इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

By Praveen

क्या आपने कभी इस बात की कल्पना भी की होगी कि महज 74 रुपये के पेट्रोल में आप दिल्ली से मुंबई (1,429 ​किलोमीटर)तक रोड के जरिए पहुंच सकें? या फिर कभी दिल्ली से बेंगलुरू (2,121 किलोमीटर) की दूरी महज 108 रुपये में पूरी हो सके! ये आंकड़े देखकर आपकी हंसी छूट सकती है लेकिन हम आपको बता दें कि ये हकीकत है। TIPS : बस इतना सा करना है बेस्‍ट माइलेज पाने के लिए

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

कनाडा के क्यूबेक शहर की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अनहोनी को होनी में तब्दील कर दिखाया है। उन्होंने एक प्रोटोटाइप कार 'सीटी 2.0' बनाई है जिसका माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर!

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

उन्होंने यह माइलेज फीगर डेट्रायट शहर में हो रही इको मैराथन अमेरिकाज के 10वें चरण के बाद खोज निकाली है। इस दौरान उन्होंने कुल 123 टीमों को पछाड़ दिया! ये लोग कुल सात देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

इस कार के प्रोटोटाइप को बनाने वाली टीम ने कार को वजन में काफी हल्का और एयरोडायनमिक्स का भरूपर उपयोग किया है। इसके चलते ही यह कार असंभव सा माइलेज दे पाने में कामयाब रही है। इसमें 2 हॉर्सपॉवर का इंजन लगाया गया है।

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

1099 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज फीगर 32 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर दर्ज हुआ।

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

हालांकि, मैराथन में सीटी 2.0 कार का माइलेज बीते रिकॉर्ड की तुलना में फिर भी कम ही रहा है। 2013 में हुई मैराथन में टोरंटो से आई एक टीम की कार ने 1354 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देकर दिखाया था!

CT 2.0 : इस कार का माइलेज है 1099 किलोमीटर प्रति लीटर! चौंकिए मत, यह सच है

लेकिन फिर भी 1099 भी कुछ बुरा नहीं है। क्या मानना है आपका? कैसी लगी आपको यह कार, हमें बता सकते हैं हमारे फेसबुक पेज पर।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
This car CT 2.0 built by college students gets 2,585 miles per gallon. The Laval team took home the big prize at this year's Shell Eco-marathon Americas, a competition in which university students design a prototype car using various fuels, from gasoline to hydrogen fuel cells, in an attempt to maximize efficiency.
Story first published: Thursday, April 28, 2016, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X