवरी से काफी मिलता-जुलता नजर आता है। संभव है कि उस समय भी टाटा की नजर जेएलआर पर हो?

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

बीवाईडी एफ8 बनाम...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...मर्सडीज बेंज सीएलके

चीनी कार निर्माता कंपनी बीवाईडी ने मर्सडीज को भी नहीं छोड़ा। कंपनी की एफ8 मॉडल को आगे और साइड से देखने पर पूरी तरह से मौलिक मर्सडीज सीएलके की नकल नजर आती है। हैडलैंप के पास मर्सडीज के अनूखे फ्यूज की नकल भी काफी सस्‍ते ढंग से की गयी है। वहीं रियर मौलिक कार की घटिया नकल से ज्‍यादा और कुछ नहीं। बीवाईडी की तमाम कोशिशें नाकाम साबित होती नजर आयी हैं।

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

शुआनघुअन नोबल बनाम...

Picture credit: Wiki Commons

Overlaet

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

...स्‍मार्ट फॉरटू

शुआनघुअन की नोबल नकल की गयी कारों की लिस्‍ट अगला नाम है। यह कार स्‍मार्ट फॉरटू से कुछ ज्‍यादा ही 'प्रभावित' नजर आती है। नोबल ने लगभग पूरा डिजाइन ही नकल कर लिया है। इन दोनों कारों में एक बड़ा अंतर, फॉरटू का बहुत अधिक पसंद किया गया स्‍टील मोनोकोक्‍यू है, जो नोबल में नहीं है। और अधिक ध्‍यान आकर्षित करने के लिए इंजीनियरों को अधिक मेहनत करने की जरूरत थी, लेकिन शायद डिजाइनर काफी थक चुके थे...

कॉपी कैट कारों पर एक नजर

और अंत में

तो, अपने इस सफर में हमने आपको चीन, भारत और यहां तक कि पोलैंड में बनी 'नकल' कारों के बारे में बताया। ऐसा तब होता है जब डिजाइनर अपना दिमाग लगाना बंद कर देते हैं या फिर समस्‍या के मूल में कोई अन्‍य कारण है।

चीन में तो कॉपी राइट का सवाल उठता है तो सरकार अपनी कार कंपनियों का ही साथ देती है। और देश में यह नियम है कि अपनी कार बेचने के लिए विदेशी कार निर्माताओं को स्‍थानीय कार निर्माताओं के साथ समझौता करना होगा।

इस स्‍टोरी के बारे में अपने विचार हमें जरूर बतायें। या हमें ऐसी कारों के बारे में बतायें जो आपके हिसाब से इस लिस्‍ट का हिस्‍सा हो सकती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Our car rip off story focuses on a list of copycat cars that rip off other cars.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X